WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कम्प्युटर में एम एस ऑफिस इंस्टॉल करने की हिंदी में जानकारी

MS Office को Computer में Install करना उतना ही सरल है, जितना कि Computer में अन्य Software को Install करना Product Key और Setup File के साथ MS Office को Computer में Install करना एक बहुत सरल प्रक्रिया है. आप सिर्फ कुछ आसान से Steps को Follow करते जाएं और Microsoft Office आपके Computer में Successfully Install हो जाएगा MS Office को Install करने से पहले आपको बता दें कि MS Word, MS Excel, MS PowerPoint, एवं अन्य Office Suits अपने आप Install हो जाते है. आपको इन्हें अलग से Install नही करना पडता है. ये सभी Programs MS Office के भाग ही होते है.

आप जानते है कि MS Office, जिसका पूरा नाम Microsoft Office है. एक Advance Text-Editor है. जिसका उपयोग घरों से लेकर बडें-बडे बिजनेस ऑफिस में होता है.

MS Office के द्वारा आप Documents को Edit, Open, Create, Print,E-mail आदि कार्य कर सकते है. आप Sales Report, Employees का Data, Salary Records, आदि Documents को Spreadsheets में तैयार कर सकते है. इसके अलावा आप Presentations भी Office Suits के द्वारा Create कर सकते है.

ऊपर हम बात कर रहे थे, MS Office को Install करने के बारे में. तो आइए जानते है कि कैसे Computer में MS Office को Install किया जाता है?

How to Install MS Office in Computer in Hindi

इस Tutorial में हमने MS Office को Install करने का जो तरीका बताया है. उसे आप तभी काम में ले सकते है. जब आपके पास MS Office Program होगा. और उसकी Product Key भी आपके पास होगी.

इसलिए पहले आप ये चीजे आपके साथ जरूर रखें. यदि आपके पास MS Office का Downloaded Version है या Cracked Version है. तो Product Key आपको Software Folder में Serial No. या फिर Product Key जैसे नाम की Text File में मिल जाएंगी. इसे Open कर आप Product Key को Copy कर लें.


Microsoft Office Install करने के लिए आवश्यकता

  1. आपके पास MS Office Setup File और Product Key/Serial No. के साथ होना चाहिए.
  2. आपके कम्प्यूटर में कम से कम 500 MB RAM होनी चाहिए.
  3. आपके कम्प्युटर में Windows XP SP2 or Windows 2003 SP1 या इससे High Operating System Install होना चाहिए.
  4. इसके अलावा P3 500 MHz से ऊपर का Processor होना चाहिए.

How to Install MS Office in Hindi?

  • Step: #1 – Computer On कीजिए
  • Step: #2 – Setup File पर डबल क्लिक कीजिए
  • Step: #3 – Product Key टाइप कीजिए
  • Step: #4 – सेवा शर्ते स्वीकार कीजिए
  • Step: #5 – Install पर क्लिक कीजिए.
  • Step: #6 – और हो गया.

चलिए अब ऊपर बताए गए प्रत्येक स्टेप को विस्तार से समझते है. और अपने कम्प्युटर में एम एस ऑफिस इंस्टॉल करना सीखते है.

Step: #1

सबसे पहले MS Office की Location पर जाएं. जहाँ आपने Software Folder को Save कर रखा है. जब आप यहाँ चले जाए तो MS Office Folder को Open कीजिए.

Step: #2

इसे Open करने के बाद Setup File को खोजे. जब ये आपको मिल जाए तो “Setup” पर Mouse से Double Click करनी है. Double Click करने के बाद Computer आपसे MS Office को Install करने की Permission मांगेगा. इसे आपको “Yes” करना है.

Double Click on Setup File to Launch Office Setup in Hindi
Double-Click on Setup

Step: #3

Install Permission देने के बाद आपको MS Office की Product Key को Enter करना है. जिनको आपने ऊपर थोडी देर पहले Copy किया था. Product Key Enter करने के बाद नीचे मौजूद Continue पर क्लिक कीजिए.

Enter Product Key of MS Office
Enter Product Keys

Step: #4

इसके बाद आपके सामने Microsoft Software License Terms Open होगी. इन्हे पढने के बाद नीचे बांए I accept the terms of this agreement Box पर Tic करके दांए तरफ के Continue के बटन पर क्लिक करें.

Accept Terms of Software License in Hindi
Office Terms

Step: #5

अब आपके सामने Choose the installation you want Box खुलेगा. जिसमे आपको दो विकल्प मिलेंगे – Install Now और Customize. यहाँ से आपको Install Now पर क्लिक करनी है. आप चाहे तो Customize पर क्लिक कर के MS Office को Install करने से पहले Customize भी कर सकते है. हम आपको यह करने की सलाह नही देते है. क्योंकि यह Advance User के लिए होता है.

MS Office Installation Choice Button Click on Install Now
Install Now

Step: #6

Install Now पर क्लिक करने के बाद MS Office Installation Progress शुरू हो जाएगी. जिसे आप नीचे देख सकते है.

Installilng Progress of MS Office
Office Installing

Step: #7

जब Installation Progress पूरी हो जाएगी. तो आपके सामने Microsoft Office Installed Successfully संदेश का Dialog Box Open होगा.

Office Installed Successfully
Office Installed

Step: #8

इसमे आपको दो विकल्प मिलेंगे. पहला Go to office online और दूसरा Close. यहाँ से आप Close पर क्लिक कीजिए. और जोर से चिल्लाएं Hurrah! अब आपके कम्प्युटर में Microsoft Office Successfully Install हो चुका है.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में आपने जाना कि Computer में MS Office को कैसे Install किया जाता है. हमने आपको Microsoft Office को Install करने के बारे में Step-by-Step तरीके से बताया है.

हमे उम्मीद है कि इस Tutorial को पढने के बाद आप आसानी से Computer में MS Office को Install कर पाऐंगे. यदि आपको MS Office Install करने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है. तो आप हमें Comment के माध्यम से बता सकते है.

#BeDigital

47 thoughts on “कम्प्युटर में एम एस ऑफिस इंस्टॉल करने की हिंदी में जानकारी”

  1. मुझे मेरे लेपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 07 को दुबारा इंस्टाल करना है,क्योंकि पूर्व में जो सुईट था वो क्रेक हो चुका है, मैं इस बारे में बिल्कुल अनजान हूं। मुझे सिर्फ कम्प्यूटर चलाना,एम एस एक्सेल,वर्ड,पीपी पर ठीक-ठाक काम करना आता है,बस।
    अब मैं एम एस आॅफिस कहां से लाऊं ? कैसे लाऊं ? कुछ समझ में नहीं आ रहा है।
    लेपटाॅप तो है,पर यह सेट अप,प्रोडक्ट की वगैरह क्या होता है, इसके बारे में जानकारी देवें।
    मनोहर वीरा

    Reply
    • मनोहर जी, इस बारे में इस ट्युटोरियल में सारी जानकारी दी गई है. आप दुबारा इस ट्युटोरियल को पढिए और समझिए सेटप वगैरह कहां से लाए जाते हैं.

      Reply
      • इरन्ना जी, जिस तरह अन्य ऑफिस संस्करण इंस्टॉल किए जाते है. ठीक उसी तरह एम एस ऑफिस 2016 को इंस्टॉक किया जा सकता है.

    • आशुतोष जी, एक्सेल कोई अकेला प्रोग्राम नहीं है जो अलग से इंस्टॉल करना पड़ता है. यह तो एम एस ऑफिस के साथ ही इंस्टॉल हो जाता है. यदि आपके कम्प्युटर में ऑफिस इंस्टॉल हो गई है तो एक्सेल भी इंस्टॉल हो चुका है.

      Reply
    • सत्यपाल जी, आप ऐसा कर सकते है. बस आपका कम्प्युटर विंडॉज 10 के लिए योग्य होना चाहिए. एक बार विंडॉज 10 की न्यूनतम रिक्वायरमेंट्स चैक कर लेना.

      Reply
    • जिशान जी, चैक कीजिए कि सॉफ्टवेयर पूरी तरह इंस्टॉल हो गया है. और आपको जो एरर मैसेज आ रहा है. कृपया उसका स्क्रीनशॉट भेजीये ताकि समस्या समझ आ सके.

      Reply
  2. Actually mera laptop formatt kiya tha aur abhi program fille par msoffice nahi hai aur dics aur key bhi nahi hai to hum kaise ms office ko dobara install karu.plz explain me how to install without key.

    Reply
    • बबुल जी, अगर आपके पास Crack Version होगा जो without key के इंस्टॉल होता हैं तब तो आप बिना key के इंस्टॉल कर पाएंग़े. नही तो आपको इसके लिए production key लेना ही पडेगा.

      Reply
  3. m.s word me file ( pahle se kiya hua kam par ) ko kholkar fir usme kam karte hai or fir use save karne ke liye ctrl+s press karte hai to fir se naya file ki tarah location ke sath name bhi dalna padta hai

    ham chahte hai purane file ko kholkar usme kam kar usi file ko save karne ke liye ctrl+s press karne se vo save ho jaye please help me.

    Reply
    • विकास जी, ऐसा ही तो होता हैं. शायद आप से कुछ गलती हो रही होगी. इसलिए पहले आप फाईल को CTRL+S दबाकर सेव कीजिए. फिर उस फाईल को खोलकर दुबारा CTRL+S द्बारकर सेव करके देखीए. फाईल सेव हो जाएगी.

      Reply
    • शैलेंद्र जी, आप इस कार्य के लिए प्ले स्टोर में एप खोज लिजिए. आपको बहुत सारे एप मिल जाएगे.

      Reply
  4. maine dusre computer se ms office ka folder liya h pahle computer me wah pahle imstal tha aur mere computer me instal nhi ho rha.

    Reply
    • तुसार जी, फोल्डर नही आपको पूरा MS Office लेना होगा, जिसमे Serial No. और Setup File होगी.

      Reply
  5. Excel 2007 par estimate banane me calculation mistakes for example multiply, addition Ho rahi hai. Koi solution batayen plz

    Reply
    • अमित जी, Product Key उस सॉफ्टवेयर के लिए बनाया गया विशेष कोड होता है, जो उसकी पहचान साबित करता है.

      Reply
    • जैनेंद्र जी, आप एक PC में MS Office के अलग-अलग Versions को Install कर सकते है. और ये दोनो संस्करण एक साथ काम भी करेंगे. लेकिन, इंसटॉल करते समय पहले Low Version को Install करें. फिर High Version को Install करें. मतलब पहले आप MS Office 2003 Install करें, फिर MS Office 2007 Install कीजिए.

      Reply
  6. agar product key nahi ho to tab kaise install hoga.aur dusre laptop me ms office ho to usko apne laptop me kaise install hoga?

    Reply
    • दीपक जी अगर आपके पास Product Key नही है, तो उस सॉफ्टवेयर को अपने कम्प्युटर में इंस्टॉल नही कर सकते है. इसके लिए आपको उस सॉफ्टवेयर का बिना Product Key वाला Cracked Version चाहिए.

      और दूसरा अगर दूसरे लैपटॉप में एम ऑफिस डाउनलोड किया हुआ है. या फिर MS Office का Cracked Version है. तो आप उस सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप में लेकर इस Tutorial में बताये अनुसार इंस्टॉल कर सकते है. यदि इस लैपटॉप में MS Office पहले से ही इंस्टॉल था तो तब आप इसे अपने लैपटॉप में इंस्टॉल नही कर सकते है.

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel