WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

स्टुडेंट्स के लिए ये है बेस्ट इंफॉर्मेटिव और उपयोगी वेबसाईट्स (100 Top Education Website Names in Hindi)

इंटरनेट वेबसाईट्स से भरा हुआ है. आपको हर टॉपिक से सम्बंधित वेबसाईट्स मिल जाएगी.

यकिन नहीं होता तो अभी गूगल कीजिए “best movie download websites in hindi” आपको खुद पता चला जाएगा.

इसी तरह आप Best pc games downloading websites, Best free Bollywood movie downloading websites name, Best websites for bloggers इन टर्म्स को भी सर्च करके रिजल्ट का मिलान करके सच्चाई जान सकते है.  

अब सवाल यह है कि इन सैकड़ों, हजारों वेबसाईट्स में से खुद के लिए बेस्ट उपयोगी और ज्ञानवर्धक वेबसाईट तक कैसे पहुँचा जाएं? असली और नकली वेबसाईट की पहचान कैसे करते हैं?

हम हर वेबसाईट को तो खोल कर देख नहीं सकते है. है ना?

तो फिर सॉल्युशन क्या है? आगे पढ़ते रहिए…

यदि आप भी इसी सवाल का जवाब ढूँढ़ रहे है तो यह बेस्ट इंटरनेट वेबसाईट्स नाम की गाईड आपके लिए ही है. क्योंकि इस मोस्ट यूजफुल वेबसाईट्स लिस्ट गाईड में मैं आपके (स्टुडेंट्स) के लिए 100 बेस्ट एजुकेशन वेबसाईट्स (100 best education websites in hindi) के बारे में जानकारी दे रहा हूँ.

यह गाईड बड़ी है इसलिए आपकी सुविधा के लिए मैंने इस गाईड को ई-बुक में भी बदल दिया गया है जिसे आप पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते है. (डाउनलोड लिंक नीचे दिया है)

100 Most Useful Educational Websites for Students in Hindi

Most Useful Educational Websites for Students in Hindi

About Me

यह एक पर्सनल वेबपेज वेबसाईट है. जिसके द्वारा आप खुद का एक वेबपेज बना सकते है. इसे आप ऑनलाईन रिजूम भी कह सकते हैं. यह पेज आमतौर पर आपकी शैक्षिक, व्यावसायिक उपलब्धताओं के बारे में होता हैं. साथ ही आप सोशल मीडिया कॉन्टेक्ट्स भी एड कर सकते हैं.

Visit Website – https://www.about.me

Acronym Finder

यदि आपको Acronym, Abbreviation के बार में जानना है तो यह वेबसाईट आपकी मदद कर सकती हैं. इस वेबसाईट पर आपको 10 लाख से भी ज्यादा लघु-रुप मिल जाऐंग़े. लघु-रूप का मतलब होता है किसी शब्द का संक्षिप्त रूप जैसे Basic Computer Course को BCC कहते है.

Visit Website – https://www.acronymfinder.com

Alison

एलीसन एक ऑनलाईन लर्निंग पोर्टल हैं. जहाँ पर आप टेक्नॉलॉजी, भाषा, विज्ञान, स्वास्थ्य, बिजनेस, मार्केटिंग़ जैसे विषयों की पढाई कर सकते हैं. यहाँ उपलब्ध कोर्स मुफ्त और पैड है. यानि आपको कुछ कोर्स के लिए फीस देनी पड़ेगी. जो मुफ्त कोर्स है उन्हे आप बिना फीस चुकाए कर सकते है.

Visit Website – https://www.alison.com

Amazon

यह एक ऑनलाईन शॉपिंग पॉर्टल है. जहाँ से आप स्कुल, कॉलेज की जरूरत का सामान घर बैठे-बैठे ही ऑर्डर कर सकते है. आप किताबें, स्टेशनरी, जूते, कपड़े आदि ऑनलाईन मंगा सकते है.

Visit Website – https://www.amazon.in

Archive or Way Back Machine

इस वेबसाईट पर आपको मुफ्त किताबें, सॉफ्टवेयर, संगीत मिल जाता हैं. इसके WayBackMachine फीचर कि मदद से आप पुरानी वेबसाईट भी खोज सकते हैं.  

Visit Website – https://www.archive.org

Britannica

यह वेबसाईट भी विकिपीडिया की तरह ऑनलाईन एनसाइक्लोपीडिया उपलब्ध करवाता हैं.

Visit Website – https://www.britannica.com

CA Club India

यदि आप CA की तैयारी करना चाहते है तब यह वेबसाईट आपके लिए बहुत काम आ सकती हैं.

Visit Website – https://www.caclubindia.com

Career Launcher

इस वेबसाईट की मदद से आप बहुत सारे कम्पीटीशन और एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरियल प्राप्त कर सकते हैं.

Visit Website – https://www.careerlauncher.com

CBSE Board

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सैकण्डरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाईट है cbse.nic.in. इस वेबसाईट की मदद से आप सीबीएसई बोर्ड परिक्षाओं के रिजल्ट, सिलेबस, नोटिफिकेशन, बुक्स आदि देख सकते है. यह बोर्ड एग्जाम का केंद्रीय बोर्ड है.

Visit Website – https://www.cbse.nic.in

Code

यदि आप कम्प्युटर साइंस की पढाई करना चाहते है या फिर प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो code.org आपके लिए फायदेमंद वेबसाईट है. क्योंकि इस वेबसाईट पर स्कुल से लेकर पेशेवर लोगों तक के लिए अलग-अलग अध्ययन सामग्री और विडियों लेक्चर उपलब्ध हैं.

Visit Website – https://www.code.org

Code Academy

यह वेबसाईट प्रोग्रामिंग सिखने में आपकी मदद कर सकती हैं.

Visit Website – https://www.codecademy.com

Copy Paste Character

आप कोई रिपोर्ट तैयार कर रहे है या फिर अपना रिजूम बना रहे है. और उसमें आपको टेलीफोन का आईकन इस्तेमाल करना है. तब आप इस वेबसाईट कि मदद से यह काम आसानी से कर सकते हैं. क्योंकि इस वेबसाईट पर आपको सैकडों सिंबल फ्री इस्तेमाल के लिए मिल जाएंगे. जिन्हे आप कॉपी पेस्ट करके उपयोग में ले सकते हैं.

Visit Website – https://www.copypastecharacter.com

Coursera

यह एक ऑनलाईन लर्निंग पॉर्टल है. जिसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे दुनिया की टॉप युनिवर्सिटीज के प्रोफेसर्स से पढ़ सकते है. कोर्सेरा पर मौजूद बहुत सारे कोर्सेस में फ्री में एंरॉल किया जा सकता है. यहाँ से आप सर्टीफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स तथा डिग्री कोर्स ऑनलाईन कर सकते है.

Visit Website – https://www.coursera.org

CV Maker

नौकरी पाने में अहम भूमीका होती हैं आपके CV की यानि जिसे आप रिजूम के नाम से भी जानते है. इसलिए एक प्रभावशाली करिकुलम वीटे बनाना पहली प्राथमिकता होती हैं. इस कार्य में cvmkr.com आपकी मदद कर सकता हैं जो आपके लिए एक प्रोफेशनल एवं प्रभावशाली सीवी तैयार करके देगा.

Visit Website – https://www.cvmkr.com

Dictionary

इस ऑनलाईन शब्दकोश की मदद से आप अंग्रेजी भाषा के शब्दों का अर्थ, उत्पत्ती, इतिहास, समानार्थी शब्द, वाक्य-प्रयोग आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Visit Website – https://www.dictionary.com

Difference Between

यदि आपको दो समान चीजे उलझाती है तो यह वेबसाईट आपकी उलझन को सुलझाने में मदद कर सकती हैं. क्योंकि यहाँ पर एक जैसी दिखने वाली, उच्चारण वाली वस्तुओं, चीजों, तथ्यों आदि में अंतर जान सकते हैं.

Visit Website – https://www.differencebetween.net

Do It Yourself

इस वेबसाईट की मदद से आप घर के छोटे-मोटे मरम्मत के कार्य आसानी से सीखकर निपटा सकते हैं. इस मामले यह उपयोगी वेबसाईट साबित हुई हैं.

Visit Website – https://www.doityourself.com

Draw Tool

यह एक ऑनलाईट डायग्राम टूल हैं जिसकी मदद से आप बहुत सारे डायग्राम और फ्लो चार्ट्स बना सकते हैं.

Visit Website – https://www.draw.io

Duolingo

यदि आपको भाषा सीखना पसंद आता है तो ड्युलिंगो इस कार्य मे मदद कर सकता हैं. क्योंकि इस वेबसाईट की मदद से आप दुनियाभर की भाषाएं आसान तरीके से सीख सकते हैं. वेबसाईट के अलाया इंड्रॉइड एप भी उपलब्ध है. जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपनी मन पसंद भाषा सीखना शुरु कर सकते है.

Visit Website – https://www.duolingo.com

EDX

यह एक जानामान ऑनलाईन लर्निंग पोर्टल हैं. जिसे MIT (Massachusetts Institute of Technology) और Harvard University ने विकसित किया हैं. यहाँ से आप मैनेजमेंट, डेटा साइंस, इंजिनियरिंग़, कम्प्युटर साइंस विषयों की पढाई घर बैटे-बैठे कर सकते हैं.

Visit Website – https://www.edx.org

eHow

दुनियाभर में लोकप्रिय इस हाउ-टू वेब पोर्टल से आपका भी सामना कभी हुआ होगा. क्योंकि जब आप कुछ काम करने के लिए गूगल से पूछते है तब इस साईट को गूगल दिखा ही देता है. आप फूड, लाईफस्टाईल, क्राफ्ट्स, गार्डन, फैशन & ब्युटी, होम डेकोर एवं रिपेयर आदि के बारे में उपयोगी ट्युटोरियल्स ढूँढ़ सकते है.

Visit Website – https://www.ehow.com

English Practice

यदि आपको अंग्रेजी का भूत सताता हैं तो इस बाबाजी मेरा मतलब हैं वेबसाईट की मदद से आसानी से भयमुक्त हो सकते हैं. यहाँ पर आपको अंग्रेजी से जुडी हुई हर चीज के बारे में जानकारी मिल जाएगी. यदि आप क्रेटीव इंगलिश राईटिंग, टोफेल, बिजनेस इंगलिश की तैयारी कर रहे है तो यहाँ पर आपको बहुत ही उपयोगी सामग्री मिल जाएगी.

Visit Website – https://www.englishpractice.com

Font Converter

यह एक बहुत ही काम की वेबसाईट है. यदि आपको हिंदी टाईपिंग नहीं आती है. तब यह टूल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है. इस टूल की मदद से आप युनिकोड हिंदी में लिखे गए कंटेट को कृतिदेव तथा अन्य हिंदी फॉण्ट्स में कनवर्ट कर सकते है. इस फॉण्ट कन्वर्टर का उपयोग बिल्कुल मुफ्त है.

URL – https://www.tutorialpandit.com/font-converter

Free Job Alerts

पढाई पूरी करने के बाद सभी लोगों का एक ही लक्ष्य होता हैं जॉब यानी नौकरी. और इसी कार्य को आसान बनाती है यह वेबसाईट. यहाँ पर लेटेस्ट जॉब, रिजल्ट, नोटिफिकेशन आदि उपलब्ध करवाये जाते हैं. साथ ही एडमिट कार्ड डिटेल भी मिल जाती हैं.

URL – https://www.freejobalerts.com

Freshers World

यह वेबसाईट प्राईवेट जॉब कि तलाश में लगे स्टुडेंट्स के लिए मददगार साबित हो सकती हैं. क्योंकि यहाँ इंडस्ट्री के हिसाब से जॉब ढूँढे जा सकते हैं.

URL – https://www.freshersworld.com

Funbrain

यह एजुकेशन वेब पोर्टल किंडरगार्टन से लेकर 8th ग्रेड तक के बच्चों के लिए मजेदार और खेल-खेल में गणित, भाषा तथा अन्य विषयों की सामग्री उपलब्ध करवाता है. बच्चों के लिए यहाँ विडियों, ई-बुक्स, गेम्स उपलब्ध करवाए गए है.

URL – https://www.funbrain.com

Gadhyakosh

इंटरनेट पर हिंदी साहित्य का सबसे बड़ा मंच गद्यकोश है. जिसे माननीय ललित कुमार द्वारा शुरु किया गया था. इस हिन्दी साहित्य पोर्टल पर आपको हिंदी के नए-पुराने लेखकों की गद्य रचनाएं मुफ्त पढ़ने को मिल जाएंगी. आप लेखक, विषय, श्रेणीवार भी रचनाओं को ढूँढ़ सकते है.

URL – https://www.gadhyakosh.com

GCF Learnfree

इस वेबसाईट कि मदद से भी आप कम्प्युटर, सॉफ्टवेयर, गणित, एम एस ऑफिस, व्याकरण, फोटोग्राफी इत्यादी के बारे में ऑनलाईन सीख सकते हैं. ई-शिक्षा के क्षेत्र में यह लोकप्रिय वेबसाईट हैं.

URL – https://www.gcflearnfree.org

Google Keep

इस टूल की मदद से आप वेब पर उपलब्ध सामग्री को बाद के लिए सेव रख सकते है और जब आपका मन करें तब पढ सकते हैं. इसके अलावा नोट्स भी बनाकर सेव किये जा सकते हैं.

URL – https://keep.google.com

Google Translate

इस टूल की मदद से आप भाषा ज्ञान बढा सकते है और अंजान जगहों पर भी लोकल निवासी बन सकते हैं. क्योंकि गूगल ट्रांसलेट की मदद से आप दर्जनों भाषाओं का अनुवाद मिनटों में कर सकते हैं. आप किसी फोटों में लिखे शब्दों की फोटों खींचकर और स्कैन करके भी अर्थ जान सकते हैं.

URL – https://translate.google.com

Govt Jobs

इस वेबसाईट पर सरकारी नौकरीयों के लेटेस्ट नोटिफिकेशन, रिक्वायरमेंट, एडमिट कार्ड संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैं.

URL – https://www.govtjobs.com

Gutenberg

प्रोजेक्ट गुटनबर्ग़ पर आपको हजारों मुफ्त ऑनलाईन किताबें डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं. आप चाहे तो इन्हे ऑनलाईन भी पढ सकते हैं. या फिर किंडल, और ईपब फॉर्मेंट में डाउनलोड भी कर सकते हैं.

URL – https://www.gutenberg.org

How Cast

यहाँ पर आप How-to … ट्युटोरियल पढ सकते हैं और विडियों देखकर सीख सकते हैं.

URL – https://www.howcast.com

How Stuff Works

चीजे कैसे काम करती हैं? यदि ये सवाल आपके मन में भी आता है तो यह वेबसाईट आपकी मदद कर सकती हैं. और आप जान सकते हैं कि दुनियाभर में मौजूद चीजे कैसे अपना कार्य करती हैं.

URL – https://www.howstuffworks.com

How to Pronounce

उच्चारण किसी भी शब्द के सही उपयोग के लिए बहुत जरूरी होता हैं. इसलिए इस वेबसाईट की मदद से आप अग्रेंजी के अलावा कई और विदेशी भाषाओं का सही उच्चारण सीख सकते हैं. इस वेबसाईट की खास बात यह है कि यहाँ आपको उच्चारण बोलकर सिखाया जाता हैं.

URL – https://www.howtopronounce.com

HTML Dog

वेब तकनीकों जैसे HTML, CSS, JavaScript आदि के बारे में आसानी से सीख सकते हैं. इस वेबसाईट पर शुरुआती लोगों से लेकर पेशेवर लोगों तक के लिए ट्युटोरियल उदाहरण सहित उपलब्ध हैं.

URL – https://www.htmldog.com

Hundred Zeros

इस वेबसाईत की मदद से आप फ्री में किताबे डाउनलोड कर सकते हैं. इस साईट का भारतीय संस्करण भी मौजूद हैं. इसलिए भारतीय लेखकों की कीताबें भी डाउनलोड की जा सकती हैं. इस साईट को जानेमाने भारतीय ब्लॉगर माननीय अमित अग्रवाल द्वारा विकसित किया गया हैं.

URL – https://www.hundredzeros.com

IBPS

यदि आप बैंकिग सेक्टर में अपना ड्रीम जॉब करना चाहते है तो यह वेब पोर्टल आपको मंजिल तक पहुँचाने में मार्गदर्शक का काम करेगा. क्योंकि भारत देश के लगभग सभी पब्लिक सेक्टर बैंक, प्राईवेट बैंक के लिए कर्मचारियों का सलेक्शन आईबीपीएस यानि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सलेक्शन द्वारा किया जाता है. आप नई बैंकिंग भर्तियों के लिए आवेदन, एडमिट कार्ड, सिलेबस, मॉक टेस्ट, लेटेस्ट अपडेट्स आदि सुविधाएं इस पोर्टल के माध्यम से मुफ्त प्राप्त कर सकते है.

URL – https://www.ibps.in

India

यह भारत सरकार का वेब पोर्टल है. जिस पर कोई भी भारत का नागरिक अपना मुफ्त रजिस्ट्रेशन करा सकता है. इस वेब पोर्टल पर भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए ई-गवर्नेस के तहत कई सारी सुविधाए मुहैया कराती है. साथ ही इस साईट पर कई प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती रहती है. जिनमें भाग लेकर इनाम और नाम कमाए जा सकते है.

URL – https://www.india.gov.in

India Results

भारतीय स्कूल बोर्ड, कॉलेज, युनिवर्सिटिज, एंट्रेस एग्जाम इत्यादी परिक्षाओं के परिणाम यहाँ पर उपलब्ध करवाये जाते हैं. आप राज्यवार परिणाम देख सकते हैं.

URL – https://www.indiaresults.com

Indian Air Force

इस वेबसाईट की मदद से आप भारतीय वायुसेना के बारे में जानकारी जुटा सकते है. साथ ही ताजा न्युज, जॉब ऑपनिंग्स आदि समाचार भी उपलब्ध होते है.

URL – https://www.ndianairforce.nic.in

Indian Army

यदि आपको भारतीय सेना के बारे में जानकारी लेनी है तो आप इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाईट पर जा सकते है.

URL – https://www.indianarmy.nic.in

Indian Navy

यह वेबसाईट भारतीय जल सेना यानी इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेब पोर्टल है. यहाँ पर आपको इंडियन नेवी से जुड़ी हुई हर छोटी-बड़ी खबर मिल जाती है. साथ ही आने वाली भर्ती के बारे में आवश्यक जानकारी यहाँ से ले सकते है.

URL – https://www.indiannavy.nic.in

Instructables

यहाँ पर आपको तकनीक, क्राफ्ट, फूड, वर्कशॉप इत्यादि के लिए How-to गाइड मिल जाएगी. यह भी एक लोकप्रिय हाउ-टू वेबसाईट हैं.

URL – https://www.instructables.com

Join Indian Army

इस वेब पोर्टल के माध्यम से आप इंडियन आर्मी में चल रही भर्ती के बारे में आवश्यक जानकारी जुटाने के साथ-साथ ऑनलाईन अप्लाई भी कर सकते है. आवेदन करने से पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है. इसके बाद आपको खुद इस पोर्टल के द्वारा चल रही भर्तियों के लिए पात्र और अपात्र बता दिया जाता है. आप जिस भर्ती के लिए योग्य माने गए है उसके लिए आवेदन कर सकते है.

URL – https://www.joinindianarmy.nic.in

Kavitakosh

इस वेबसाईट को गद्यकोश के डवलपर माननीय ललित कुमार द्वारा ही शुरु किया है. इस पोर्टल पर आप हिंदी साहित्य के नए-पुराने कवियों की कविताओं को मुफ्त ऑनलाईन पढ़ सकते है. यदि आपको लिखने का शौक है तो आप अपनी रचनाओं को भी कविताकोश पर प्रकाशित कर सकते है. इस हिंदी साहित्य वेबसाईट पर आपको हिंदी भाषा की पद्य रचनाओं का खजाना मिलेगा.

URL – https://www.kavitakosh.org

Khan Academy

खान एकेडमी एक मुफ्त ऑनलाईन लर्निंग वेबसाईट हैं जहाँ पर पढने के साथ-साथ पढा भी सकते हैं. इस ऑनलाईन एकेडमी पर आपको स्कुली विषयों से लेकर, एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए अध्ययन सामग्री मिल जाएगी.

URL – https://www.khanacademy.org

Kiddle

यह एक सर्च इंजन है जिसे गूगल द्वारा विशेष तौर पर छोटे बच्चों के लिए विकसित किया गया हैं. यदि आपके घर में भी छोटे भाई-बहिन है तो कीड्डल के बारे में जरूर बताये.

URL – https://www.kiddle.co

Kleki

इस ऑनलाईन टूल की मदद से आप माइक्रोसॉफ्ट पैंट की तरह पेंटिग कर सकते हैं.

URL – https://www.kleki.com

Knowledge Hook

यदि आपको गणित का मास्टर बनना है तो इस वेबसाईट की मदद ली जा सकती हैं. यहाँ पर स्टुडेंट्स के साथ-साथ टीचर्स के लिए भी अध्ययन सामग्री उपलब्ध हैं. जिसकी मदद से गणित में एक्सपर्ट बना जा सकता हैं.

URL – https://www.knowledgehook.com

Marker Tool

आप ऑनलाईन पढ रह है और आपको कोई महत्वपूर्ण वाक्य हाईलाईट करना है तो इस कार्य के लिए आप इस टूल की मदद ले सकते हैं. क्योंकि इसकी मदद से आप कम्प्युटर या स्मार्टफोन स्क्रीन पर भी कागज की भांती शब्दों, वाक्यों को हाईलाईट कर सकते हैं.

URL – https://www.marker.to

Mathway

यह एक ऑनलाईन गणित टूल हैं जिसकी मदद से आप आधारभूत गणित से लेकर अल्जेबरा, ट्राईग्नोमेट्री जैसी गणीतिय प्रॉब्लम्स को हल करना सीख सकते हैं.

URL – https://www.mathway.com

Memrise

यह एक ऑनलाईन लर्निंग पोर्टल है. जहाँ पर आप विदेशी भाषाएं सीख सकते हैं. यह अपनी सेवाएँ सशुल्क उपलब्ध करवाता हैं. मगर कुछ कोर्स यहाँ पर मुफ्त भी किये जा सकते हैं.

URL – https://www.memrise.com

Mentol Floss

यदि आप दुनियाभर मे मौजूद चीजों के बारे में अजीब और नई जानकारी जुटाना चाहते है तो यह वेबसाईट आपकी मंजिल हो सकती है. क्योंकि इस पोर्टल पर आप हॉलिडे, साईंस, एंटरटेन्मेंट, हिस्ट्री, लैंगुएज, फूड, एनिमल्स, ट्रैवल आदि के बारे निराले फैक्ट्स जान सकते है.

URL – https://www.mentolfloss.com

Merit Nation

इस वेबसाईट की मदद से आप ऑनलाईन ट्युशन, एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए क्लासेज, अध्ययन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ पर आपको CBSE बोर्ड से संबंधित सभी कक्षावार कोर्स एवं क्लासेज उपलब्ध हैं.

URL – https://www.meritnation.com

Mingle Box

यहाँ पर अपने लिए बेस्ट कॉलेज, कोर्सेज, युनिवर्सिटिज सर्च कर सकते हैं.

URL – https://www.minglebox.com

Minutes Tool

इस ऑनलाईन टूल की मदद से आप क्लास लेक्चरर, सेमिनार, गेस्ट लेक्चरर के मुख्य बिंदुओं को सेव कर सकते हैं.

URL – https://www.minutes.io

National Defense Academy

यह भारतीय सेना की ट्रैनिंग संस्थान है. इसे आप सिर्फ NDA के नाम से भी जानते है.

URL – https://www.nda.nic.in

National Geographic Kids

नेशनल ज्योग्राफिक टीवी चैनल के बारे में आप जरूर जानते होंगे और अपना फेवरिट एनिमल शॉ भी जरूर देखते होंगे. इसी चैनल की छोटे बच्चों के लिए यह एजुकेशन वेबसाईट है. जहाँ पर बच्चे क्विज, विडियों, गेम्स खेलकर सीखते है और जानवरों के बारे में रोचक जानकारी जुटा सकते है.

URL – https://kids.nationalgeographic.com

Naukri

यदि आप नौकरी की तलाश में है नौकरी डॉट कॉम आपकी तलाश को पूरा सकती हैं. इस वेबसाईट पर आपको ईमेंल पर अथावा मोबाईल पर एसएमएस दवारा नये जॉब्स के नोटिफिकेशन भेजे जाते हैं. मगर, लेटेस्ट जॉब्स के नोटिफिकेशन पाने के लिए पहले आपको नौकरी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा.

URL – https://www.naukri.com

NCERT

इस संस्थान का पूरा नाम नेशनल कौंसिल फोर एजुकेशन रिसर्च एण्ड ट्रैनिंग है. इस पोर्टल से आप स्कुल शिक्षा में हो रहे नवाचारों के बारे में जानकारी ले सकते है. और पहली से लेकर 12वीं क्लास की सभी विषयों की किताबें मुफ्त डाउनलोड कर सकते है. साथ ही सिलेबस भी देख सकते है.

URL – https://www.ncert.nic.in

NPTEL

यह एक भारतीय तकनीक संस्थानों के द्वारा विकसित किया गया ऑनलाईन लर्निंग पोर्टल हैं. जहाँ पर IIT प्रोफेसरों से आईआईटी जाए बगैर ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं. इस पोर्टल पर सैकड़ों मुफ्त कोर्स उपलब्ध है.

URL – https://www.nptel.nic.in

Oh Don’t Forget

गजनी फिल्म का नायक याद रखने के लिए टैटू का सहारा लेता हैं. यदि आपको भी चीजे भूलने की आदत है और आप टैटू भी नही गुदवा सकते है. तो यह वेबसाईट आपको भूली हुई चीजे समय पर याद दिलाने का काम करती हैं. जिसे आप अपने अनुसार शेड्यूल भी कर सकते हैं.

URL – https://www.ohdontforget.com

Old Version

यदि आप सॉफ्टवेयर, ड्राइवर, गेम्स का पूराना वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह वेबसाईट आपके लिए मददगार होगी.

URL – https://www.oldversion.com

Pagalguy

इस पोर्टल की मदद से आप अपने सहपाठीयों, नए सहपाठीयों, संस्थानों, चर्चाओं में शामिल हो सकते हैं और उनसे कनेक्ट रह सकते हैं. साथ ही शिक्षा में हो रहे नवाचारों से भी खुद को अवगत रख सकते हैं.

URL – https://www.pagalguy.com

Paper Rater

यदि आपको लिखने का शौक है तो यह टूल आपके लिए सहायक हैं. इस टूल की मदद से आप प्रूफरीडिंग, व्याकरण एवं वर्तनी संबंधी अशुद्धियाँ जांच सकते है. साथ ही Plagiarism भी चैक कर सकते हैं.

URL – https://www.paperrater.com

Pocket

यह एक एप और ब्राउजर एक्स्टेंशन हैं साथ ही ऑनलाईन भी उपलब्ध है. इसकी मदद से आप ऑनलाइन ब्राउजिंग करते समय काम की जानकारी को बाद के लिए सेव कर सकते हैं. और फुरसत में दुबारा पढ सकते हैं.

URL – https://www.getpocket.com/

Polish My Writing

यह टूल भी आपके लेखन सुधार में सहायता कर सकता हैं. लिखने के बाद प्राप्त सिफारिसों से आप खुद अपनी लेखन त्रुटियों को पकड सकते हैं और उनमे आवश्यक सुधार करने के लिए जरूरी कदम उठा सकते हैं.

URL – https://www.polishmywriting.com

Print Friendly

इस टूल की मदद से आप ऑनलाईन जानकारी को हार्ड कॉपी में प्रिंट सकते हैं. और उसे पीडीएफ फॉर्मेंट में सेव भी कर सकते हैं.

URL – https://www.printfriendly.com

Private Note

इस टूल की मदद से आप प्राइवेट नोट्स बना सकते हैं जो पढने के बाद स्वत: डिलिट हो जाते हैं. यदि आप कोई गुप्त बात किसी के साथ शेयर करना चाहते है और किसी तीसरे पर्सन तक भी नही पहुँचनी चाहिए तो इस टूल की मदद से आप इस प्रकार के नोट्स तैयार कर सकते हैं जो पढने के बाद डिलिट हो जाते हैं.

URL – https://www.privnote.com

Q Clock

सिर्फ एक माउस क्लिक पर आप किसी भी शहर का वर्तमान समय जान सकते हैं. यह टूल आपको एक मैप और सर्च टूल उपलब्ध करवाता हैं. मैप के जिस हिस्से पर माउस पॉईटंर जाएगा उसी हिस्से का समय आपको बता दिया जाएगा. सर्च टूल की मदद से आप किसी  जगह विशेष का टाईम पता सकते हैं.

URL – https://www.qclock.com

Quora

अपनी शंकाओं और दुनियाभर के लोगों से जुडने का माध्यम है कोरा. यहाँ पर आप कोई भी सवाल पूछ सकते है और दूसरों के सवालों के जवाब देकर उनकी मदद करके अपनी पहचान भी बना सकते हैं.

URL – https://www.quora.com

Random

इस टूल की मदद से आप लॉटरी के जैसे रैंडम नंबर निकाल सकते हैं. और किसी एक खास नंबर का चुनाव कर सकते हैं.

URL – https://www.random.org

Rhymer

यदि आप तुक-बंदि के शौकिन है तब ये वेबसाईट आपके लिए और आन्नदमय हो सकती हैं. क्योंकि यहाँ पर शब्द विशेष के लिए तुक-बंदि शब्द ढूँढ सकते हैं.

URL – https://www.rhymer.org

Safeweb by Norton

हम जानते हैं कि इंटरनेट खतरों से भरा पडा हैं. इन्ही अंजान खतरों से सुरक्षा ढाल का काम नॉर्टन का सेफवेब टूल करता है. यह टूल वेबसाईटों को स्कैन करता है और उनमे व्याप्त संभावित खतरों से युजर को सावधान करता हैं.

URL – https://safeweb.norton.com

Sarkari Result

सरकारी जॉब, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, नोटिफिकेशन आदि की जानकारी यहाँ प्रकाशित की जाती हैं. इस वेबसाईट पर ऑफिशियल वेबसाईट की लिंक के साथ विडियों सहायता भी उपलब्ध करवाई जाती हैं.

URL – https://www.sarkariresult.com

Shabdkosh

यह एक हिंदी-अंग्रेजी और अंग्रेजी-हिंदी शब्दकोश हैं. जहाँ पर आप इन दोनों भाषाओं के कठिन शब्दों के शब्दार्थ जान सकते हैं. और समानार्थी शब्द भी ढूँढ भी सकते हैं. कुछ अन्य भारतीय भाषाओं के अर्थ भी खोजे जा सकते हैं.

URL – https://www.shabdkosh.com

Shiksha

इस पोर्टल पर आप उच्च शिक्षा के बारे में एडमिशन से पहले ही आवश्यक जानकारी जुटा सकते हैं. यहाँ पर कॉलेज, उनकी फीस, उपलब्ध कोर्स आदि की जानकारी उपलब्ध करवाई जाती हैं.

URL – https://www.shiksha.com

Slide Share

इस वेबसाईट पर आपको जानकारी पावर पॉइंट स्लाईड्स फॉर्मेट में उपलब्ध करवाई जाती हैं. यहाँ आपको कई टॉपिक पर मुफ्त जानकारी मिल सकती हैं. और आप खुद का स्लाइड शॉ प्रकाशित भी कर सकते हैं.

URL – https://www.slideshare.com

Spreeder

यदि आपकी पढने की गती बहुत धीमी है तो यह टूल आपकी पढने की गति को बढाने में सहायता कर सकता हैं.

URL – https://www.spreeder.com

SSC

यह वेबसाईट भारत सरकार के एक ओर संस्थान स्टाफ सलेक्शन कमिशन का आधिकारिक वेब पोर्टल है. जिसके माध्यम से केंद्र सरकार अधिनस्थ कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. आप इन भर्ती से सम्बंधित समस्त जानकारी जैसे नोटिफिकेशन, सिलेबस, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, मेरिट लिस्ट प्राप्त कर सकते है. और इन भर्तियों के लिए ऑनलाईन आवेदन भी इसी पोर्टल से किए जाते है.

URL – https://www.ssc.nic.in

Student Recipes

आप खाने के शौकिन है. तो स्टुडेंट रेसिपी वेबसाईट आपकी मदद कर सकती है. क्योंकि इस साईट पर आपको पास्ता, स्नैक्स, सूपस, डेजर्ट्स, सलाद, चिकन, ड्रिंक्स, पार्टीज हैल्दी फूड, वेजिटेरियन आदि तरह-तरह की रेसिपी बनानी सिखाई जाती है. यदि आपको खाना बनाना आता है तो आप खुद की बनाई गई रेसिपी के बारे में अन्य स्टुडेंट्स को बता सकते है.

URL – https://www.studentrecipes.com

Sumo Paint

यह एक ईमेज एडिटर प्रोग्राम है जो ऑनलाईन और ऑफलाईन उपलब्ध हैं. इस टूल की मदद से आप अपने स्कूल और कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए ग्राफिक्स तैयार कर सकते हैं.

URL – https://www.sumopaint.com

Swayam Portal

स्वयं पोर्टल भारत सरकार का ऑनलाईन लर्निंग पोर्टल हैं. जहाँ पर स्कूल स्तर से लेकर पेशवर शिक्षा की पढाई की जा सकती हैं. इस प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध कोर्स प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा बनाए गए हैं. सफलतापूर्वक एग्जाम उतीर्ण करने पर सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं.

URL – https://www.swayam.gov.in

TED Talks

दुनियाभर के आईडिया इस मंच द्वारा शेयर किए जाते है. वैज्ञानिक, लेखक, एक्टर, आंत्रप्रेन्योर, प्रोफेसर्स, प्रोफेशनल्स आदि लोग इस आईडिया शेयरिंग मंच का इस्तेमाल रोजाना करते है. आप साईंस, टेक्नोलोजी, डिजाईन, बिजनेस, इनोवेशन, हैल्थ, नेचर, भविष्य, पर्सनल ग्रोथ, सोसाईटी आदि सब्जेक्ट्स पर प्रेजेंटेशन देख सकते है.

URL – https://www.ted.com

Tutorial Pandit

यह एक हिंदी भाषा में उपलब्ध ऑनलाईन ट्युटोरियल पोर्टल है. जिसके माध्यम से आप कम्प्युटर, एम एस ऑफिस, वेब डिजाईनिंग, गैजेट्स, टेक्नोलोजी, करियर आदि से संबंधित मुफ्त जानकारी प्राप्त कर सकते है.

URL – https://www.tutorialpandit.com

Tutorials Point

ऑनलाईन ट्युटोरियल की दुनिया में इस भारतीय वेबसाईट का कोई सानी नहीं है. इस वेबसाईट के माध्यम से आप कम्प्युटर से लेकर सामान्य स्कुल विषयों के वेब ट्युटोरियल प्राप्त कर सकते है. आपको प्रत्येक विषय के ट्युटोरियल पीडीएफ में चाहिए तो ई-बुक खरिदी जा सकती है.

URL – https://www.tutorialspoint.com

Typing Web

टाईपिंग एक जरुरी डिजिटल स्किल हैं. जिसकी कमी हर कम्प्युटर युजर को खलती हैं. मगर इस वेबसाईट पर उपलब्ध फ्री टाईपिंग लेसन की मदद से आप आसानी से टाईपिंग स्किल सुधार सकते हैं.

URL – https://www.typingweb.com

Udemy

यह भी एक लोकप्रिय ऑनलाईन लर्निंग पोर्टल हैं. जहाँ से आप बहुत सारे छोटे-बड़े कोर्स कर सकते हैं. और अपनी स्किल निखार सकते हैं. उडेमी हमारे देश में भी लोकप्रिय हो रहा है. और यहाँ से किए गए कोर्स के परिणाम को आप रिजूम में भी लिख सकते है.

URL – https://www.udemy.com

UGC

भारत में मौजूद सभी प्रकार की युनिवर्सीटीज की जिम्मेदारी इस कमिशन की होती है. आपके लिए यह पोर्टल कई प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकता है. आप युनिवर्सीटीज के नाम और पते की जानकारी प्राप्त कर सकते है. फैक युनिवर्सीटीज के बारे में जान सकते है.

URL – https://www.ugc.nic.in

UPSC

यह संघ लोक सेवा आयोग (युनियन पब्लिक सर्विस कमिशन) का आधिकरिक वेब पोर्टल है. इसके माध्यम से आप भारत सरकार (केंद्र सरकार) के विभिन्न विभागों में निकलने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते है. भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा, भारतीय वन सेवा आदि प्रशासनिक पदों के अलावा केंद्र सरकार के कई विभागों के लिए कर्मचारियों का सलेक्शन इस संस्थान द्वारा किया जाता है. आप भर्ती का नोटिफिकेशन, सिलेबस, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, मरिट लिस्ट, मॉक टेस्ट आदि की सुविधा भी इस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

URL – https://www.upsc.gov.in

Urban Dictionary

यह एक साधारण शब्दकोश से अलग है और आपको मानक शब्दार्थ के अलावा अतिरिक्त जानकारी भी उपलब्ध करवाती हैं. आप यहाँ पर अपना खुद का शब्द भी बना एड करा सकते हैं.

URL – https://www.urbandictionary.com

W3Schools

वेब तकनीकों को सिखाने के मामले मे इस वेबसाईट का मुकाबला नही किया जा सकता हैं. आप यहाँ से HTML, CSS, JavaScript, PHP, SQL, Python इत्यादी भाषाओं को आसान उदाहरणों की मदद से सीख सकते हैं. और यहाँ पर एक ऑनलाईन टेक्स्ट एडिटर भी उपलब्ध करवाया जाता हैं.

URL – https://www.w3schools.com

Wikepedia

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी फ्री ज्ञान का एक हिस्सा विकिपीडिया पर मौजूद है. इस वेबसाईट पर दुनिया की लगभग सभी आधिकारिक भाषाओं में जानकारी दी गई है. अकेली हिंदी भाषा में ही एक लाख से अधिक वेबपेज विकिपीडिया पर मौजूद है. यह एक फ्री ऑनलाईन एनसाईक्लोपीडिया सेवा है, जिसे विकिमीडिया फाउण्डेशन द्वारा संचालित किया जाता है. विकिपीडिया को आप जैसे लोगों द्वारा ही चलाया जाता है.

URL – https://www.wikipedia.org

Wikihow

यहाँ पर उपलब्ध How-to ट्युटोरियल लोगों द्वारा खुद बनाए जाते है. जिन्हे आप भी संपादित कर सकते है और नये आर्टिकल भी प्रकाशित कर सकते हैं. इस वेबसाईट पर आपको तमाम चीजों को कैसे करें के बारे में ट्युटोरियल मिल जाएंगे. विकिहाउ एक कम्प्युनिटी आधारित वेबसाईट है.

URL – https://www.wikihow.com

YouTube

इस साईट के बारे में बताने की कोई जरूरत नहीं है. क्योकि यूट्यूब का नाम ही काफि है. लेकिन, मेरा काम आपको जानकारी देना है. तो इसके बारे में यहीं कहुँगा कि यह एक ऐसा मंच है जहाँ पर लोग अपनी प्रतिभा दिखा सकते है. और उस प्रतिभा के बदले में पैसे भी कमा सकते है.

URL – https://www.youtube.com

मैंने आपसे ऊपर वायदा किया था इस मोस्ट यूजफुल वेबसाईट्स गाईड को आप फ्री ई-बुक के रूप में भी डाउनलोड कर सकते है. यदि आपके पास समय कम है या फिर हमेशा के लिए इस जानकारी को अपने पास सुरक्षित रखना चाहते. तब इस ई-बुक को आप निचे बने बटन पर क्लिक करके फ्री में डाउनलोड कर सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस यूजफुल वेबसाईट्स गाईड में आपने 100 Most Useful Websites for Students के बारे में जाना है. मुझे उम्मीद है कि इस गाईड में जिन इंफॉर्मेटीव वेबसाईट्स का नाम दिया गया है. वह आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी अपने लिए बेस्ट एजुकेशन वेबसाईट्स के बारे में जानकर उनका उपयोग अपनी पढ़ाई के लिए कर सके और अपनी नॉलेज बढ़ाने में इंटरनेट का उपयोग कर पाएं.

शेयर करने के बाद एक काम ओर करें. यदि इस गाईड में कोई वेबसाईट छूट गई है तो आप मुझे कमेंट करके जरूर बताएं. ताकि मैं उसे शामिल कर सकु.

#BeDigital

5 thoughts on “स्टुडेंट्स के लिए ये है बेस्ट इंफॉर्मेटिव और उपयोगी वेबसाईट्स (100 Top Education Website Names in Hindi)”

  1. Hello, Firstly I want to Thanks you for providing this great and helpful post to us. The information which you are providing under this blog is very helpful for me. I got some best tips from this thank you so much for this blog.

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel