paytm bank kya hai paytm payment bank kya hai पेटीएम पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी paytm payment bank branch paytm payment bank in hindi पेटीएम बैंक कहां पर है paytm bank limit per month paytm payment bank me kitna paisa rakh sakte hai Paytm ने अपना Payment Bank Launch कर दिया है. Paytm Payments Bank अब सभी के लिए उपलब्ध हो गया है. अब प्रत्येक Paytm Wallet User Payment Bank में नया अकाउंट ख़ोल सकता है.
क्या आप जानते है Paytm Payments Bank क्या है – What is Paytm Payments Bank in Hindi? क्या आप भी Paytm Payments Bank में खाता ख़ोलना चाहते है? क्या आप भी Payment Bank को इस्तेमाल करने का तरीका जानना चाहते है? Paytm Payments Bank में New Saving Account खोलने के फायदे क्या है?
यदि आप भी ऊपर पूछे गए सवालों के जवाब जानना चाहते है तो इस Tutorial पूरा पढें. क्योंकि हम इस Tutorial में आपको Paytm Payments Bank की पूरी जानकारी दें रहे हैं.
सबसे पहले तो हम आपको थोडा सा Paytm Payments Bank के बारे में बताऐंगे. तो आइए जानते है कि Paytm Payments Bank क्या है?
Paytm Payments Bank क्या है?
RBI – Reserve Bank of India यानि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंको का एक नया मॉडल बताया है, जिसे Payment Bank नाम दिया है. Payment Bank जैसा नाम से ही पता चलता है एक भुगतान बैंक है. जिसका इस्तेमाल ग्राहक उपलब्ध सेवाओं का ऑनलाईन भुगतान करने के लिए करता है.
लेकिन, यह एक बैंक है इसलिए आप Paytm Payments Bank में 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते है. आपकी जमा राशि पर Paytm Payments Bank द्वारा 4% वार्षिक की दर से ब्याज भी दिया जाता है. Payment Bank का अधिकतर कामकाज Digitally यानि Online होता है.
Payments बैंको का Physically कोई अस्तित्व नही होता है. इसलिए Payment Bank सीधे अपने ग्राहकों को कोई Financial Product जैसे Insurance, Loans, Mutual Funds आदि उपलब्ध नही कराते है. लेकिन, ये बैंक आपको Debit Cards, Online Banking और Mobile Banking आदि की सेवाएं जरूर उपल्ब्ध करवाते है.
Paytm Payments Bank में नया खाता खोलने के फायदे लाभ
1. Paytm Payments Bank में नया खाता खोलने का कोई Charge या Fees Customer से नहीं ली जाएगी. आप free में Banking सुविधाओं का लाभ अपने फोन पर ले सकेंगे. और Online Transactions का भी कोई Charge नही देना पडेगा.
2. Paytm Bank में Deposits को Government Bonds में Invest किया जाता है. इसलिए आपके Saving Account में जमा पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा.
3. Paytm Payments Bank में जमा राशि (Deposits) पर 4% प्रति वर्ष की दर से ब्याज दिया जाएगा. जिसका भुगतान हर माह होगा.
4. Paytm Payments Bank द्वारा अपने ग्राहकों के लिए “Real Time Updated Passbook” की सुविधा दी गई है. इसका मतलब आप तुरंत अपने Transactions और Balance को देख सकते है.
5. Paytm Payments Bank में नया खाता खोलना बिल्कुल सुरक्षित है. क्योंकि New Saving Account खोलते समय ग्राहक को एक “Special Paytm Passbook” दिया जाता है. इसलिए आपका Digital Account एक दम सुरक्षित है.
6. सबसे खास, आपको Payment Bank द्वारा प्रत्येक Saving Account Holder को एक “Virtual Digital RuPay Card” भी दिया जाएगा. जिसका उपयोग RuPay Card Accept करने वाले Merchants से Online Shopping करने के लिए किया जा सकता है.
7. इसके अलावा Paytm Payments Bank में Saving Account खोलने पर 2 लाख का मृत्यु अथवा पूरी तरह अक्षमता (Permanent Total Disability) Cover भी दिया जाएगा. जिसके लिए आपको कुछ Terms & Conditions को पूरा करना होगा.
Paytm Payments Bank में New Account ख़ोलने का तरीका
Step: #1
सबसे पहले आपको Paytm App को Download करना है. यदि आप पहले से Paytm App का उपयोग करते है, तो आप Paytm App को Update करिए. इसके लिए Play Store में जाएं. और इसे Update कीजिए. इसके बाद Paytm App को Open कीजिए और Saving Bank Account के Icon पर टैप कीजिए.
Step: #2
Payment Bank में नया खाता खोलना है तो इसकी शर्तों को पढने के बाद Proceed पर Tap कीजिए. आप चाहे तो शर्तो को बिना पढें भी “Proceed” पर Tap कर सकते है. Choise is Yours! एक बात का ध्यान रखें. Proceed पर टैप करने के बाद आप Terms & Conditions को स्वीकार लेते है. और आप ये घोषणा कर देते है कि आप भारत मे जन्में थे, भारत के नागरिक है, भारत में निवास करते है और भारत में अपना कर चुकाते है. और किसी देश में नही.
Step: #3
अब आप अपने Saving Account के लिए चार अंको का एक “Paytm Passcode” Set कीजिए और इसे Confirm भी कीजिए.
Step: #4
अब आपको एक महत्वपूर्ण काम करना है. आपको अब अपने Payment Bank के Saving Account के लिए अपना Nominee बनाना है. इसके लिए आप “I want to add nominee” को Select करके “Proceed” पर Tap करें. और जरूरी जानकारी को भरें. यदि आप Nominee नही बनाना चाहते है, तो आप “I do no want to add nominee” को Select कीजिए और “Proceed” पर Tap करके आगे बढिए.
Step: #5
यदि आप Paytm KYC Customer (जिनका KYC Verify हो चुका है) है. तो आपको “Congratulation! आपका Saving Account कुछ ही मिनटों में खुल जाएगा.” का Message मिल जाएगा. आप यहाँ से “Done” पर टैप करके आगे बढें.
Step: #6
और यदि आप Non-KYC Customer (जिनका KYC Verify नहीं हुआ है) तो आपको पहले KYC Verification कराना होगा. इसके बाद आपका Saving Account खुल जाएगा.
Paytm Payments Bank और Paytm Wallet से Related कुछ FAQs यानी सवाल-जवाब
1. अब Paytm एक Payment Bank बन गया है, तो अब मेरे Paytm Wallet का क्या होगा?
आपके Paytm Wallet पर इसका कोई असर नहीं पडेगा. आप जिस तरह इसे पहले इस्तेमाल कर रहे थे. इसी तरह उपयोग करते रहेंगे. यदि आप एक KYC Wallet User है, तो आपको KYC Wallet की सुविधा मिलेगी. और यदि, आप एक Non-KYC User है, तो आपको Minimum KYC Wallet की सुविधा मिलेगी.
2. मुझे ये कैसे पता चलेगा कि मैं एक KYC User हूँ या Non-KYC User हूँ?
आप एक Paytm KYC User है या Non-KYC User है. यह पता लगाना बहुत ही आसान है. आप अपने Paytm Wallet में Log in करके Profile में जाएं. यदि आपका KYC Verification हो चुका है तो आपको नीले रंग में Tick Mark (सही का निशान) दिख रहा होगा. और यदि आपका KYC Verify नही हुआ है तो आपको पीले रंग का Badge दिख रहा होगा.
3. क्या अब मेरा Paytm Wallet Account एक Bank Account में बदल जाएगा?
नही! आपका Wallet Account एक Bank Account में बदलेगा. हाँ, यदि आप Paytm Payments Bank में Saving Account या Current Account (व्यापारियों के लिए) ख़ोलना चाहते है, तो इसके लिए आपको अलग से आवेदन करना होगा. जिसके बारे मे आप अभी पढ ही रहे है.
4. मैं Paytm Payments Bank में नही जाना चाहता हूँ , इसके लिए मुझे क्या करना पडेगा?
यदि आप Paytm Wallet का उपयोग नही करना चाहते है, तो आप Paytm को इस संदर्भ में E-mail लिख सकते है.
5. क्या मुझे Paytm Wallet को उपयोग करने के लिए Payment Bank में नया ख़ाता खोलना पडेगा?
नही! Paytm Wallet का इस्तेमाल करने के लिए आपको Payment Bank में New Saving Account या Current Account खोलना नही पडेगा. आप बिना खाता खोले Paytm Wallet का उपयोग जारी रख सकते है.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको बताया कि Paytm Payments Bank क्या है? Paytm Payments Bank को इस्तेमाल करने का तरीका क्या है? Paytm Payments Bank में नया खाता कैसे खोले? और Paytm Payments Bank और Paytm Wallet से जुडे हुए कुछ सामान्य सवाल-जवाब भी हमने इस Tutorial में शामिल किए है.
हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. यदि आपको Paytm Payments Bank से संबंधित कोई भी प्रशन है तो आप हमे Comment के माध्यम से बता सकते है.
#BeDigital
Acaunt open
Paytam payment bank Agent service centre Lana hai
आलम जी, इस बारे में आप पेटीएम कस्टमर केयर सर्विस से बात कीजिए या फिर उनकी वेबसाइट विजिट करके जानकारी लिजिए.
Kya hum paytm payment bank se apna money apne dusre saving account mai transfer kar sakte hai kya.
हां कर सकते हैं.
Sir paytm payment bank ko indian bank bhi mana jata hai
Bahut hi badiya jankari hai
I have no adhar card pls kyc
विजय जी, आधार कार्ड के बिना केवाईसी पूरी नही हो सकती है. इसलिए, पहले अपना आधार कार्ड बनवा लिजिए.
पेटीएम पेमेंट बैंक में हमसे धोखे से ₹75000 लिया इसके लिए हम क्या कर सकते हैं नाम है रामा देवी अकाउंट होल्डर नाम आर्मी कोरियर (ifsc) pytm012345 Ac919521677946 है इसके लिए तो क्या कर सकते हैं आप जरूर से जरूर हमको बताइए नोएडा दिल्ली ब्रांच का खाता नंबर है
सतेंद्र जी, सबसे पहले तो इस ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट ले लिजिए. इसके बाद पहले बैंक मे ही शिकायत दर्ज कराइए. अगर, ब्रांच शिकायत नहीं ले रही है तो इनकी हेड ब्रांच को शिकायत ऑनलाइन दर्ज करा दीजिए. यहां भी बात नहीं बन रही है तो बैंक लोकपाल में अपनी शिकायत दर्ज करवाइए.
Sir mujhe paytym saving account se pause kaise account Mai transfer kr sakte h
Sir Paytm payment bank se kitni bar pesa nikal sakte hai
सुनिल जी, जिस तरफ हम अन्य बैंको से पैसे निकालते ठीक उसी तरफ पेटीएम बैंक से भी पैसे निकाल सकते है. कोई रोकटोक नही है.
,1.Sar paytm payment bank me tarncefar kar sakte hai Kay 2.kay paytm pement Bank me shopping kar sakte Kaya
समरजीत जी, जो आप पैसे ट्रांसफर तो कर सकते है और शॉपिंग भी कर सकते है.
Mera KYC Kyon Nahin ho raha hai online per
आप नजदीकि केवाईसी पेटीएम एजेंट के पास चले जाइए.
HELLO ADMIN PAYTHAM BANK AC …MIXIMAM AMOUNT
KYA RAKHNI H..KOI CHARGE B HAI..YA HOW TO CASH TRANsFER OWN BANK ACCOUND.AGAIN
HELLO ADMIN
agar mere paytm bank account me 10000 rs hai to 4% interest rate ke hisab se mujhe kitne paise PER MONTH intrest rs milege . . . please answer de
सुरेश जी इसे तो आप ही गणना कर सकते हैं. चार प्रतिशत सालाना है महिने के हिसाब से नही है. इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए गणना कर लिजिए.
Muze paytm par kya karvana he kaise karna chaiye
मनोज जी, आप इस कार्य के लिए पेटीएम एक नजदीकि केवाईसी एंजेट के पास जाकर बात कीजिए.
Mujhe paytm payments bank csp Lena hai kya sap mujhe csp denge ?
बिहारी लाल जी, हम csp उपलब्ध नही करवाते हैं. इसके लिए तो आप पेटीएम से संपर्क कीजिए.
एक दिन मे कितने बार पैसे भेज सकते है
2बार 4बार या फिर 10बार पैसा भेज सकते है । बताना सर ।
दिगेश्वर जी, आप शायद समझे नही आप अधिकतम एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. अब वो आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितनी बार में ये रकम पूरा करते हैं.
एक दिन मे कितने बार पैसा भेज सकते है
या लेन देन कर सकते है ।
दिगेश्वर जी, आप अधिकतम 1 लाख का ट्रांजेक्शन कर सकते है. इसके बाद पैसा एफ डी में बदल जाता हैं.
Paytm payment Bank Mein Mini KYC hai to kitne rupay Rakh sakte hain
राम जी, आप केवल 10,000 रुपये रख सकते हैं. और यह केवल एक साल के लिए ही मान्य रहती है इसके बाद आपको फुल केवाईसी करानी पडेगी.
Sir bank mini kyc say open kar shaktay hai adhar card kay sate ha jaiga and age 17 years chalay ge . Please replay me.
योगेश जी, आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और आप आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड, जॉब कार्ड, राशन कार्ड का भी इस्तेमाल कर सकते है.
Kya paytm payments bank ki net banking ki suvidha hai
योगेश जी, पेटीएम पेमेंट बैंक में ऐसी कोई सुविधा नही होती है. लेकिन इस बैंक के साथ आपको एक रुपे डेबिट कार्ड दिया जाता है. जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाईन शॉपिंग जैसे कार्यों के लिए कर सकते है.
sir mera pytm bank kaa atm card kaam nahi kar raha hai or acc. band ho gya hai kya mujhe bataenge
दीवान सिंह जी, इस बारे में आप पेटीएम को लिखिए और उनसे कारण पूछिए साथ वापस एक्टिव करना का तरीका भी पूछ लेना.
sir meri kyc sow kar rahi he lakin mera paytm payment bank nahi khul raha he plz hlp me
हरि शंकर जी, जिसकी केवाईसी पूरी हो जाती हैं. उसके पेटीएम खाते में पेमेंट बैंक का एक्सेस हो जाता हैं. यदि आपको कोई एरर आ रही हैं तो उसका स्क्रीनशॉट भेज दीजिए.
Hello sir new user ka kyc band ha bahut problem ho rahi ha kya aap bata sakte hs kyc kab se start hogi or aapke ass pass koe ESA ha Jo paytm ka account sell krta ho kyc complete ho uski
अभिसेक जी, पेटीएम केवाईसी के बारे में फिलहाल तो कोई खबर नही है. और पेटीएम से बात करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नही मिल पाता है. इसलिए इस बारे में कुछ भी नही कह सकते है. केवल इंतजार कर सकते है.
sir paytm ka wallet nhi hai aur oski kyc nhi hoe hai tu. mera paytm bank khul jayega
संदीप जी, पेटीएम खाता तो सबका खुल जायेगा. लेकिन, आपको कुछ सेवाओं के लिए केवाईसी करवानी होगी. जैसे पैसा ट्रांसफर करने के लिए आदि.
Thank you Sir
My Motivation TutorialPandit Team….
अगर मेरा account मे 1 लाख से अधिक पैसे रख सकता हूँ क्या
डॉ. सीरवि जी,
आप 1 लाख से ज्यादा रुपये रख तो सकते है. मगर 1 लाख से ज्यादा राशि होने पर अतिरिक्त राशि स्वत: फिकस्ड डिपॉजिट में बदल जायेगी. मान लो आपके खाते में 1,20,000 रुपय है तो 20,000 रुपया FD में बदल जायेगा.
Pytem account banane ke liye 18 sal hona jaruri hai kya
Or ATM v hona jaruri hai kya sir
अजय जी, वैसे तो पेटीएम की सेवाओं का फायदा लेने के लिए 18 साल का होना जरूरी है. अगर आपके पास चालु सिम कार्ड है फिर अपना अकाउंट बना सकते है. और इसके लिए आपको ATM या किसी अन्य चीज की कोई जरुरत नही पडती है.
Hello sir kya mai Paytm wallet ki 25000 bank transfer ki limit par kar Chuka Hu,ab mai wallet se Paytm bank account mai paisa daal Sakta Hu????
हामिद जी, आपने सिर्फ पैसे भेजने की Limit Cross की हैं. लेकिन आप अपने पेंमेंट बैंक में 1 लाख रुपय तक जमा कर सकते हैं. तो आप पैसे भेज सकते हैं.
4% k hisab se ek Saal me 50 hazar rupay ka kitna interest milega
रविन जी, यह तो आप खुद कैलकुलेट कर सकते हैं.
Paytm se gair Paytm wallet Mein Paisa bheja sakta hai kya ?
महेंद्र जी, आप paytm 2 paytm पैसा भेज सकते हैं यदि आपने KYC करा लिया हैं तब किसी भी बैंक खाते में पैसा भेजा जा सकता हैं.
KYC की जानकारी के लिए नीचे बने लिंक पर क्लिक कीजिए.
Paytm KYC की पूरी जानकारी
Paytm payment bank me balence kese add kare or kya uske liye mujhe mere sbi account se is wale account ko link karna hoga kya please, tell me
आशिष जी, आपको किसी भी बैंक को लिंक करने की कोई जरूरत नही हैं. आप UPI, Debit Card या अन्य ऑनलाईन तरीकों से अपने पेटीएम पेमेंट बैंक खाते में पैसा जमा करा सकते हैं.
Sir jo saving a/c me belance h us ko kese use karte h paytem walet wala to karna aata h par jo saving a/c me h us ko kese us karte h please muke batana
नारानण जी, आप जिस तरह अपने साधारण बैंक के पैसों का इस्तेमाल करते हैं. ठीक उसी तरह इस पैसे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Pytam payment bank ka branch kaha hai. Yadi kisi karan wash transaction filled ho jata hai to admi kaha jayega.
राजेश जी, वैसे तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नही क्योंकि अगर आपका ट्रांजेकशन फेल होता हैं तो उसका आपको रिफंड मिल जाता हैं. जो हमारी अनुभव में सही पाया गया हैं. रही बात इसकी शाखा कि तो इसकी एक मात्र शाखा नोएडा में स्थित है.
Sir.
Mere pass old smartphone hai..isme paytm app install to ho jata hai par run nahi hota “Unfortunately patym has been stoppef” aata h when i try to use.
Maine ek bar apne Mobie no se patym pe account bnaya tha.
aur abhi kuch din pahle maine Aadhar verification karwaya patym virtual debit card ke liye. aur phone pe msg bhi aa gya h ki apka account opem ho gya h.
to sir mai ye janna chahta hu ki kya turant paytm app use krna jruri h ?
aur kya patym app nhi hone se mere account pe koi effect pdega?
kya mai bad me use nhi kr paunga? agar abhi possible nhi ho to?..
plz reply must sir
उतकर्श जी, ऐसी कोई बात नही हैं. आपको बस अपने अंकाउट की जानकारी जैसे User Name और Password याद रखने हैं. फिर आप इसे कभी भी और किसी भी डिवाईस में इस्तेमाल कर सकते हैं.
Sir, Mere paytm ka KYC Pura ho chukka h par abhi pan card lol ke liye kah raha h. Process me jata hon to kisi dusre mob. Se link h aisa batata h. Ab aage kya kiya Jay.
संतोष जी, आप इस बारे में Paytm को लिखिए या फिर उनसे बात करिए.
paytm payments bank ke baare mein aap bahut achhe se explaind kiya hai uske liye bahut bahut dhanyabaad ,
sir kyc complete hui h ya nhi iska kese pta chlega… uska screenshot send kijiye
दिनेश जी, आप इस Tutorial को पढिए.
Paytm KYC जानने का तरीका
Kya paytm wallet se paytm payment bank me pase transfer kr sakte h or kr skte h to kese ?
Kya uska charge katega
कृष्ण जी आप इसे पढिए:
Payment Bank में पैसा ट्रांंसफर कैसे करें?
Sir hum 1 mahine me kitne baar paytm bank se online tranction kr skte h…
असीमित. मतलब आप जितना चाहे उतना ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. और इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नही देना हैं.
श्रीमान जी आपका इतना अच्छा लेख है कि मुझे पढ़ते-पढ़ते पता नहीं चला कि आपका लेख कब खत्म हो गया बहुत ही सुंदर अति सुंदर महाराज
Sir 1 saving account pe agent ko kitna paisa milta hai
रोशन जी, सेविंग अंकाउट पर तो नही पर KYC पर उसे 15-20 रुपया प्रति KYC मिलता हैं.
sir paytm payment bank main ac kholne ka jo kam chal rha h kb tk chlta rhega please btaye kyo ki hm es kam ko bde lebal pr krte h kis hisab se hm aage ki planing kre
जब तक Paytm रहेगा.
Sir mene kyc complete kraYi thi but jb bhi mai saving account open k msg me jaati hu to mobile not verified AATAhai jbki kyc complete kraYi thi mene
अर्धन जी, आपको जो Error Message आ रहा हैं, उसका स्क्रीनशॉट खींचकर हमे भेजीए या फिर आप पेटीएम से संपर्क कीजिए.
Paytm payment bank मे पैसे कहां से आएगा या फिर हमे मोबाइल की तरह रिचार्ज करवाना पडे़गा ।।
मेरा अभी किसी भी बैंक मे खाता नहीं है
सिंह जी, Paytm Account में पैसा आप अपने Paytm Wallet से भी डाल सकते हैं. और इसके अलावा आप नेट बैंकिग, UPI, NEFT आदि के द्वारा पैसा पेटीएम खाते में डाल सकते है.
सर मेरा pyatm card बन चुका है मुझे यह जानकारी चाहिए कि वो कहा तक बन चुका है
प्रदीप जी, अगर आपको यह पता हैं की आपका Paytm Card बन गया है, तो आप इस बात को भी जान सकते हैं कि वो कितना कहा तक बन चुका हैं.
sir aapane pucha ki eske disadwantages hai kya ager hai to user par kya app kam karoge ager gum ho gaya to hume dusara paytem milega kya paytem bank kaha pe hai uska main mukhyalay kaha hai
अक्षय जी, पेटीएम बैंक की मुख्य शाखा नोएडा उतरप्रदेश में है. यह इसकी भौतिक शाखा है. और वैसे यह बैंक ऑनलाईन काम करता है. जिसके खूने का तो कोई डर ही नही है.
Sir payment bank se dusare Kisi Apne or other account ko link Kar money transfer Kar sakate h kya?
बिल्कुल कर सकते है. आप इस बार मे यहाँ जानकारी ले सकते है.
Paytm से बैंक खाते में पैसा कैसे ट्रांसफर करें?
Bhai mera pending dikarahai
शायद आपका KYC अभी पूरा नही हुआ होगा. अगर आपने केवल आधार कार्ड जोडा है, तो आप पैन कार्ड और जोड दीजिए. Pending नही दिखाएगा.
good info keep your good work
sir paytm wallet se paise bank me transfer nahi ho rha h or mera kyc bhi ho chuka h
esa kyu
अग्रवाल जी, आपको जो Error आ रहा है. उसका स्क्रीनशॉट लेकर हमे भेजिए.
my Dubai mein rehta hoon Yahan Se Apne account mein paisa Laga Doon to Chala Jayega ki nahi
चला जाएगा. आप बेफिक्र होकर पैसे लगा सकते है.
Sir mujhe kaise pta lgea gye ki mera paytm account open hogye hai ..kyc puri kr li hai.ab kyc pr click krta hu to detail verifyi likha aa rha hai ..24 hours confirm
किंद्र जी, जब आपका KYC Complete हो जाएगा. तब आपकी प्रोफाईल के नीला निशान आ जाएगा.
क्या paytm पेमेंट बैंक एकाउंट में किसी भी बैंक की टाइनी शाखा से पैसे जमा कर या निकाल सकते है या नही
मुकेश जी, यह एक Virtual Bank है. जिसका अधिकतर कार्य ऑनलाईन होता है. आप इस बैंक से Physically लेन-देन नही कर सकते है. हाँ, अगर आपके पास Paytm Payment Bank का Physical Debit Card है, तो आप किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकाल सकते है.
My name guddu kumar manya patyam loon apply keya tha manya 35000 RUPPYA fice ka daya tha campni ka name money capital finance tha campni balaya ka name Ravi tha place my help
गुड्डु जी, आपका मामला पेटीएम मनी से संबंधित है. इसलिए हम इसमे आपकी कोई सहायता नही कर सकते है. आप कृपया पेटीएम मनी एप कस्टमर केयर से बात कीजिए.
Jis bank account me paisa hai uspe intrest milega pa phir paytm me rakhna hoga tb intrest diya jayega
Agr hum apna balance bank account me hi rakhte hai to intrest milega ya nhi
Or paytm card Atm me v kaam krega kya?
राज जी,
जैसा हम आपके प्रशन को समझ पा रहे है. उस हिसाब से आपको बता रहे है:
पहली बात Paytm Wallet और Paytm Bank दोनो अलग-अलग है. लेकिन, दोनो काम एक ही जगह पर करते है. इसलिए जो पैसा आपके Paytm Bank A/C में जमा होगा. उस पर आपको ब्याज दिया जाएगा. और जो पैसा Wallet में होगा. उस पर कोई ब्याज नही मिलेगा.
दूसरी बात Paytm Debil Card दोनो रूप Digital और Physical में उपलब्ध है. और ये आम बैंकों के ATM Card जैसा ही है. इसलिये ये हर बैंक के ATM में काम करेगा.
To hume humara atm card kaise milega.
जब आप Paytm KYC पूरा कर लेंगे तो आप Paytm Payment Bank में खाता खोल सकेंगे. और इस खाते के साथ आपको एक Virtual Debit Card Free दिया जाएगा. जिसका उपयोग आप ऑनलाईन पेमेंट के लिए कर सकते है. और आप इस कार्ड को Physically भी मंगवा सकते है.
Hello,
Paytm Payments Bank Kya hai aur Paytm Payments Bank me account open kaise kre iss bare me aapne Bhut ache se btaya hai. main Bhi aapke jaise Blog Run Karta hu.
Thanks
Sir Maine Paytm payments bank savings account Ka biometric verification kr Diya hai Ur account status me adhaar verified pan verified Ur your bank account will be open shortly likh rha hai profile me your documents verification is pending Ur bank acc will open shortly de rha hai…ye sb home ke 2 din pehle biometric verification karwaya tha..sir kb to Mera bank acc khul jayega…pls inform me…
विपुल जी आप अब बेफिकर रहिए. क्योंकि आपका Paytm Payment Bank Account Open हो चुका है. रहि बात verification pending status की तो ये कुछ दिनों में update हो जाएगा.
Sir kyaa debit card bhi use diya jaeyga Jan ham opened karbayge to paytm payment bank
संदीप जी, आपको एक Virtual Rubay Debit Card दिया जाएगा. जिसका उपयोग आप ऑनलाईन खरीदारी के लिए कर सकते है.
सर् क्या paytm payment bank में LPG गैस का सब्सिडी आता है
रोहित जी. अभी पेमेंट बैंको का अस्तित्व डिजिटल है. और इनमे लेनदेन भी डिजिटल ही होते है. इनकी अभी कोई शाखा भी उपलब्ध नही है. और ना ही ये बैंक कोई पासबुक उपलब्ध करवाते है. जिसकी Xerox आप अपने नजदीकि distributor को ले जाकर जमा करा सके. इसलिए आप इसके लिए अभी परम्परागत बैंक खाते का ही इस्तेमाल कीजिए. यहि आपके लिए सही रहेगा.
Paytm wallet मे बैलेस चैक केसे करे.
प्लीज हेल्प.
अनिल जी आप बैंलेस देखने के लिए अपने Paytm Wallet को खोलकर Passbook पर टैप कीजिए. आपका बैंलेस दिख जाएगा.