Flipkart se paise kaise kamaye 2023- आजकल ऑनलाइन शॉपिंग करना लोगो तो बहुत ही पसंद आ रहा है। बड़े शहरों में ही नही यहां तक कि छोटे शहर और गांवों में भी ऑनलाइन शॉपिंग का चलन लगातार बड़ रहा है। आज हम ऐसे ही एक मोबाइल ऐप की बात करने वाले है, जो भारत में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए जाना जाता है। हम बात कर रहे फ्लिपकार्ट की। आप अब तक केवल ये जानते होगे की फ्लिपकार्ट से हम केवल ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। हम फ्लिपकार्ट से पैसा भी कमा सकते है। जी हा , हम फ्लिपकार्ट पे कुछ तरीके है, जिससे पैसा भी कमाया जा सकता है। आज हम उन्हीं तरीकों के बारे में इस आर्टिकल में जानने वाले है। अगर आप फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़े।
Flipkart क्या है
- फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है जिसके माध्यम से आप जो चीजें ऑफलाइन दुकानों पर जाकर खरीदते हैं वही वही आइटम आप ऑनलाइन अपने घर बैठे फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं | ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप घर बैठे अच्छी से अच्छी क्वालिटी का सामान आराम से मंगा सकते हैं |
- फ्लिपकार्ट पर आपको लोकल से लेकर ब्रांडेड तक सारी आइटम मिल जाएंगे | यहां बच्चों के सामान से लेकर बड़ों के सामान तक, आपको किसी चीज की कमी नहीं दिखेगी | यहां आपको इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम से लेकर फैशन आइटम तक सारी चीजें आराम से मिल जाएंगे | यहां पर आप पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके से कर सकते है क्योंकि यहां आपको cash on delivery का भी ऑप्शन मिलता है।
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए 2023- 5 आसान तरीके
दोस्तों अब मैं 2023 में फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के 5 आसान तरीके आपको बताने वाला हूं इन तरीकों से आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकते हैं | अगर आप इन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे तो आपको ज्यादा नॉलेज और स्किल्स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी | अगर आप एक स्टूडेंट, हाउसवाइफ या फिर जॉब पर्सन है तो आप सभी इन तरीकों पर काम कर सकते हैं और आसानी से फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनी से घर पर बैठे बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अच्छा पैसा कमा सकते हैं |अब दोस्तों यह 5 तरीके कौन से हैं, कैसे आप इनका इस्तेमाल करेंगे, कैसे आप इनसे पैसा कमाएंगे, इस आर्टिकल में मैं आपको A to Z सारी जानकारी देने वाला हूं | तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना | तो चलिए जानते हैं कि फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए 2023
#1 Flipkart Seller
फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन कमाई करने का जो सबसे पहला और बेस्ट तरीका है वह है Flipkart Seller |जब आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर गए होंगे तो आपने वहां पर देखा हुआ कि फ्लिपकार्ट के ऊपर लाखों प्रोडक्ट हैं जिनको बेचकर फ्लिपकार्ट रेवेन्यू जनरेट करता है |अगर आपने कभी फ्लिपकार्ट से कोई आर्डर किया है या आपने कभी कोई सामान मंगवाया है तो आपने कभी उससे पहले सोचा है कि जो प्रोडक्ट आप फ्लिपकार्ट से मंगवा रहे हैं क्या प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट का है? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है दोस्तों, जो भी प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर रहे हैं वह प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट का नहीं है, वह प्रोडक्ट किसी सेलर का होता है और वह सेलर फ्लिपकार्ट के जरिए आपके पास उसका प्रोडक्ट पहुंचा रहा है और फ्लिपकार्ट के जरिए अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच रहा है और पैसा कमा रहा है | यही तरीका आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं |अगर आपके पास प्रोडक्ट है यह नहीं है तो भी आप फ्लिपकार्ट सेलर बन सकते हैं और फ्लिपकार्ट के सैलर बन कर फ्लिपकार्ट की मदद से प्रोडक्ट भेज कर आसानी से फ्लिपकार्ट से पैसा कमा सकते हैं |
-#2 Flipkart Affiliate Marketing
फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन कमाई करने का जो दूसरा सबसे बेस्ट तरीका है वह है Flipkart Affiliate Marketing |दोस्तों जितने भी प्रोडक्ट आपने फ्लिपकार्ट पर देखे होंगे उनको आप ऑनलाइन शेयर करके आप उनकी मदद से अपना कमीशन यानी पैसा कमा सकते हैं |Flipkart Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको Flipkart Affiliate Program को ज्वाइन करना पड़ेगा | अब आप इस प्रोग्राम को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं उसके लिए आपको अपना फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा | फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बनाने के बाद आपको फ्लिपकार्ट के ऊपर जितने भी प्रोडक्ट है उनको शेयर करने का एक्सेस मिल जाएगा मतलब आपको शेयर करने का लिंक मिल जाएगा | फिर आप उस प्रोडक्ट को ऑनलाइन शेयर कर सकते हैं और आसानी से पैसा कमा सकते हैं |आप उन प्रोडक्ट्स को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकते हैं और आसानी से फ्लिपकार्ट से पैसा कमा सकते हैं |
#3 डाटा एंट्री
तीसरे तरीके में फ्लिपकार्ट पर डाटा एंट्री की जॉब करके आसानी से घर बैठे पैसा कमा सकते हैं |फ्लिपकार्ट के बैक एंड मैं बहुत सारा स्टाफ भी बैठा होता है जो काम करता है और अलग-अलग डिपार्टमेंट संभालते हैं | उन्हीं में से एक डिपार्टमेंट है डाटा एंट्री का |यह कोई टास्क या फिर कोई फ्रीलांसर नहीं है बल्कि यह एक प्रॉपर जॉब है जिसका आप को सैलरी मिलेगा | इसकी एवरेज सैलेरी 20000 से लेकर 25000 तक होती है |उसके लिए आपको Indeed Jobs पर जाना पड़ेगा और वहां पर आपको एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाना है | अपना अकाउंट बनाने के बाद आपको डाटा एंट्री का जॉब सर्च करना है और फ्लिपकार्ट का सेक्शन खोलना है | आखिर में आपको वहां पर अप्लाई करना है और रिप्लाई का इंतजार करना है |आपका पेमेंट आपको सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होगा और आपको किसी वॉलेट की जरूरत नहीं पड़ेगी |
#4 Refer and Earn
चौथी तरीके में आप Refer and Earn का इस्तेमाल कर कर फ्लिपकार्ट पर पैसे कमा सकते हैं |उसके लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट ऐप पर जाना है |वहां पर आपको Refer and Earn पर क्लिक करना है और अपने दोस्तों को शेयर करना है | अब आप जिसको भी इनवाइट करते हैं उसको कहिए कि भेजे हुए लिंक पर क्लिक कर फ्लिपकार्ट को डाउनलोड करें | जैसे ही डाउनलोड कंप्लीट होगा वहां पर उन्हें अपना अकाउंट बनाएं | आखिर में वह एक कोई सा भी प्रोडक्ट खरीदें और और अपना आर्डर प्लेस करें | इसके बाद जब आप अपना अकाउंट खोलेंगे तो वहां पर आपके पैसे आ चुके होंगे |यह पैसे आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग कर कर इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री में कोई भी प्रोडक्ट ऑर्डर कर सकते हैं |
#5 Supercoins
पांचवी और आखिरी तरीके में आप Supercoins का इस्तेमाल कर फ्लिपकार्ट से घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं |जब आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते हैं तो वहां पर आपको ₹100 पर दो supercoins मिलते हैं और ₹1000 पर 20 supercoins तक मिल जाते हैं | अगर आप फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबरशिप पर हैं, तो आपको डबल कॉइन तक मिल जाते हैं, मतलब ₹100 पर चार supercoins तक मिल जाते हैं और ₹1000 पर 40 supercoins तक मिल जाते हैं |इन supercoins को आप यूज कर फ्री में सामान खरीद सकते है | इन supercoins का इस्तेमाल कर कर आप फ्री में फ्लिपकार्ट या और दूसरी वेबसाइट का गिफ्ट वाउचर भी खरीद सकते हैं और फ्री में शॉपिंग कर सकते हैं |
आपने क्या सीखा
मुझे आशा है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको पता चल गया होगा की फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए 2023 | इस आर्टिकल को शेयर करना ना भूले | अगर आपका इस से जुड़ा कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट करके पूछ सकते है। इसी तरीके के और आर्टिकल आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते है।