WhatsApp पर Text Message के अलावा Images, Videos, Audio Recording भी शेयर किये जा सकते हैं. यानि आप WhatsApp पर Multimedia Messages भी भेज एवं प्राप्त कर सकते हैं.
इस Tutorial में हम आपको WhatsApp पर Multimedia Message भेजने का तरीका बतायेंगे. और आप जानेंगे कि WhatsApp पर Images कैसे भेजते हैं? WhatsApp पर Videos कैसे शेयर करते हैं? और WhatsApp पर Audio Messages भेजने का तरीका क्या हैं?
Table of Content
WhatsApp Multimedia Message क्या हैं और कैसे भेजते हैं?
WhatsApp पर हम SMS की तरह असीमित Text Messages भेज तथा प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन Text Messaging के साथ-साथ हम अपनी खुद की फोटो, विडियों और आवाज भी वाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं. और जब मैसेज में Text के साथ फोटो, विडियों, ऑडियों भी शामिल होता हैं तो वह Multimedia Message कहलाता हैं.
अब सवाल आता है कि हम वाट्सएप पर Multimedia Message कैसे भेजें?
WhatsApp पर हम कई तरीकों से Multimedia Messages Send and Receive कर सकते हैं. आप Direct Gallery से अपना फोटो, विडियो आदि भेज सकते हैं. मगर हम यहाँ आपको वाट्सएप के अंदर से फोटो, विडियो शेयर करने का तरीका बतायेंगे.
WhatsApp पर Images/Photos कैसे भेजे?
Step: #1
सबसे पहले अपना WhatsApp Launch कीजिए और किसी चैट का चुनाव कीजिए. जिसके साथ आप अपना फोटो शेयर करना चाहते हैं.
Step: #2
अब आपके सामने चैट बॉक्स खुल जायेगा. यहाँ से आपको फोटो Select करने हैं. इसके लिए आप Text Bar में मौजूद Camera Icon या फिर Paper Clip Icon पर टैप करके कर सकते हैं.
- Camera Icon – कैमरा टैप करने पर फोन का कैमरा चालु हो जायेगा और आप सीधे फोटो खींचकर शेयर कर सकते हैं.
- Paper Clip Icon – इसे Attachment भी कहा जाता हैं. जिस पर टैप करके आपके सामने कई विकल्प खुलेंगे जिनमे से आपको Gallery या Camera का चुनाव करना हैं. ऐसा करने पर आपके सामने Phone Gallery खुल जायेगा और आप फोटों सेलेक्ट कर सकते हैं.
Step: #3
जब आप फोटों का चुनाव कर लें इसके बाद उसे Send Button दबाकर भेज दें. आपका फोटो चला जायेगा. जिसे आप Conversations में देख सकते हैं. जो आपको कुछ इस प्रकार नजर आ सकता हैं.
WhatsApp पर Videos कैसे भेजे?
WhatsApp पर विडियो शेयर करने का तरीका भी फोटो Send करने का जैसा हैं. आपने जिस तरह फोटो शेयर करते हैं. ठीक उसी प्रकार आप अपना विडियों भी शेयर कर सकते है. इसके लिए आपको बस फोटो की जगह विडियों का चुनाव करना पडता हैं.
WhatsApp पर Audio Message कैसे भेंजे?
Step: #1
सबसे पहले अपना WhatsApp Launch कीजिए और किसी चैट का चुनाव कीजिए. जिसके साथ आप Audio Message भेजना चाहते हैं.
Step: #2
अब आपके सामने चैट बॉक्स खुल जायेगा. यहाँ से आप अपना Audio Message Record करने के लिए Text Bar के सामने मौजूद Mic के बटन को तब तक दबाएं रखे जब तक आपका मैसेज पूरा रिकॉर्ड न हो जाये. या फिर आप Lock Icon पर जाकर अपनी रिकॉर्डिंग लॉक भी कर सकते हैं और लंबी रिकॉर्डिंग कर सकते हैं. और Mic को बांए तरफ सरका कर Recording Cancel कर सकते हैं.
Step: #3
जब आपकी रिकॉर्डिंग पूरी हो जायेगी तो आप Mic बटन को छोड दें और आपका मैसेज चला जायेगा. जिसे आप Conversations में देख सकते हैं.
आपने क्या सीखा?
इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp पर Multimedia Message शेयर करने का तरीका बताया हैं. आपने जाना कि WhatsApp पर अपनी खुद की फोटो कैसे भेजते हैं? Videos कैसे भेजे जाते हैं? और WhatsApp पर Audio Message Send करने का तरीका क्या है?. हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
WhatsApp पर Multimedia Message कैसे Send करें? – Quick Guide
- WhatsApp Launch कीजिए
- जिसे मैसेज भेजना चाहते है उस चैट का चुनाव कीजिए
- अब Attachment में जाकर Photo, Video, Audio सेलेक्ट करें
- इसके बाद सेंड बटन दबाकर मैसेज भेज दें
- और हो गया
#BeDigital