WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Google Plus Data Download करने की पूरी जानकारी हिंदी में

2 अप्रेल 2019.

यहीं वो दिन हैं जब गूगल अपने सोशल मीडिया उत्पाद Google Plus को बंद कर देगा. इस दिन के बाद हम और आप Google + Consumer Version का उपयोग नही कर पाएंग़े यदि आप भी एक Google Plus User है तो आपको ये सर्विस बंद होने से पहले अपना सारा डाटा डाउनलोड कर लेना चाहिए. या फिर आप Google Plus Account Delete भी कर सकते हैं क्योंकि, 2 अप्रेल 2019 के बाद हमे ये मौका नही मिलेगा. इसलिए आप आज ही अपना Google Plus Profile Data Download कर लिजिए इस Tutorial में हम आपको Google+ Data Download करने की पूरी जानकारी दे रहे. जिसकी सहायता से आप आसानी अपना Google Plus Account Data Download कर सकते है. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस Tutorial को निम्न भागों में बांटा हैं.


Google Plus बंद होने पर क्या असर होगा?

Google के द्वारा अपनी सर्विस बंद की जा रही है. फिर इससे हमारा क्या मतलब है? हमारे ऊपर क्या असर होगा?

आपको ये सभी सवाल थोडी देर के लिए बेकार लग सकते है. मगर Google Plus Shut Down होने का असर सभी Google+ Users पर होगा.

हम सभी जानते है Google Plus Profile हमारे गूगल अकाउंट से जुडी हुई हैं. इसलिए हमारा कई प्रकार का डाटा गूगल प्लस अपने पास आयात कर लेता है. और जो डाटा Google Plus Profile में होगा वह सारा डाटा डिलिट हो जाएगा.

ना सिर्फ हमारा डाटा डिलिट होगा. बल्कि Google+ से Linked सभी प्रकार की अन्य सेवाएं भी पूरी तरह बंद हो जाएगी. इसके बारे में और जानकारी नीचे दी जा रही हैं.

  1. आप 2 अपेल 2019 के बाद Google+ Consumer का उपयोग नही कर पाएंग़े.
  2. आपका Google+ Account तथा Google Plus Page बंद हो जाएंग़े. और Google+ Consumer से आपका सारा डाटा डिलिट कर दिया जाएगा.
  3. आपके द्वारा चलाई जा रही Google Plus Community भी बंद हो जाएगी. अब इसके Admin या Moderator नही रहेंग़े.
  4. अगर आपने कहीं भी Google+ Sing in बटन के द्वारा Sign in किया था. तो इससे बदल लिजिए. क्योंकि यह बटन अब काम नही करेगा. मगर आप अपने गूगल अकाउंट से अभी Sign in कर पाएंगे.
  5. अब आप किसी भी वेबसाईट पर Google Plus Profile से कमेंट नही कर पाएंग़े. और ना ही अपने खुद के Blogger Blog पर Users Comment प्राप्त कर सकेंग़े.

ध्यान दें: जिन फोटो और विडियों को आपने Google Photos एप में सेव कर दिया था. वह डिलिट नही होंगे.  


Google Plus Profile से किस प्रकार का डाटा डाउनलोड हो सकेगा?

आपके द्वारा Create किया गया सारा डाटा का आप Archive Download कर सकते हैं. गूगल ने इस डाटा को तीन वर्गों में बांटा हैं.

  • Google+ Stream
  • Google+ Circles
  • Google+ Communities

1. Google+ Stream Data

Google+ Stream में आपका निजी डाटा शामिल किया गया हैं. जब आप इस डाटा को डाउनलोड करेंग़े तो इसके साथ:

  • आपके द्वारा Create की गई पोस्ट, जिनके साथ कमेंट तथा अन्य गतिविधियाँ भी शामिल होंगी, डाउनलोड हो जाएगी.
  • आपके द्वारा साझा किये गये फोटो और कमेंट भी डाउनलोड होंगे. यदि आपने कोई Collections बनाए थे तो आप उन्हे भी डाउनलोड कर सकेंग़े.
  • Google Plus पर बनाए गए तथा निमंत्रित सभी Events Data भी डाउनलोड होगा.

2. Google+ Circles

इस डाटा में आपका Google+ Circles Data Download होगा. जिसमे निम्न डाटा शामिल हैं.

  • First Name
  • Last Name
  • Nicknames
  • Display Names
  • Google+ Profile URLs

3. Google+ Communities

इस डाटा में आपकी Google+ Community डाटा को शामिल किया गया हैं. आप खुद बनाई G+ Communities तथा जिनके आप Moderator थे. उन सभी कम्युनीटीज का डाटा डाउनलोड कर सकेंग़े.

Google+ Communities Data में आपका:

  • G+ Community Owners, Moderators, Members, Applications, Banned Members तथा Invitees की G+ Profile Links और उनका नाम शामिल हैं.
  • कम्युनीटि में साझा किए गए पोस्टों के
  • Community Picture, Settings, Role तथा Categories भी शामिल हैं.

Google Plus Data Download कैसे करें?

  • Step: #1 – Download your data पेज पर जाए. और Sign in कर लें.
  • Step: #2 – Next पर क्लिक कीजिए.
  • Step: #3 – फाईल प्रकार चुनिए.
  • Step: #4 – Choose how you want your data delivered
  • Step: #5 – Create archive पर क्लिक कीजिए.

चलिए, अब विस्तार से एक-एक स्टेप को समझते है और जानते है हम गूगल प्लस बंद होने से पहले अपना सारा डाटा डाउनलोड कैसे कर सकते है?

Step: #1

सबसे पहले अपने पसंदीदा वेब ब्राउजर को लॉच कीजिए और उसमें Download your data पेज को विजिट कीजिए. आप नीचे बने बटन पर क्लिक करके भी इस पेज तक पहुँच सकते है. या इस वेबपते को कॉपी करके ब्राउजर के सर्च बॉक्स में पेस्ट कीजिए.

Arrow Down

वेबसाईट पर जाए

Step: #2

अब आपसे गूगल अकाउंट में Sign in करवाया जा सकता है. तो इसके लिए आप अपनी Gmail ID और Password का उपयोग करके Sign in कर लिजिए.

Sign in Google Account to Visit Download Your Data Page in Hindi

Step: #3

Account में Sign in करने के बाद सीधे Download your data पेज पर पहुँच जाएंग़े. यहाँ पर आपको कुछ नही करना है. बस Next पर क्लिक करके आगे बढिए.

Click Next to Download Your Google Plus Data in Hindi

Step: #4

इसके बाद आपके सामने Google Plus Data Archive पेज खुल जाएगा. यहाँ से आपको तीन महत्वपूर्ण काम करने है.

Customize Your Data Archive to Download in Hindi
  1. File type – सबसे पहले आप अपने डाटा की File Type चुनिए. गूगल प्लस आपको .zip तथा jar दो फाईल फोरमेट उपलब्ध करवा रहा है. आप Down Arrow ↓ द्वारा अपने लिए एक फाईल फोरमेट चुन सकते है.
  2. Archive size (max) – यहाँ से आप अपने डाटा का अधिकतम आकार चुने. आप जो आकार चुनेंग़े उसी के आधार पर आपका डाटा तैयार किया जाएगा.
  3. Delivery method – आप अपने डाटा को कैसे पाप्त करना चाहते है. उपलब्ध तरीकों में से किसी एक का चुनाव कीजिए. गूगल प्लस आपको Send download link via email, Add to Drive, Add to Dropbox, Add to OneDrive तथा Add to Box आदि विकल्प उपलब्ध करवा रहा है.

हम आपको सलाह देंग़े कि आप इस सेटिंग़ के साथ ज्यादा छेडछाड ना करें तो बेहतर होगा. क्योंकि गूगल प्लस अपने आप हमारे लिए सबसे बढिया सेटिंग कर देता है. 

खैर, आगे बढते है. अपनी Archive Customize करने के बाद CREATE ARCHIVE पर क्लिक कर दें.

Step: #5

ऐसा करते ही आपका Archive बनना शुरु हो जाएगा. और जैसे ही आपका डाटा डाउनलोड होने के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा. आपको ईमेल के द्वारा सुचित कर दिया जाएगा. आप इस डाटा को डाउनलोड कर लें.

Google Plus Data Archive is Preparing to Download in Hindi

बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक अपना डाटा डिलिट होने से बचा लिया है. आप इसी तरह अपने अन्य गूगल प्लस प्रोफाईल डाटा डाउनलोड कर सकते है.


Video Tutorial


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको Google Plus Profile Data Download करने के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि आप किस प्रकार का डाटा डाउनलोड सकते है? और इस डाटा को डाउनलोड करने का तरीका क्या है? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial उपयोगी साबित होगा.

एक और बात इस Tutorial को अपने उन दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. जिन्होने गूगल प्लस प्रोफाईल बनाई हुई है. ताकि वे भी समय रहते अपना सारा डाटा डाउनलोड कर लें.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel