WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Paytm Password Reset कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में?

Paytm का Password Reset करना थोडा-सा मुश्किल कार्य है. आप सिर्फ Forgot Password पर टैप करके Paytm Wallet का Password Reset नही कर सकते है Paytm अपने Users की सुरक्षा को ज्यादा महत्व देता है. इसलिए Paytm ने Password Reset Process को थोडा-सा अलग बनाया है. जिसे हर Users Follow नही कर सकता है.

Paytm Password Reset Kaise Kare in Hindi
पेटीएम पासवर्ड बदलना

इसलिए हमने आपके लिए इस Tutorial को बनाया है. इसमे हम आपको Paytm Password Reset करने की पूरी जानकारी देंगे. आप पेटीएम के भूले हुए (Paytm Forgot Password) पासवर्ड को बदल पाएंगे. इस ट्युटिरियल के माध्यम से एक New User भी अपना New Paytm Password बना सके.

Paytm Password Reset करने का तरीका

Step #1

सबसे पहले आपके फोन में Installed Paytm App को Launch कीजिए. यदि आपने Paytm App को Delete कर दिया है, तो Paytm Wallet App को Download कीजिए. और फिर उसे Launch कीजिए. फिर Profile Icon पर टैप कीजिए. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे:

Paytm Homepage Screen
प्रोफाईल आइकन

Step #2

अब आपके सामने Paytm Login Page Open होगा. यहाँ से आप Forgot Password पर टैप कीजिए. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे:

Paytm Log in Form
फोरगोट पसवर्ड विकल्प

Step #3

अब आपके सामने एक Page Open होगा. जिसमे कुछ Security Instructions लिखे होंगे और Password Reset करने का Paytm Helpline Number मिलेगा. आप इस नम्बर पर अपने Paytm Registered Moble Number से कॉल कीजिए.

Paytm Helpline Number
पेटीएम टोलफ्री नंबर

Step #4

जब आप इस नम्बर पर कॉल करेंगे तो आपको Password Reset करने की एक Password Reset Link आपके Registered Mobile Number पर SMS द्वारा आऐगी. आप Message Inbox में जाकर इस Message को Open कीजिए और इस लिंक पर टैप कीजिए. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे:

Paytm Password Reset Link
एसएमएस द्वारा प्राप्त पासवर्ड रिसेट लिंक

Step #5

जब आप Password Reset Link पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक और पेज खुलेगा. जिसमे कुछ Securtiy Tips लिखे होंगे. और इसमे नीचे दो बटन और होंगे. यहाँ से आपको Create New Paytm Password पर क्लिक करना है. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे:

Paytm Security Tips in Hindi
सुरक्षा टिप्स और न्यु पासवर्ड लिंक

Step #6

अब आपके सामने New Password Reset करने का फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको अपना नया पेटीएम पासवर्ड लिखना है.

Paytm New Password Reset Form
न्यु पासवर्ड बनाने का विकल्प
  • Enter New Paytm Password: यहाँ आपको अपने Paytm Account के लिए एक नया पासवर्ड लिखना है. ध्यान रखे पासवर्ड हमेशा मजबूत बनाए. और Password हमेशा Alphabets, Numbers और Special Characters को मिलाकर बनाए. आप मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बनाने की Tips के लिए इस Tutorial को पढ सकते है. एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड कैसे बनाए?
  • Re-enter New Paytm Password: यहाँ आपने जो पासवर्ड ऊपर लिखा है. उसे ही हू-ब-हू लिखना है. इसमे कोई फेरबदल नही करना है.
  • Save: अब आप Save पर टैप करके अपने नये पासवर्ड को Save कीजिए. और ये लो आपने Successfully अपना Paytm Password Reset कर लिया है.

Step #7

अब आप वापस अपने Paytm App को Launch कीजिए. और प्रोफाईल में जाकर नये पासवर्ड से Login कर लिजिए.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि Paytm Wallet का Password Reset कैसे करते है? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा? अगर आपको Paytm Password Reset करने में कोई भी परेशानी आए तो आप हमे Comment में जरूर बताएं.

#BeDigital

5 thoughts on “Paytm Password Reset कैसे करें पूरी जानकारी हिंदी में?”

    • विवेकानंद जी, आप दूसरे नम्बर से कोशिश कीजिए. या फिर आप पेटीएम से ईमेल के द्वारा संपर्क कीजिए.

      Reply
  1. सर,
    आपने बिल्कुल सही पोस्ट किया है।
    इसके बारे में मुझे पहले से ही जानकारी है।

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel