Paytm देगा 60,000 रुपय तक उधार!
जी हाँ!
आपने सही पढा.
पटीएम अपने युजर को 60,000 रुपय तक खर्च करने के लिए उधार दे रहा है. और वो भी बिना ब्याज, गांरटी लिए बिना.
पेटीएम ये सब पैसा अपनी नई सेवा Paytm PostPaid के द्वारा बैंलेस के रूप में दे रहा है.
और इस Tutorial में हम आपको Paytm PostPaid सेवा की पूरी जानकारी दे रहे है. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस Tutorial निम्न भागों में बांटा है. ताकि आपको एक-एक चरण आसानी से समझ आ सके. और आप भी Paytm PostPaid Service Activate कर सके.
Table of Content
Paytm Postpaid क्या होता है?
Paytm Postpaid एक डिजिटल क्रेडिट सेवा हैं. जिसके द्वारा आप पेटीएम पर उधार में सामान खरीद सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते है और रीचार्ज कर सकते है. इसे आप Paytm App के द्वारा आसानी से उपयोग में ले सकते है.
यानि पेटीएम पोस्टपैड एक अतिरिक्त पेमेंट मोड होगा. जिसके द्वारा आप पहले पैसे दिए बिना पेटीएम पर डिजिटल लेन-देन कर पाएंग़े. और आपको बाद में पैसा चुकाना पडेगा.
Paytm Postpaid सेवा पेटीएम द्वारा अपने ग्राहकों को ICICI Bank की साझेदारी में उपलब्ध करवाई जा रही है. मतलब ग्राहकों को जो उधार पैसा मिलेगा. वह आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिया जाएगा.
Paytm Postpaid के माध्यम से आपको 60,000 रुपय तक खर्च करने की उधार मिलेगी. जिसका पुन: भुगतान आपको अगले महिने की 7 तारीख तक करना पडेगा. यह उधार बिना ब्याज के होगा.
यदि आप तय समय पर उधार चुका नही पाते हैं. तब आपके ऊपर Penalty के रूप में कुछ अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. जिसके बारे में अधिक जानकारी नीचे FAQs में दी गई है.
Paytm Postpaid एक मुफ्त सेवा है.इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही देना है. आप इसे पेटीएम एप के माध्यम से ही Payment Mode के रूप में इस्तेमाल कर सकेंग़े.
Paytm Postpaid Service के फायदें
इसका सबसे बडा फायदा यही हैं कि आप बिना पैसे के पेटीएम पर लेन-देन कर पाएंग़े. नीचे Paytm Postpaid सेवा से मिलने वाले प्रमुख फायदों के बारे में बताया जा रहा है.
- आपके पास Paytm Purchases के लिए 60,000 रुपये उपलब्ध होंगे. जिनका भुगतान आपको बाद में करना होगा.
- बिना ब्याज के 37 दिनों तक उधार पैसा मिलेगा. यानि आपको तुंरत भुगतान नही करना पडेगा.
- Paytm Postpaid के द्वारा भुगतान करना तेज और आसान होगा. क्योंकि अब आपको किसी भी Payment Gateway का इस्तेमाल नही करना है. यह बिल्कुल Paytm Wallet से भुगतान करने के समान ही सरल है.
- जब आप पेटीएम पर भुगतानकरने, बिल जमा करने या अन्य कार्यों के लित भुगतान पेटीएम पोस्टपैड से करेंग़े तो आपको 99 प्रतिशत कामयाबि मिलेगी. और यह बात सही भी है.
How to Activate Paytm Postpaid in Hindi?
- Step: #1 – Paytm App को शुरु कीजिए
- Step: #2 – Paytm Postpaid पर टैप कीजिए
- Step: #3 – आधार और पैन नम्बर भरीए
- Step: #4 – और आपको उधार मिल गया है.
- Step: #5 – देखने के लिए पासबुक चैक कर लिजिए.
चलिए, अब इस कार्य में शामिल प्रत्येक चरण को विस्तार से समझते है. और जानते है पेटीएम पोस्टपैड का उपयोग कैसे करते है?
Step: #1
सबसे पहले आपके फोन में Install Paytm App के आईकन पर टैप कीजिए. ताकि यह शुरु हो जाए.
Step: #2
अब आपके सामने पेटीएम एप खुला हुआ है. यहाँ से आप दाएं तरफ मौजूद “Paytm Postpaid” पर टैप कीजिए.
Step: #3
ऐसा करने पर आपके सामने Paytm Postpaid का पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको इस सेवा के बारे में और पेटीएम पोस्टपैड सेवा से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया गया है. यहाँ से आप पहले तो Paytm Postpaid की सेवा शर्तों को मंजूर करें और इसेक बाद Activat My Paytm Postpaidपर टैप करके आगे बढें.
Step: #4
यदि आपने Paytm Full KYC करा रखी है. तब आपको तुंरत Paytm Postpaid Balance मिल जाएगा. और यदि आपने केवाईसी नही करवाई है तब आपसे कुछ अतिरिक जानकारी मांगी जाएगी. जिसमें आपका नाम, जन्म दिनांक, पूरा पता, आधार कार्ड नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर इत्यादि शामिल है. इस जानकारी को भरने के बाद आपकी Paytm Postpaid Service Active हो जाएगी. और आपको Postpaid Balance भी मिल जाएगा.
Step: #5
जब आपकी पेटीएम पोस्टपैड सेवा चालु हो जाए तो इसका बैलेंस देखने के लिए अपनी पासबुक जरूर चैक कर लें. यदि आपकी सेवा शुरु हो गई है तब यह बैंलेस पेटीएम पासबुक में दिखाई देगा. अन्यथा नही दिखाई देगा.
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Paytm Postpaid Service Activate कर ली है. अब इसके द्वारा आप Paytm Purchases कर सकते है. यदि आपके मन में Paytm Postpaid से संबंधित कोई भी सवाल है. तो इसके लिए आप नीचे सामान्य सवाल-जवाब पढ सकते है.
Paytm Postpaid से जुडे हुए कुछ सामान्य सवाल-जवाब
सवाल: मैं, Paytm Postpaid Service Activate कैसे करूँ?
जवाब: आप पेटीएम पोस्टपैड को सीधे पेटीएम एप के माध्यम से ही एक्टिवेट कर सकते है. Paytm Postpaid Activate करने का तरीका हमने ऊपर बता ही दिया है.
सवाल: मुझसे मेरा आधार कार्ड नम्बर और पैन कार्ड नम्बर क्यों मांगा जा रहा है?
जवाब: यह सेवा ICICI Bank की साझेदारी से मुहैया कराई जा रही है. इसलिए बैंक आपकी पहचान करने के लिए इन दस्तावेजों की जानकारी मांग रहे है. क्योंकि वे भी आपको 60,000 रुपये देने वाले है. सही कहा ना?
सवाल: मैं, Paytm Postpaid का उपयोग कैसे कर सकता हूँ?
जवाब: पेटीएम पोस्टपैड एक अतिरिक्त पेमेंट मोड ही है. जिस प्रकार आप पेटीएम पर भुगतान करने के लिए अपने Paytm Wallet, Debit/Credit Card चुनते है. ठीक उसी प्रकार Paytm Postpaid को भी चुन सकते है. इसका उपयोग करना आसान है.
सवाल: मुझे तो 60,000 से कम पैसा मिला है. ऐसा क्यों हुआ?
जवाब: Paytm Postpaid 60,000 तक रुपये दे रहा है. 60,000 ही नही. इसका मतलब सभी को एक बार में ही पूरा पैसा नही मिलेगा. इसके लिए आपकी Paytm Transactions देखे जाएंग़े. और फिर इसके आधार पर ही आपको Paytm Postpaid Balance दिया जाएगा. और यह राशि आपके उचित लेन-देन के आधार पर बढती रहेगी.
सवाल: मुझे ये पैसा कब चुकाना होगा?
जवाब: पेटीएप पोस्टपैड बैंलेस का उपयोग हम 37 दिनों तक कर सकते है. यानि हर माह का 7वां दिन Due Day रहेगा. इसे एक उदाहरण से समझते है. जैसे, आपने पेटीएम पोस्टपैड के माध्यम से फरवरी माह में 2,000 रुपय का उपयोग किया. तब आपको मार्च की 7 तारीख को इसका भुगतान करना पडेगा.
सवाल: मैं इसका भुगतान कैसे करूँगा?
जवाब: इसके लिए आप Paytm Wallet Balance, Debit/Credit Card, Net Banking इत्यादि माध्यमों से भुगतान कर सकते है.
सवाल: यदि में 7 तारीख को भुगतान करना भूल गया तो क्या होगा?
जवाब: यदि आप Due Date पर तय राशि का भुगतान नही कर पाते हैं. तब आपको उपयोग राशि पर कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पडेगा. जो आपके द्वारा इस्तेमाल की गई राशि के अनुमात में होगा.
सवाल: Paytm Postpaid Interest Charges क्या है?
जवाब: नीचे दी गई ब्याज सारणी की जानकारी पेटीएम द्वारा उपलब्ध करवाई गई है. और यह जानकारी समय-समय पर अपडेट होती रहेगी. इसलिए इसके बारे में सारी जानकारी आपको हर महिने के अंत में ईमेल द्वारा बता दी जाएगी.
Amount Interests
50 तक 10 रुपय
51 से 500 तक 50 रुपय
501 से 1000 तक 100 रुपय
1001 से 2000 तक 200 रुपय
2000 से 5000 तक 500 रुपय
5000 से ऊपर 600 रुपय
विडियो
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको Paytm Postpaid सेवा के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि Paytm Postpaid Service क्या होती है? इसे कैसे एक्टिवेट किया जाता है? साथ Paytm Postpaid से जुडे हुए कुछ सामान्य सवालों के जवाब भी आपने जाने है.
हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा. और इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. ताकि आपके साथ आपके दोस्त भी Paytm Postpaid का उपयोग कर सकें.
#BeDigital
you provide very good information✅ .
If
I will not use the paytm postpaid amount then what will be charged by paytm???
जब आप इस्तेमाल ही नही करेगे तो कोई चार्ज भी नही लिया जाएगा.
Iss paise koo hum bank me transfer krr sakte hai aur sth me 37 din ka samay hi kyu rkhaa … Aur uske baad itna interest kyu..
रोहित जी, यह उनकी पॉलिसी है. अधिक जानकारी के लिए आपको पेटीएम पोस्टपेड कस्टमर से बात करनी होगी.
Maine time pr Paytm postpaid pr pay kr diya tha pr TB bhi mujhe convenience fee Deni padi Aisa kyu
Agar Paytm post paid se judi koi samasya hai aur customercare ko phone nai lug raha to kya karen???
31/3/2022. Ko 2615 rupee use Kiya 4pm par.or. 10.35 par deposit kar diya to spend limit bhad gyi Lakin morning main dakha to 1050 rupee palanti lagi Hui thi. sir ab main kya kehna Samani nhi aarha
Bhai maine post paid balance time s deposit kar diya hai fir bhi 1050 ki palanti kyo aarhi hai
Due payment kese pay krte h kya option rahata h pay krne ka
Good information
Ager hamara jada pesa spent na ho to kya hoga
पैसा बचा रहेगा. अगले महिने में इस्तेमाल कर सकते हैं.
पेटीएम पोस्टपेड क्रेडिट कार्ड से लिया हुआ पैसा वापिस कैसे जमा होता है समझ में नहीं आया बताओ
महेंद्र जी, यह पैसा उधार होता है जिसे आप लोन कह सकते हैं. जिसे आप अपने हिसाब से 1 महिने के बाद पुन: भुगतान करते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप पेटीएम कस्टमर केयर से बात कर लिजिए.
Mere ptm posted connection automatically hat gya h…Kya karu…Bil kese pay karu
अशोक जी, अगर आपका पोस्टपैड चालु हो गया है गया है तो बिल भरते समय पेमेंट ओप्शन में Paytm Postpaid का विकल्प दिख रहा होगा उसे सेलेक्ट कर लिजिए.
paytm post paid ka jo paisa ham lenge uska bhugtan kaise hoga kya prosis hoga plz conferm
दैनी जी, यह पैसा नगद नही मिलता है. इसका उपयोग आप शॉपिंग करने, बिल भरने जैसे कामों के लिए कर पाएंगे. इसकी ज्यादा जानकारी आपको पेटीएम एप में ही मिलेगी.
Paytm Postpaid Active Karne Per Kitna Paisa Milega Paytm Postpaid Se Nokhsaan To Nahi Hoga Na
DEAR SIR 60000 HUM TIME PE NAHI JAMA LIYE BHOOL GAYE TO KYA CHARGE HOGA AUR KAB BHARNA PADEGA
Sir payment postped line ke bat yadi payment use nahi karte hai to to kya payment chala jayega ya payment dala hua hai uske bad bhi credit lagge kya
जब तक आप इस्तेमाल नही करेंगे तब तक पेमेंट रहेगा.
सर
अगर वो पैसा हम यूज ही नही किया तो क्या होगा
Yahi to m Jan na chah rha hu ..koi reply hi nhi de rha iska to…please do
क्या यह पैसा हम एटीएम के माध्यम से कैश भी निकलवा सकते हैं
अमरसिंह जी, यह पैसा सिर्फ शॉपिंग करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलाव पेटीएम सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए आप कर सकते हैं.
DUE DATE SE PEHLE PAY KAR DENE PAR KYA KOI EXTRA CHARGE DENA PADEGA
Convention fees extra kyu lagti he ager 0% he to
मै paytm postpad activate करने के बाद जो बैलेंस मिला है उसको कही use नहीं किया तो भी intrest देना पड़ेगा
Sar mera pytam postped band kar diya gaya hai ucko open nahi kar rahe hai hmane kai baar coll bi kiya magar meri coll nahi uthai gai sri maan ji aap se anurodh hai ki aap mera pytam postped open kar diya jaye aur muje pyatm crdit card bhi approval karya jaye
अविनाश जी, इस बारे में तो आपको पेटीएम कस्टमर केयर ही कोई सॉल्युशन दे सकता है.
Sir mughe paytm postpaid se 500 ka loan mila aur use bhi kya loan bhi pay kr diya ab 60000 kb milega
Agar hame 60000 ki limit milti he ..or ham use use nhi karte to kya hame 60000 ko dena hoga
सुरेश जी, जबतक आप इन्हे खर्च नही करेंगे तो चुकाना नही पड़ेगा. जितना आप खर्च करेंगे उतना वापस लौटाना होगा.
YADI MEINE 18 TARIK KO SPEND KIYA TO MUJHE KONSI DATE TAK PAY KARNA RAHEGA
दिनेश जी, आप पेटीएम पोस्टपैड के नियम पढिए.
किस account me आखिर paid करेंगे लिया गया पैसा
मेने paytam से कोई पेसा नहीं लिया तो किस बात के पेसे माँग रहे हो
Creadit card bill pay kr skte h kya ?
Paytm postpaid plan lene ke baad paise nhi chukaye to kya hoga?
प्रशांत जी, पैसे तो चुकाने ही पड़ेगे.
Agar maine wallet ke paise ka use nai kiya to kya fir bhi mujhe 7 tarik ko paise dene honge
Paytm post paid ke charges kya hai.
Please information all types charges
जुगता राम जी, आपको यह सारी जानकारी पेटीएम एप या फिर पेटीएम कस्टमर केयर से मिल जाएगी.
Due date ke pahle bhugtan NAHI kar sakate Kya?
संतोष जी, आप कर सकते हैं. वैसे ज्यादा जानकारी के लिए आप पेटीएम कस्टमर केयर से बातचीत कीजिए.
मेने मेरा पेटीएम पोस्टपेड का 4200 भुगतान नही करा तो मुझे कुछ महीनों की पेनल्टी लगी, ओर मुझे अब 7200 rs भरना है, पर मेरे पास कुछ दिनों से एक msg आ रहा
(Clear your dues towards Paytm Postpaid facility availed from Arthimpact Digital Loans Pvt Ltd by repaying amount of Rs.4248 today and get late fee of Rs.3000 waived off. Pay now at paytm.me/9kbd-vh. Ignore If paid.)
कुछ इस तरह से तो क्या ये सही है क्या ?में ये पेमेंट कर सकता हु,?ये लिंक फर्जी तो नही है, ?कृपया उचित जानकारी दे, क्या ऐसा सेटलमेंट हो सकता है क्या?? इस लिंक को ओपन करने में जो पेज ओपन हो रहा है, वो खुल तो पेटीएम लिखा हुआ ही, उसमे नीचे मेल id भी पेटीएम की दी।हुई है।
गौरव जी, आप इस बारे में कंफर्म करने के लिए पेटीएम कस्टमर केयर से बात कीजिए इसके बाद ही कोई डिसिजन लेना.
मैं Paytm पोस्टपेड एक्टिव हू पर उपयोग नही किया तो हमें तब भी भुक्तान करना होगा या
नही.?
रंजीत जी, आपने इस्तेमाल नही किया है तो आपको भुगतान नही करना पड़ेगा.
Paytm postpaid mein service charge ka Paisa kyon lagta hai
Customer ki suvidha ke liye very good hai
Kya postpaid payment se credit card ka bill pay kar sakte h
Local food shop pe jab pay karo to postpaid payment wala option nahi aata hai easa kyun
सरिश जी, यह सेवा कुछ चुनिंदा सेवाओं का भुगतान करने के लिए शुरु की गई है. ऐसा इसलिए होता है.
Sir mera paytm postpaid icon hi nahi hai kya kare samajh me nahi aa rha hai
जैकी जी, इसके दो संभावित कारण हो सकते है. पहला, आपक एप अपडेट नही है और दूसरा आपने फुल केवाइसी नहीं करवाई होगी.
Sir
Paytm postpaid pr Good things come to those who wait! Likha aa rha hai iska Kya matlab hai
रमन जी, इसका मतलब है अभी आप पात्र नहीं है.
paytm postpaid p click krne k bd sir repy aaya h ,
we are in beta launch right now for very few customers.
we will notify you as sson as you are eligible.
ok krne p kuch ni ho rha h
रोहित जी, इसक मतलब है अभी आपके लिए पोस्टपैड सुविधा उपलब्ध नही हैं.
tow aage ky karna pdegaa y b tw bta bhaii
इंतजार कीजिए जब आपके लिए ऑफर होगी तब इस्तेमाल करना.
Agr paytm postpaid ka Paisa use KR lo or us account ko bnd KR do. Paisa kbhi na pay kro to Kya hoga..
विपुल जी, पेटीएम क्या करेगा. नोटिस भेजकर आपसे वसूल लेगा. और हमेशा के लिए पेटीएम से बैन कर देगा. क्योंकि यह एक बैंक है और कोई भी सेवा देने से पहले सेवा शर्ते मंजूर करवाता है. जिसके मुताबिक उसे अधिकार है. इसलिए छोटे से लालच के लिए अपनी साख पर बट्टा ना लगाए.
Ek Baar paytm postpaid ka
Pesa return karne ke baad
Dubara limit kitne time me show karta hai
मनोज भाई, ये बैंलेस हर माह अपडेट होता हैं? पुराना पैसा बकाया रहता हैं और नया बैलेंस इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध रहता हैं.
hai me puri tarhe samje chuka hu