Newspapers सबको पढना अच्छा लगता है. चाय की चुस्कियों के साथ अखबार (Newspaper) पढनें का आनंद ही कुछ अलग होता है. आपने अपने दादा-नाना को ऐसे करते जरूर देखा होगा. हम कुछ ही मिनटों में दुनिया भर घूम लेते है. और कोने-कोने से रूबरू हो जाते है.
लेकिन, आजकल समय का अभाव होने के कारण हम Newspaper बहुत ही कम पढते है. अगर पढते है तो भी एक सरसरी नजर सिर्फ News Headlines (मुख्य खबर) पर डालते है. इसलिए इस समस्या को देखते हुए मुख्य समाचारपत्रों (Newspapers) ने अपने ऑनलाइन संस्करण निकालने शुरू किए है. न्यूजपेपर्स के ऑनलाइन संस्करण को E-paper कहा जाता है.
लगभग, सभी न्यूजपेपर्स के ऑनलाइन संस्करण Publish (प्रकाशित) होते है. इन E-papers को आप जब चाहें, जहाँ चाहे अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन पढ सकते है.
आप अंग्रेजी अखबार Times of India, Hindustan Times से लेकर हिन्दी न्यूजपेपर्स दैनिक भास्कर, राजस्थान पत्रिका, दैनिक जागरण, नव भारत टाइम्स, पंजाब केसरी आदि न्यूजपेपर्स को ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन में पढ सकते है.
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि ऑनलाइन न्यूज कैसे पढ़ते है? कैसे आप भी दुनिया भर की खबरों को अपने मोबाइल फोन पर ही पढ सकते है? आप ई-पेपर्स को अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन कैसे पढ सकते है?
मोबाइल फोन पर अखबार पढ़ने का तरीका
नीचे हमने Step-by-Step तरीके से बताया है कि ऑनलाईन अखबार कैसे पढे? ये तरीका सिर्फ मोबाइल फोन के लिए ही नही है? अगर आपके पास लैपटॉप, टैबलेट पीसी या फिर डेस्कटॉप पीसी है. तो भी ये तरीका इन डिवाइसों पर 100% काम करेगा. आप अपने कम्प्युटर पर भी ऑनलाइन न्यूज पढ सकते है.
Step: #1
सबसे पहले अपने Mobile Phone में अपने मन पसंद Search Engine को Open करिएं. जैसे, Google, या आप Bing को भी Open कर सकते है. हमने यहाँ गूगल का Use किया है. आप भी इसे ही इस्तेमाल कर सकते है.
Step: #2
अब आपको Google की Address Bar में “Epaper” शब्द को लिखना है. और Search पर Tap करना है.
Step: 3
E-paper Search करने पर Google इस Search Term से संबंधित परिणाम दिखाएगा. यहाँ आपको Newspapers के Online संस्करणों को उनकी Websites के साथ दिखाया जाएगा.
Step: #4
अब आपके सामने बहुत सारे E-papers मौजुद है. आप जिस भी Newspaper को Online पढना चाहते है. उसके ऊपर Tap कीजिए. जैसे ही आप Tap करेंगे तो उस Newspaper का Online संस्करण आपके Mobile Phone में खुल जाएगा.
Step: #5
यदि आपका मन पसंद Newspaper इस Search Result में नही है. तो आप नीचे जाकर “Next page” पर जा सकते है. हो सकता है, आपका Favourite Newspaper इस Page पर हो. अगर आपको यहाँ आपका Favourite Newspaper मिल जाए तो आप उसे Online पढ सकते है.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में हमने आपको ऑनलाईन अखबार पढ़ने के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना है कि मोबाइल फोन पर ऑनलाईन न्यूजपेपर्स पढने का तरीका क्या है? हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा. और आप भी ऑनलाइन अखबार पढ़ना सीख जाएंगे.
#BeDigital
Wow superb
Yeh bahut hi badhiya tarika hai mobile phone me newspaper padhne ka, dhanyavad share karne ke liye.
Keep it up 😉
Good