WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

QR Code क्या होता हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

ऐस करो आप पेमेंट करने के लिए हमारे QR Code को स्कैन कर लिजिए.

अधिक जानकारी के लिए हमारे QR Code को स्कैन करें.

आपने ये वाक्य जरूर सुने होंगे और अखबार, पत्रिका, वेब पर पढे भी होंग़े.

ये सभी वाक्य हमें एक कोड को स्कैन करने के लिए कहते हैं. जिसे QR Code कहते हैं.  

क्या आप जानए हैं ये QR Code क्या होता हैं? QR Code कैसे बनाए जाते हैं? इनका उपयोग क्यों किया जाता हैं?

इस लेख में हम आपको QR Code की पूरी जानकारी दे रहे है. अध्ययन की सुविधा के लिए हाम्ने इस लेख को निम्न भागों में बांटा हैं.


QR Code क्या हैं – What is QR Code in Hindi?

ऊपर जाएं ↑

QR Code एक मशीन-पठनीय ऑप्टिकल बारकोड होता हैं. जिसमें किसी विशेष आईटम से संबंधित जानकारी जुडी हुई रहती हैं. यह जानकारी “Hypertext” के रूप में हो सकती हैं. जिसे बारकोड रीडर द्वारा पढा जाता हैं.

QR Code का पूरा नाम (QR Code Full Form in Hindi) Quick Response Code होता हैं. और यह मानक UPC बारकोड से तेज पठनीय तथा ज्यादा मेमोरी क्षमता का होता हैं. इसी कारण यह अन्य बारकोड से अधिक लोकप्रिय और दुनियाभर में इस्तेमाल होता हैं.

इस बारकोड रीडर में किसी Locator (URLs), Identifier (Person) ओर Tracker (एक प्रकार का कोड) का डाटा छिपा रहता हैं. जो किसी वेबसाईट या फिर मोबाईल एपलिकेशन को खोलता हैं.

QR Code में जानकारी को Encode (कूट करना) करने के लिए मानक कूट तत्वों का ही उपयोग किया जाता हैं. इन मानक तत्वों में Numbers (1,2,3…), Alphanumeric (a,b,c,4,6, #, $…), Byte/Binary तथा Kanji (चीनी लेखन के वर्ण जिन्हे जापान में इस्तेमाल किया जाता हैं) शामिल होते हैं.


QR Code की बनावट

ऊपर जाएं ↑

एक साधारण QR Code की संरचना वर्गाकार बॉक्स जैसी होती हैं. जिसके अंदर सफेद बैकग्राउंड के ऊपर काले वर्गाकार बॉक्स बने रहते हैं. जिसे किसी ईमेज कैप्चरिंग डिवाईस (कैमरा, स्मार्टफोन) के द्वारा पढा जाता हैं.

QR Code Structure in Hindi
यह एक साधारण QR Code है इसे स्कैन कीजिए और देखिए आपको क्या दिखाई देता हैं.

बारकोड रीडर QR Code को पढने के लिए Reed-Solomon Code का इस्तेमाल करते हैं. मतलब वह ईमेज को जब तक स्कैन करता रहेगा जब तक सही डाटा तक नहीं पहूँच जाए. इस दौरान वह ईमेल में शामिल गलतियों को सुधारता रहता हैं.

अधिकतर क्यु आर कोड ब्लैक एंड व्हाईट होते हैं. मगर यह रंगीन भी जेनेरेट किये जाते हैं. और अपनी जरूरत के अनुसार इन्हे कस्टमाईज भी किया जा सकता हैं.


QR Code का इतिहास – History of QR Code in Hindi?

ऊपर जाएं ↑

QR Code का आविष्कार जापान की एक कंपनी Denso Wave द्वारा किया गया. जिसे वाहन उद्योग के लिए विकसित किया गया था. इस बारकोड द्वारा उत्पादन के समय वाहनों की ट्रैकिंग़ की जाती थी.

आज क्यु आर कोड को वाहन उद्योग के अलावा वृहद क्षेत्र में इस्तेमाल किया जाता हैं. जिसमें बिजनेस ओर निजी दोनों उपयोग शामिल हैं. जिसके कारण QR Code सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला 2-डी बारकोड का प्रकार हैं.


QR Code के प्रकार – Different Types of QR Code in Hindi?

ऊपर जाएं ↑

QR Code की संरचना और उपयोग एवं उद्देश्य के आधार पर इसे दो वर्गों में बांट सकते हैं.

  1. Static QR Code
  2. Dynamic QR Code

1. Static QR Code

इस बारकोड का उपयोग सार्वजनिक सूचना को प्रसारित करने के लिए किया जाता हैं. और इसे बहुत कम बार संपादित किया जाता हैं. इस QR Code को पोस्टर्स, टीवी विज्ञापन, अखबार, पत्रिका आदि में प्रकाशित किया जाता हैं. इस कोड का निर्माता सीमित जानकारी प्राप्त कर पाता हैं.

  1. QR Code कितनी बार स्कैन किया गया.
  2. और जिस डिवाईस से स्कैन हुआ है उसका OS

2. Dynamic QR Code

यह एक प्रकार का Live QR Code होता हैं. जिसे समय-समय पर संपादित किया जाता हैं. इसे Unique QR Code भी कहते हैं. इस कोड का निर्माता कई प्रकार की जानकारी ट्रैक कर सकता हैं.

  1. स्कैन करने वाले का नाम
  2. ईमेल आईडी
  3. कितनी बार स्कैन किया
  4. कोड में शामिल जानकारी तक पहुँच
  5. Conversation Rate आदि

QR Code की विशेषताएं – Characteristics of QR Code in Hindi?

ऊपर जाएं ↑

  1. QR Code को मोबाईल फोन से भी स्कैन किया जा सकता हैं. इसके लिए विशेष बारकोड रीडर की जरूरत नहीं पडती हैं.
  2. यह बारकोड Versatile होता हैं. इससे हम लगभग सभी प्रकार के Binary, Numerical, Alphabets डाटा को कूट (Encode) कर सकते हैं.
  3. QR Code तेजी से स्कैन होता हैं. अर्थात यह अन्य बारकोड की तुलना में अधिक पठनीय हैं.
  4. अन्य प्रकार (1D, 2D) बारकोड की तुलना में क्यु आर कोड में बडे पैमाने पर डाटा स्टोर किया जा सकता हैं.  

QR Code के उपयोग – Uses of QR Code in Hindi?

ऊपर जाएं ↑

QR Code को बिजनेस के लिए विकसित किया गया था. और आज मार्केटिंग, विज्ञापन, शिक्षा, बिजनेस, प्रोद्योगिकी, संप्रेषण आदि क्षेत्रो में धडल्ले से इसका इस्तेमाल किया जा रहा हैं. और यह आपकी कल्पना पर निर्भर करता है. आप एक क्यु आर कोड को कैसे और कहाँ इस्तेमाल करना चाहेंग़े?

  1. QR Code का उपयोग किसी ब्रांड के लिए विज्ञापन चलाने के लिए किया जाता है. औऱ वर्तमान समय में उपभोक्ता किसी ब्रांड की वेबसाइट को ब्राउज़र पर URL टाइप करने के बजाय QR Code स्कैन कर तेजी से ओपन कर सकते हैं.
  2. QR Code में Hyperlinks (वेबपेज का पता) समाहित होता है, जिस कारण QR Code को किसी बस, मैगज़ीन, बिज़नेस कार्ड आदि जगहों पर आसानी से देखा जा सकता है. जिससे यूज़र उस QR Code को स्कैन कर किसी विषय पर जानकरी प्राप्त कर सकते हैं.
  3. QR Code का उपयोग मुद्रा के लिये भी किया जाने लगा है. जून 2011 में Royal Dutch Mint द्वारा दुनिया का पहला QR Code मुद्रा लॉन्च किया. तथा इसके सिक्के (Coins) को स्मार्टफोन से Scan करने पर लिंक्ड वेबसाईट से उस सिक्के के इतिहास तथा जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त होती होती हैं.
  4. QR Code का उपयोग वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए किया जा सकता है. कंप्यूटर स्क्रीन पर QR Code दर्शाया जाता है, तथा जब कोई वेरिफाइड यूज़र स्मार्टफोन से स्कैन करता है तो ऑटोमैटिक लॉगिन हो जाता है. WhatsApp अपने डेस्क्टॉप यूजर से इसी तरह लॉगइन करवाता हैं.
  5. QR Code में बैंक अकाउंट जानकारी, क्रेडिट कार्ड जानकारी समाहित की जा सकती है. और वर्तमान समय मे अनेक ऐसी वेबसाइट हैं, जिनमें QR Code का इस्तेमाल कर भुगतान किया जा सकता है. खासकर विकासशील देशों चीन, भारत आदि देशों में यह तरीका काफ़ी लोकप्रिय है जिससे लोग सुविधाजनक रूप से पेमेंट कर पा रहे हैं. BHIM UPI तथा नय यूपीआई एवं प्रीपैड वॉलेट इसके उदाहरण हैं.
  6. QR Code के द्वारा ऑफलाईन ट्रैकिंग भी कर सकते हैं. और अखबार, पत्रिका, बैनर तथा अन्य पारंपरिक तरीकों में विज्ञापित की गई आपकी कोई वेबसाईट या अन्य डिजिटल प्रोडक्ट को ट्रैक कर सकते हैं. और ऑनलाईन विज्ञापन की तरह इसके बारे में भी कुछ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जैसे कितने लोगों नें कोड को स्कैन किया, किस डिवाईस से स्कैन किया, नाम, ईमेल पता आदि.
  7. आप बिना नंबर लिखे SMS भेज सकते हैं. इसके लिए आपको बस एसएमएस भेजने वाले का क्यु आर कोड स्कैन करना पडेगा. स्कैन करते ही नंबर आ जाता हैं. आप मैसेज टाईप कीजिए और भेज दीजिए.
  8. अपनी सोशल प्रोफाईल, ऑफिस, घर का पता या किसी स्थान विशेष की लोकेशन भी क्यु आर के माध्यम से शेयर कर सकते हैं.
  9. अपने V-Card (बिजनेस कार्ड, विजिटिंग कार्ड) के पीछे अपने पूरे पते या फिर ऑनलाईन बायोडाटा पेज का पता छाप सकते हैं. 

QR Code कैसे स्कैन करें – How to Scan QR Code in Hindi?

ऊपर जाएं ↑

QR Code स्कैन करने के लिए हमें किसी विशेष उपकरण की जरुरत नहीं पडती हैं. हम अपने स्मार्टफोन से भी इसे स्कैन कर सकते हैं. इसके लिए आप निम्न स्टेप का पालन कीजिए.

Step: #1

अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल किसी ऐसे एप को चालु कीजिए. जिसमें QR Code स्कैन करने का फीचर मौजूद है. जैसे; Paytm आप चाहे तो प्ले स्टोर से कोई QR Reader भी डाउनलोड कर सकते हैं.

Step: #2

अब जिस कोड को स्कैन करना हैं उसके ऊपर अपने मोबाईल फोन के कैमरे को पॉईंट कीजिए.

Step: #3

स्कैन करते ही आप सीधे लक्षित वेबपेज पर पहुँच जाएंग़े. यानि जो सूचना इस कोड में होगी वह आपके सामाने खुल जाएगी.


खुद का QR Code कैसे बनाए – How to Generate QR Code in Hindi?

ऊपर जाएं ↑

आप अपना खुद का QR Code भी जेनरेट कर सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट पर बहुत सारे फ्री टूल मौजूद हैं. जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाईट, एप, यूट्यूब चैनल, विजिटिंग कार्ड, कोई प्रोडक्ट आदि के लिए क्यु आर कोड बना सकते हैं.

अपना खुद का क्यु आर कोड बनाने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी एक वेबसाईट पर जाकर QR Code Generate कर सकते हैं.

  1. https://www.forqrcode.com
  2. https://www.free-qr-code.net
  3. https://www.goqr.me
  4. https://www.qr-code-generator.com

QR Code कितना सुरक्षित हैं?

ऊपर जाएं ↑

QR Code को स्कैन करना ज्यादा सुरक्षित नहीं समझा जाता हैं. क्योंकि स्कैन करने वाले को नहीं पता होता है कि इस QR Code में क्या जानकारी कूट की गई हैं. मगर फिर भी इसके ज्यादा खतरे नहीं हैं. आप केवल किसी अंजान वेबसाईट या एप पर ही जाऐंग़े. इससे ज्यादा कुछ नही होगा.

इसलिए QR Code स्कैन करने से पहले उसे प्रकाशित करने वाले लोग, संस्था के बारे में जानकारी कर लें. और जब आपको लगे कि इस संस्था, व्यक्ति पर विश्वास किया जा सकता हैं. तभी उनके द्वारा बनाए गए कोड को स्कैन करें.

इसके अलावा स्कैन करने के बाद प्राप्त जानकारी को खुद वेरीफाई करें इसके बाद ही आगे कदम बढाए. और गोपनीय जानकारी देन, भुगतान करने जैसे कार्यों के लिए क्यु आर कोड का इस्तेमाल करने से बचे.


आपने क्या सीखा?

ऊपर जाएं ↑

इस लेख में हमने आपको QR Code के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि QR Code क्या होता हैं? इसे कैसे बनाते हैं? क्यु आर कोड स्कैन करने का तरीका क्या है? हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

11 thoughts on “QR Code क्या होता हैं इसकी पूरी जानकारी हिंदी में”

    • इन कोड़्स का इस्तेमाल मार्केटिंग के क्षेत्र में ज्यादा होता है. इसलिए स्कुल की वेबसाइट, पता, सम्पर्क सूत्र आदि जानकारी दें सकते है.

      Reply
    • प्रीतम जी, कर दिया गया है. कुछ समय के लिए ये समस्या आ रही थी. शुक्रिया.

      Reply

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel