WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गूगल अकाउंट खाता क्या है और गूगल अकाउंट बनाने की हिंदी में जानकारी

आपने Android Smartphone में Sign in करने के लिए Google Account का ही उपयोग किया है. क्या आप जानते है? जब Android Phone को पहली बार Use करते है, तो हमें E-mail और Password से Sign in करना पडता है. तब Android शुरू होता है. और तब हम Play Store से Apps को Install कर पाते है आपको Google की Mail Service का उपयोग करने के लिए भी एक Google Account की आवश्यकता होती है. तभी आप Gmail के द्वारा Mails को Send तथा Receive कर सकते है. इसके अलावा Google द्वारा उपलब्ध दर्जनों Free Services का लाभ लेने के लिए भी एक Google Account की जरूरत पडती है अब, आप भी यही सोच रहे होंगे कि आखिर यह Google Account क्या होता है? एक Google Account बनाने से क्या लाभ है? तो देर किस बात की है. आइए, जानते है एक Google ID क्या होती है? और आप इसका Use Google की किन-किन Services के लिए कर सकते है?

इसे भी पढें: Microsoft Account क्या होता है और इसे कैसे बनाते है?

क्या होता हैं Google Account – What is Google Account in Hindi?

दोस्तों, Google आपको दर्जनों Free Services उपलब्ध करवाता है. जिनकों आप एक Google Username और Password के जरीए आराम से उपयोग करते है. Google Account इसकी दर्जनों Free Services को उपयोग करने के एक चाबी (key) है.

दरअसल, Google जानना चाहता है कि उसकी Services को कौन इस्तेमाल कर रहा है. इसलिए Google पहले आपसे Google Account बनवाता है. Google आपके बारे में जान सके इसलिए आपको एक Google Account बनाना पडता है. इसके लिए आपकों अपनी कुछ निजी जानकारी Google के साथ Share करनी पडती है. इसमें आपका Name, Mobile Number, Date of Birth, Country आदि बताना पडता है. जब Google इस जानकारी को Verify कर लेता है. तब आपको Google द्वारा एक Username और Password दे दिया जाता है. आम भाषा में Google Username और Password को ही Google Account कहते है.

अब तक आपने जाना कि एक Google ID क्या होती है? लेकिन, अब हम आपको बताएंगे कि इसे बनाने से क्या-क्या फायदे है? हमने नीचे Google Account से होने वाले फायदों के बारे में बताया है. आप इनके बारे में यहाँ जान सकते है.

Google Account बनाने से होने वाले फायदे

1. Google ID से आप Android Phone में Sign in कर सकते है. आपको अलग से दुसरी ID बनाने की जरूरत नही होती है. आप पहले से बनी हुई Google ID को ही इस्तेमाल कर सकते है. और आराम से बिना किसी रुकावट के Play Store से Apps Install कर सकते है.

2. आप Gmail का उपयोग कर सकते है. यह Google की Mail Service है. इसके द्वारा आप मुफ्त में Mails भेज और प्राप्त कर सकते है. आप इसके साथ फोटो, डॉक्युमेंट आदि भी Attachment के रूप में भेज सकते है.

3. यदि आपको लिखना पसंद है, और अपने ज्ञान को दुनिया के साथ बांटना चाहते है. तो इस कार्य को भी आप Google ID के द्वारा कर सकते है. इसके लिए आपको Blogger के माध्यम से एक Free में Blog बनाना पडता है.

4. Google Account से Chrome Browser में Sign in करके अपनी Search History, Bookmarks, Saved Pages आदि को आप कहीं से भी Manage और Use कर सकते है.

5. आप Google की Social Media Service जैसे, Google Plus, Hangout, Business Page आदि को भी Free में Access कर सकते है.

6. आप Google Calendar, Drive, Photos आदि को भी Google Account से Use कर सकते है.

ऊपर आपने जाना कि एक Google Account से क्या-क्या फायदे है. आप Google की दर्जनभर मुफ्त सेवाओं का लाभ सिर्फ एक Google Account से ले सकते है. नीचे हम आपको बताऐंगे कि कैसे आप भी अपना गूगल अकाउण्ट बना सकते हैं.

Google Account बनाने का तरीका

Step: #1

गूगल अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले किसी भी Google Webpage को अपने Browser में खोलें. या आप सीधे Create Google Account पर भी जा सकते हैं. यहाँ जाने पर आपके सामने Google Account बनाने का फॉर्म खुल जाएगा.

google-account-form

Step: #2

अब इस फॉर्म में मांगी गई जरूरी जानकारी भरें. सबसे पहले अपना First Name और Last Name लिखें, इसके बाद Username लिखें. Username को सावधानी से बनाए. और यह सबसे अलग होना चाहिए. क्योंकि यहीं Username आपका Gmail ID का भी Username बनता है. इसके बाद एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड लिखें. Username और Password को ध्यान रखें. इन्हे भूलना नही हैं. क्योंकि Username और Password के द्वारा ही गूगल अकाउंट में Sing in किया जाता है.

Step: #3

अब बाकी जानकारी और लिखें. अपना जन्म दिनांक, अपना लिंग (Sex), और इसमें अपना मोबाईल नम्बर जरूर लिखें. इसके बाद अपने देश का नाम जैसे India लिखें. फॉर्म में जरूरी जानकारी भरने के बाद सबसे नीचे Next Step पर क्लिक कीजिए.

Step: #4

Next Step पर क्लिक करने के बाद आपके सामने गूगल अकाउण्ट की Terms and Conditions खुलेंगी. आप इन्हें पढ सकते है. या फिर इन्हें छोडकर सबसे नीचे I Agree के बटन पर क्लिक करें.

google-account-terms

Step: #5

गूगल अकाउंट की शर्तों को स्वीकार करने के बाद आपको अपने गूगल अकाउंट को Verify करवाना हैं. इसके लिए अपना मोबाईल नम्बर लिखकर Continue के बटन पर क्लिक कीजिए.

verify-google-account

Step: #6

अब गूगल आपके मोबाईल नम्बर पर SMS द्वारा एक Verification Code भेजेगा. इसे Verification Box में लिखें और Continue पर क्लिक कीजिए.

google-account-verification-code

Step: #7

Verification Code को लिखने के बाद आपका गूगल अकाउंट बन जाएगा. और गूगल से आपको Welcome संदेंश मिलेगा.

google-account-welcome-screen

Step: #8

अब गूगल द्वारा निर्मित Products जैसे, Gmail, YouTube, Google Plus, Blogger, Drive आदि मशहूर सेवाओं में अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है. इन सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए आप दांए कोने में बने Apps बटन पर क्लिक कीजिए. और जिसे आप इस्तेमाल करना चाहते है. उसके ऊपर क्लिक कीजिए. आप शुरूआत करने के लिए Gmail का इस्तेमाल कर सकते है.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको बताया कि एक Google Account क्या होता है. इसके क्या-क्या फायदे है. और आपने जाना कि कैसे एक गूगल अकाउंट बनाया जाता हैं. हमें उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगी. इस Tutorial के बारे में अपने दोस्तों को बताना मत भूल जाना. और आपके मन में कोई भी विचार है, हमे Comment के माध्यम से जरूर बताएं.

#BeDigital

12 thoughts on “गूगल अकाउंट खाता क्या है और गूगल अकाउंट बनाने की हिंदी में जानकारी”

  1. Very glad.all mostly confusion and ,thanks for giving great knowledge in very simple method in Hindi.

    Reply
    • विकास जी, Email और Gmail दोनों बहुत ही अलग हैं. और Gmail और Google Account भी अलग ही हैं लेकिन इन दोनों का कार्य समान हैं.

      Reply
    • लक्ष्मण जी हमारे पास इस बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नही है. हम आपसे माफी चाहते है, कि हम आपको इस बारे में कोई जानकारी नही दे पा रहें है. आप इस बारे में गूगल कर सकते है.

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel