जब बात आती है कोई डॉक्युमेंट बनाने की तो पहला ख्याल माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित पावरफुल वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम एम एस वर्ड के बारे में ही आता है.
इस प्रोग्राम का नाम आना लाजमी भी है. और यह सम्मान इस प्रोग्राम को मिलना भी चाहिए. क्योंकि, वर्ड प्रोसेसिंग का स्त्तर इस प्रोग्राम के कारण बहुत ऊपर चला गया है. इसलिए, मेरी नजर में यह प्रोग्राम वर्ड प्रोसेसिंग की दुनिया का राजा है.
खैर, मैं आपको इस प्रोग्राम के गुण नही बल्कि एम एस वर्ड का उपयोग किन-किन कामों के लिए होता है. इस बारे में जानकारी बताने के लिए यह लेख तैयार किया है.
तो चलिए देर किस बात की जानते हैं एम एस वर्ड का उपयोग किन कामों के लिए किया जाता है?
एम एस वर्ड का उपयोग – Uses of MS Word in Hindi
MS Word का उपयोग वर्ड प्रोसेसिंग के लिए किया जाता हैं. जिसके द्वारा आप साधारण टेक्स्ट डॉक्युमेंट से लेकर बिजनेस लेटर्स, रिपोर्ट, वर्क प्रोफाइल, रेज्यूम, ब्रोशर आदि बड़ी ही आसानी से पेशेवर तरीके से तैयार कर सकते हैं.
इन कामों को आसान शब्दों में समझाने के लिए मैं इन्हे दों वर्गों में बांट रहा हूँ.
- निजी उपयोग – Personal Uses
- बिजनेस उपयोग – Business Uses
#1 एम एस वर्ड का पर्सनल उपयोग – Personal Uses of MS Word in Hindi
एम एस वर्ड का उपयोग घरेलू कामों तथा कुछ निजी कामों को निपटाने के लिए भी खूब होता है. आप शादी का निमंत्रण पत्र से लेकर ऑफिस लीव भी इस सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी से तैयार कर सकते हैं.
नीचे मैं आपको उन कार्यों के नाम गिना रहा हूँ जिन्हे आप इस वर्ड प्रोसेसर की मदद से निपटा सकते हैं.
- Resume
- Letters
- Invitations
- Cards
- Festival Wishes
- Home Works
- Report Writings
- Essays Writings
ये कुछ महत्वपूर्ण कार्य हैं जो एक पर्सनल यूजर इस प्रोग्राम की मदद से आमतौर पर करता हैं. इनके अलावा भी इस सूची में विभिन्न नाम और शामिल हो सकते हैं.
#2 एम एस वर्ड का बिजनेस के लिए उपयोग – Business Uses of MS Word in Hindi
निजी उपयोग के बाद सबसे ज्यादा उपयोग एम एस वर्ड का इस्तेमाल बिजनेस कार्यों के लिए ही होता है. ऑफिस कार्यों को आसानी से पेशेवर तरीके से निपटाने के लिए वर्ड प्रोसेसर की बहुत जरूरत रहती है. जिसे एम एस वर्ड पूरा कर देता है.
आइए, जानते हैं कुछ ऐसे कार्य जिन्हे ऑफिस तथा कार्य-स्थलों पर इस सॉफ्टवेयर की मदद से पूरा किया जाता है.
- Letter Writing
- Report
- Bills
- Proposal
- Newsletter
- Brochure
- Catalog
- Poster
- Banner
- Flyer
- Postcard
- Sign
- Resume Writing & Editing
- Business Card
- Invoice
- Packaging Details
- Mailing Labels
- eBooks Writing
- Ads Copy Writing
- Press Releases
उपर वर्णित कार्यों के अलावा यह आपकी कल्पना शक्ति पर निर्भर करता हैं कि आप इस प्रोफेशनल वर्ड प्रोसेसर प्रोग्राम का उपयोग किस काम के लिए कर सकते हैं.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में मैंने आपको एम वर्ड का उपयोग के बारे में जानकारी दी हैं. आपने जाना कि एम एस वर्ड का उपयोग किन-किन कार्यों को पूरा करने के लिए किया जाता है.
आपने जाना कि इस प्रोग्राम का उपयोग पर्सनल कार्य तथा बिजनेस कार्यों को पूरा करने के लिए होता है.
मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होता और आपको पसंद आएगा.
#BeDigital
Sir ms word के personal uses or business uses की जो list बताईये है मुझे voh चीज़ नही आती है क्या आप वोह सब sikhyege