WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

फ्री वेबसाईट ब्लॉग कैसे बनायें पूरी जानकारी हिंदी में

आप इस फ्री में वेबसाईट कैसे बनायें – How to Make a Free Website in Hindi Tutorial को एक वेबसाईट के माध्यम से ही पढ रहे हैं. और इंटरनेट पर मौजूद लगभग सारा डाटा वेबसाईट के माध्यम से ही प्राप्त हो सकता हैं. क्योंकि इंटरनेट पर उपलब्ध सारी जानकारी वेबपेजों के रूप में ही उपलब्ध हैंयदि आप भी अपनी जानकारी दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं. और अपनी खुद की वेबसाईट बनाना चाहते हैं और वेबसाईट से पैसा भी कमाना चाहते हैं तो यह Tutorial आपके लिए ही हैं. क्योंकि इस Tutorial में हम आपको एक फ्री वेबसाईट कैसे बनाते हैं और वेबसाईट से पैसा कैसे कमायें कि Step by Step पूरी जानकारी देंगे.


वेबसाईट क्या होती हैं – What is a Website in Hindi?

वेबसाईट बहुत सारे वेबपेजों का Collection होती हैं. इस Collection का एक विशेष नाम होता हैं. यह नाम ही इस वेबसाईट का नाम कहलाता हैं. जैसै TutorialPandit.com एक वेबसाईट हैं जिसमें सैकडों वेबपेज उपलब्ध हैं.

अब सवाल आता हैं कि वेबपेज क्या होता हैं? तो वेबपेज एक HTML Document होता हैं. जिसमें साधारण Text, Image, Graphics आदि शामिल होता हैं. HTML एक प्रोग्रामिंग भाषा हैं जिसके द्वारा वेबपेजों को लिखा जाता हैं.

आप HTML और Webpage के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए इन दो Lessons को पढ सकते हैं. जहाँ हमने HTML और Webpage के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं.

  1. HTML क्या हैं पूरी जानकारी
  2. Webpage क्या होता हैं और कैसे बनाते हैं?

वेबसाईट बनाने के क्या-क्या फायदे हैं?

वेबसाईट का सबसे बडा फायदा यह हैं कि आप वेबसाईट बनाकर पैसे भी कमा भी सकते हैं और इसे अपना कैरियर भी बनाया जा सकता हैं. इसके अलावा बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा हैं.

  • वेबसाईट से आपकी उपस्थिति इंटरनेट पर हो जायेगी. और फेमस भी हो सकते हैं.
  • आपका फोटो इंटरनेट पर डाल सकते हैं. तो जब कोई आपका नाम लिखेगा तब आपका फोटो भी लोगों को दिखाई देगा.
  • आप Internet Celebrity भी बन सकते हैं.
  • वेबसाईट बनाकर बहुत सारा ऑनलाईन पैसा कमा सकते हैं.
  • अपने ज्ञान को दुनिया के साथ शेयर करके दूसरों की मदद भी कर सकते हैं.

वेबसाईट बनाने के लिए आवश्यक चीजें

हम एक फ्री वेबसाईट बनाना सीख रहे हैं जिसके लिए हमें एक भी रुपया खर्च नही करना हैं. लेकिन, हमे फिर भी इसके लिए कुछ चीजों की जरूरत पडेगी. ये सभी चीजे मुफ्त में उपलब्ध हैं.

  1. वेबसाईट का नाम जो आप रखना चाहते हैं (नाम सबसे अलग होना चाहिए और किसी का नाम कॉपी ना करें)
  2. एक गूगल अकाउंट जिसे आप यहाँ जाकर फ्री में बनाना सीख सकते हैं.
  3. एक स्मार्टफोन या फिर कम्प्युटर/लैपटॉप (Recommended)
  4. एक चालु इंटरनेट पैक होना चाहिए.
  5. Computer Fundamentals की बेसिक जानकारी होनी चाहिए.
  6. और लगभग 3 मिनट का समय चाहिए

फ्री में वेबसाईट कैसे बनायें

  • Step: #1 blogger.com पर जायें.
  • Step: #2 Create Your Blog पर क्लिक करें
  • Step: #3 Google Account से Sign in करें.
  • Step: #4 Website Name लिखें
  • Step: #5 Website URL चुनें
  • Step: #6 Website Theme का चुनाव करें
  • Step: #7 Create Blog पर क्लिक करें
  • Step: #8 View Blog पर जाकर वेबसाईट देंखे. आपकि वेबसाईट बन चुकि हैं.

फ्री वेबसाईट बनाने का Step by Step तरीका

Step: #1

सबसे पहले Blogger की ऑफिशियल वेबसाईट पर जायें. ब्लॉगर की वेबसाईट पर जाने के लिए आप ब्राउजर की Address Bar में blogger.com टाईप कीजिए. या फिर आप नीचे बने बटन पर क्लिक करके भी ब्लॉगर पर जा सकते हैं.

Step: #2

ऐसा करते ही आप Blogger के होमपेज पर पहुँच जायेंगे और आपके सामने blogger.com का होमपेज खुला होगा. यहाँ से आप CREATE YOUR BLOG पर क्लिक कीजिए.

Click on Create Your Blog

Step: #3

अब आपसे Sign in करने के लिए कहाँ जायेगा. इसके लिए आप गूगल अकाउंट का इस्तेमाल करें. और आपना E-mail Address और Password लिखकर Sign in कर लिजिये.

Step: #4

Sign in करने के बाद आपके सामने वेबसाईट बनाने का फॉर्म खुल जायेगा. जिसमें आपको निम्न चार कार्य करने हैं.

Write Blog Details
  1. Title – सबसे पहले आपको Title खाने में अपनी फ्री वेबसाईट का नाम लिखना हैं. जो नाम आप रखना चाहते हैं. जैसे myfreewebsite या अपनी पंसद का नाम यहाँ लिखें.
  2. Address – इसके बाद Address खाने में आपको वेबसाईट का URL चुनना हैं. यही URL आपकी वेबसाईट का असली नाम होगा और इसी से गूगल या अन्य सर्च इंजन इसे पहचानेंगे. जो कुछ इस प्रकार का हो myfreewebsite.blogspot.com सकता हैं.
  3. Theme – अब अपनी फ्री वेबसाईट के लिए उपलब्ध Themes मे से एक बढिया सी Theme Select कीजिए. थीम आपकी वेबसाईट की दिखावट को प्रभावित करती हैं. इसलिए एक बढिया सी थीम अपनी वेबसाईट के लिए चुने.
  4. Create blog! – जब आप ऊपर के तीनों काम कर ले और एक बार दुबारा मिलान करने के बाद नीचे बने बटॅन Create blog! पर क्लिक करके अपनी वेबसाईट बना लें.

Step: #5

बधाई हो! आपकी फ्री वेबसाईट बन चुकी हैं. अगर विश्वास नही हैं तो आप अपनी वेबसाईट को अभी देख सकते हैं. इसके लिए दांई तरफ ऊपर कोने में View blog पर क्लिक कीजिए. और आपके सामने आपकी वेबसाईट खुल जायेगी.

View Your Blogger Blog

वेबसाईट से पैसे कैसे कमायें – How to Make Money Online in Hindi?

अब आपने अपनी खुद की वेबसाईट भी बना लिए हैं. तो अब बारी आती हैं कि हम वेबसाईट से पैसे कैसे कमाये – How to Make Money with a Website? तो हम एक वेबसाईट से कई तरीकों से पैसे कमा सकते है. जिनके बारे में हम नीचे बता रहे हैं.

  • Advertisements
  • Affiliate Marketing
  • Selling Products
  • E-books
  • Online Services
  • Sponsor Post
  • Products Review
  • Freelancing Writings

विडियों देंखे

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको फ्री में वेबसाईट कैसे बनाते हैं की पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि एक फ्री वेबसाईट बनाने के लिए हमे किन-किन चीजों की जरूरत पडती हैं. इसके अलावा आपने वेबसाईट से पैसा कमाने का ऑनलाईन तरीका भी सीखा है. हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

1 thought on “फ्री वेबसाईट ब्लॉग कैसे बनायें पूरी जानकारी हिंदी में”

  1. इस बहुमूल्य जानकारी के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel