कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान (Basic Computer Gyan Hindi) आज के इस डिजिटल युग में बहुत ही जरूरी कौशल हो गया है. आज आपका स्मार्टफोन ही आपका बैंक से लेकर स्कूल/कॉलेज तक बन चुका है. ऐसे तकनीक के जमाने में कम्प्यूटर की बेसिक जानकारी होना ही चाहिए और इसे आधारभूत योग्यता मान लेना चाहिए.
इसलिए, आपकी मदद करने के लिए हम इस लेख के माध्यम से आपको बेसिक कम्प्यूटर की जानकारी देने का प्रयास करेंगे. इस लेख में उपलब्ध कम्प्यूटर ट्युटोरियल्स की सहायता से आप घर बैठे-बैठे ही अपने मोबाइल फोन की बदौलत कम्प्यूटर सीख पाएंगे.
इस लेख में हमने कम्प्यूटर क्या है? पर्सनल कम्प्यूटर PC क्या होता है? सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर क्या होते हैं? आदि के बारे में Basic Computer Knowledge उपलब्ध करवाई गई है.
कम्प्यूटर का परिचय – Introduction of Computer in Hindi
कम्प्यूटर शब्द अंग्रेजी के Compute शब्द से बना है. जिसका अर्थ होता है “गणना करना.” इसलिए कम्प्यूटर को गणक या संगणक भी कहा जाता है. इस मशीन की खोज शुरुआत में गणना करने के उद्देश्य से ही की गई थी. जो आगे चलकर स्मार्ट तकनीक बन गई है. और आज कम्प्यूटर का उपयोग पढ़ाई करने, बैंकिंग कार्यों के निपटान, ईमेल भेजने-प्राप्त करने, फिल्म और वीडियो देखने, गाना सुनने, गेम खेलने आदि दैनिक कार्यों के लिए किया जाता है.
घरों से लेकर कार्यालयों तक इस मशीन का धडल्ले से उपयोग हो रहा है. यहाँ तक रोजमर्रा की समस्याओं के निपटान हेतु भी इस मशीन का उपयोग संभव हो गया है. डिजिटल जमाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसे अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से इंसानों को चुनौती मिल रही है.
कम्प्यूटर का जनक कौन है – Father of Computer in Hindi
कम्प्यूटर का जनक एक अंग्रेज गणितज्ञ और आविष्कारक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) को कहा जाता है. इनका जन्म लंदन में हुआ था. चार्ल्स बैबेज ने 19वीं सदी में Analytical Engine नाम की मशीन बनाई जिसे पहला स्वचालित डिजिटल कम्प्यूटर (Automatic Digital Computer) माना जाता है. इस मशीन में वे सभी बेसिक कम्पोनेट्स थे जो आज के डिजिटल कम्प्यूटरों में उपयोग होते हैं.
कम्प्यूटर की फुल फॉर्म हिंदी में – Full Form of Computer in Hindi
कम्प्यूटर की कोई एक फुल फॉर्म नही है. लेकिन, हम यहाँ आपके लिए सर्व प्रचलित कम्प्यूटर फुल फॉर्म प्रस्तुत कर रहे हैं.
C – आम तौर पर
O – संचालित
M – मशीन
P – विशेष रूप से
U – प्रयुक्त
T – तकनीकी
E – शैक्षणिक
R – अनुसंधान
इस फुल फॉर्म को अगर अंग्रेजी में लिखे तो यह इस प्रकार होगी – Commonly Operated Machine Particularly Used for Technology Education and Research.
कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान – Basic Computer Gyan PDF in Hindi
- कम्प्यूटर क्या है – What is Computer?
- कम्प्यूटर के प्रकार – Types of Computer?
- कम्प्यूटर के कार्य – Uses of Computer?
- कम्प्यूटर के फायदें और नुकसान.
- कम्प्यूटर की कार्य-प्रणाली – How Computer Works?
- कम्प्यूटर की पीढीयाँ – Generations of Computer?
- कम्प्यूटर कैसे चालु करें – How to Start Computer?
- कम्प्यूटर कैसे बंद करें – How to Shut Down Computer?
- कम्प्यूटर कैसे पुन: चालु करें – How to Restart Compute?
- कम्प्यूटर के भाग – Parts of Computer?
- सॉफ्टवेयर क्या है – What is Software?
- हार्डवेयर के प्रकार – What is Hardware?
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या हैं – What is Operating System?
- Input Devices
- Output Devices
- Keyboard का इस्तेमाल कैसे करें?
- Mouse का इस्तेमाल कैसे करें?
- CPU की पूरी जानकारी?
- Computer Memory
- Computer RAM की पूरी जानकारी?
- Computer ROM की पूरी जानकारी?
- Computer Motherboard की पूरी जानकारी?
- Computer Buttons and Ports?
- Computer Cabinet की पूरी जानकारी?
- Data and Information
- Intranet की पूरी जानकारी?
- नया कम्प्यूटर कैसे खरीदें?
- प्रमुख कम्प्यूटर कोर्स
- कम्प्यूटर सीखने के लिए बेस्ट किताबें?