WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

How to Scan QR Code without any QR Code Scanner App – बिना किसी क्यू आर कोड स्कैनर एप QR Code स्कैन करने की हिंदी में जानकारी

QR Code, आजकल ऐसा शब्द बन गया है जिसका नाम रोजाना सुनना ही पड़ता है. यह एक लोकप्रिय सेलिब्रिटी के जैसा हो गया है. जो हर किसी की जुबान पर चढ़ा रहता है.

होना भी चाहिए. इसने हम इंसानों का जीवन बहुत ही सुलभ बना दिया है. समय के साथ-साथ गलतियों से भी हमे बचाता है. आप बिना किसी झंझट के कैमरा से सारा काम कर लेते हैं.

आप गली की छोटी सी दुकान से लेकर शहर के बड़े से बड़े शॉपिंग मॉल में इस कोड को देख सकते हैं. रिक्शा वाला, ठेला वाला, टैक्सी वाला, सब्जी वाला, दूध वाला, अखबार वाला, किराना स्टोर, क्लोथ स्टोर हर प्रकार की दुकान पर QR Code आपको मिल जाएगा.

पेमेंट करना तो इसने चुटकियों का खेल बना दिया है. आप पेमेंट के अलावा मार्केटिंग, वेबसाइट, ब्लॉग़, यूट्यूब चैनल, एप प्रमोशन आदि में इसका इस्तेमाल देख सकते हैं.

इसलिए, हमारे मोबाइल फोन में एक QR Code Scanner होना बहुत जरूरी हो गया है. जिससे हम आसानी से किसी भी QR Code को स्कैन कर पाएं.

इसी काम को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिससे आपको किसी एप की जरूरत ही नही पड़ेगी. आपका फोन फालतू एप से बचा रहेगा और मेमोरी भी खाली रहेगी.

तो चलिए जानते हैं आप QR Code Scanner App के बिना कैसे किसी भी QR Code को स्कैन कर सकते हैं.

How to Scan QR Code without any QR Code Scanner App in Hindi

  • Step: #1 – Find your QR Code
  • Step: #2 – Visit QR.net
  • Step: #3 – Tap on Menu
  • Step: #4 – Select “Scan”
  • Step: #5 – Put Your QR Code in front of Your Phone
  • Step: #6 – Get Result

चलिए, अब इस प्रोसेस को विस्तार से जानते हैं और समझते हैं कैसे आप किसी क्यू आर कोड स्कैनर के बिना किसी भी क्यू आर कोड को स्कैन कर सकते हैं.

Step: #1 – Find your QR Code

सबसे पहले आपको वो क्यू आर कोड ढूँढ़ लेना है जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं. आप किसी पेमेंट क्यू आर कोड को इस काम के लिए इस्तेमाल ना करें. क्योंकि, सभी पेमेंट एप्स में बिल्ट-इन स्कैनर आता है.

इसलिए, सामान्य क्यू आर कोड जो आपको अखबार, किताब, मैगजीन, होर्डिंग्स या इंटरनेट पर कहीं मिल जाएं. ऐसा क्यू आर कोड आपको ढूँढ़ लेना है.

Step: #2 – Visit QR.net

क्यू आर कोड मिल जाने के बाद बारी आती है उसे स्कैन करने की. तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक वेबसाइट चलानी है जिसका नाम है qr.net.

जी हां आप इसी वेबसाइट के द्वारा बिना एप क्यू आर कोड स्कैन करने वाले हैं. इसलिए, इस यूआरएल को ब्राउजर की एड्रेस बार में टाइप करें या फिर यहां से कॉपी करके पेस्ट करें.

Arrow Down

आप इस वेबसाइट के होमपेज पर पहुँच जाएंगे.

Step: #3 – Tap on Menu

Tap on Menu to Open Menu Items

वेबसाइट पर पहुँचने के बाद आपको दाएं तरफ जो तीन आड़ी रेखाएं दिखाई दे रही हैं. उनके ऊपर टैप करना है. इस रेखाओं के समूह को मेनू कहते हैं तो आपको मेनू पर टैप करना है.

Step: #4 – Select Scan

Tap on Scan to Start Scanning QR Code

अब आपके सामने qr.net वेबसाइट की मेनू खुल जाएगी. जिसमें आपको कुछ विकल्प मिलेंगे. इस मेनू में से आपको “Scan” पर टैप करना है. ऐसा करते ही आपका स्मार्टफोन का कैमरा चालु हो जाएगा.

Step: #5 – Put Your QR Code in front of Your Phone

आपका कैमरा चालु हो गया है. और आपको स्मार्टफोन के सामने रखी चीजें दिखाई दे रही है. इसका मतलब है आपका स्कैनर एक्टिव हो चुका है.

अब आपको एक छोटा सा काम करना है. इस स्मार्टफोन को उस क्यू आर कोड के ऊपर ले जाना है जिसे आप स्कैन करना चाहते हैं. ऐसा करते ही आपका स्कैनर कोड को स्कैन करते ही आपके सामने रिजल्ट दे देगा.

QR Code Scanning Demo

रिजल्ट क्यू आर कोड के ऊपर निर्भर करता है. क्यू आर कोड में कोई जानकारी हैं तो वो जानकारी आपको दिखाई देगी, किसी वेबसाइट का एड्रेस है तो उस पर चले जाएंगे.

जैसे हमने एक क्यू आर कोड स्कैन किया था यह हमारे मुख्य संपादक माननीय GP Gautam जी की वाट्सएप चैट का क्यू आर कोड था. जब इसे स्कैन किया तो कुछ यह रिजल्ट हमारे सामने आया है.

Scanning Result after QR Code Scanned

तो इस तरह आप बिना किसी स्कैनर किसी भी क्यू आर कोड को स्कैन कर सकते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस ट्युटोरियल में हमने आपको क्यू आर कोड स्कैन करने का तरीका बताया है. आपने जाना कि बिना क्यू आर कोड स्कैनर क्यू आर कोड कैसे स्कैन करते हैं.

हमने आपको बिल्कुल आसान तरीके से क्यू आर कोड को स्कैन करना बताया है. हमे उम्मीद है कि यह ट्युटोरियल आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel