सोशल मीडिया साइट या कहें प्रोफेशन्लस का सोशल मीडिया LinkedIN ने Schedule Post Feature लॉन्च करके यूजर्स का दिल जीत लिया है. अन्य सोशल मीडिया एप्स फेसबुक, ट्वीटर सालों से इस फीचर को अपने यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रहे थे मगर, लिंक्डइन इस फीचर को अब लेकर आया है. अब एंड्रॉइड यूजर्स नेटिवली लिंक्डइन एप और वेब पोर्टल के माध्यम से ही पोस्ट शेड्यूल कर पाएंगे माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रायोजित इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर पिछले कई महिनों से इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा था. जिसे आखिरकार आम यूजर्स के लिए मुहैया करा दिया गया है.
आपको बता दें थर्ड पार्टी टूल जैसे Hootsuite, Buffer आदि के जरिए लिंक्डइन पर पहले भी पोस्ट शेड्यूल की जा सकती थी. लेकिन, हर कोई प्राइवेसी के कारण इस सुविधा का इस्तेमाल करने से कतराता था. अब नेटिवली उपलब्धता के बाद इस फीचर से सभी लिंक्डइन यूजर्स फायदे में रहेंगे.
LinkedIN पर ऐसे करे पोस्ट शेड्यूल – How to Schedule Post in Linked IN Hindi?
LinkedIN पर पोस्ट शेड्यूल करने के लिए आपको अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की भांति पहले अपनी पोस्ट तैयार कर लेनी है.
पोस्ट तैयार करने के बाद आपको पोस्ट पब्लिश करने से पहले “Clock” (नया जोड़ा गया) आइकन पर क्लिक करना है. क्लॉक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने शेड्यूल पोस्ट बॉक्स ओपन होगा. यहां से आप तारीख और समय चुने.
तारिख और समय चुनने के बाद आप शेड्यूल पोस्ट पर क्लिक करके पोस्ट सेव कर देनी है. और इस तरह आपकी पोस्ट शेड्यूल हो जाएगी. आपको किसी भी थर्ड पार्टी टूल का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत नही है.