alphabet password kaise banaye – आप अपने Photos, Videos, Office Documents और अपने निजी दस्तावेजों को Computer या Smartphone में सुरक्षित रखते है. आपका ये सारा Data एक Password से सुरक्षित रहता है. सिर्फ आप ही इसे देख सकते है. और कोई आपके इस Data तक आसानी से नही पहुँच सकता है लेकिन, तकनीक से जहाँ हमें आसानी और सुरक्षा है. वहीं, हमें तकनीक से असुरक्षा भी है. यदि किसी अन्य व्यक्ति को आपके Password के बारे में पता चल जाए तो आपका सारा Data मिनटों में चोरी किया जा सकता है जो बहुत खतरनाक और चिंता का कारण बन सकता है. इसलिए, हमें Online सुरक्षित (Secure) रहने के लिए एक Strong और Secure Password बनाने के लिए कहा जाता है इस ट्युटोरियल में हम आपको Online Secure रहने के लिए एक Strong और Secure Password बनाने के बारे में बताएंगे. ताकि आप भी अपने लिए मजबुत पासवर्ड बनाकर अपने अकाउंट को Secure कर सके. और अपने Personal Data (निजी जानकारी) को सुरक्षित रख सके तो आइए जानते है कि एक Strong और Secure Password कैसे बनाया जाता है?
Strong Password कैसे बनाये – How to Create Strong Password?
- लंबा पासवर्डड बनाएं
- एलफान्युमैरिक पासवर्ड बनाएं
- निजी जानकारी का उपयोग ना करें
- सही शब्दों का इस्तेमाल ना करें
- नया अकाउंट नया पासवर्ड
- समय-समय बदलते रहें
- पासवर्ड को कहीं ना लिखें
#1 लम्बा पासवर्ड बनाये – Bigger is Better
अधिकतर, ऑनलाइन सर्विसों के लिए जो अकाउंट बनाएं जाते हैं उनमेआमतौर पर 6-8 अक्षरों का Password Create करने के लिए कहा जाता है छोटा पासवर्ड याद तो आसानी से रहता है. लेकिन, ये क्रेक भी आसानी से किया जा सकता है. इसलिए, किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के लिए कम से कम 12 अक्षरों का Password Create जरूर करें. क्योंकि जितना बडा आपका Password होगा उसे Crack करना उतना ही मुश्किल होगा.आजकल, अकाउंट बनाते समय कुछ प्लैटफॉर्म खुद पासवर्ड भी सुझाते हैं. इसका भी इस्तेमाल करने से पहले इसके अंकों की संख्या की गिनती जरूर कर लें. 12 से कम होने पर एकाध अक्षर खुद जोड़कर पासवर्ड को लम्बा बनाएं.
#2 Alphanumeric पासवर्ड बनाये
- अपना पासवर्ड बनाते समय इस बात का ध्यान भी रखे कि इसमें कीबोर्ड की सभी कुंजियों (Keys) का उपयोग हुआ हो
- पासवर्ड में आपको Alphabets (a,b,c), Numbers (1,2,3), Symbols (@,#,$,&) आदि के मिश्रण से अपने लिए एक Strong Password बनाना चाहिए.
- इनसे आप जो Password Create करेंगे वह Secure और Strong Password होगा. जैसे; Bu$@stand8pm हमने इस पासवर्ड में Alphabets के साथ संख्या और कुछ चिन्हों का उपयोग भी किया है.
#3 निजी जानकारी का उपयोग ना करें – Avoid Personal Information
यह एक सामान्य सी बात है, लेकिन सबसे खतरनाक साबित होने वाली क्रिया है.
इंटरनेट की दुनिया में अधिकतर लोग अपने पासवर्ड में निजी जानकारी का इस्तेमाल करते हुए पासवर्ड बना लेते हैं जो बिल्कुल भी सुरक्षित नही होता है. आपको ऐसी गलती नही करनी हैं और भूलकर भी नीचे दी गई जानकारी पासवर्ड में शामिल नही होनी चाहिए.
- Date of Birth
- Mobile Number
- User Name
- Nickname
- Birth Place
आपको भी अपने लिए एक Strong Password बनाने के लिए अपनी निजी सूचनाओं के इस्तेमाल के उपयोग से बचना चाहिए अगर आप अपने पासवर्ड में निजी जानकारीयों का इस्तेमाल करेंगे तो आप Hackers को बुलावा दे रहें है. क्योंकि, हैकर्स थोडी बहुत जानकारी से ही इस तरह के पासवर्ड को आसानी से तोड लेते हैं. और आपके अकाउंट को Hack कर लेते है इसलिए, आपको कभी भी अपनी निजी जानकारीयों को पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल नही करना चाहिए. ये बात गांठ बांध लिजिए.
#4 सही शब्दों का इस्तेमाल ना करें – Do not Use Dictionary Words
- पासवर्ड बनाते समय इस बात का ध्यान भी रखना चाहिए कि एक Secure Password में आपको शब्दकोश के शब्द उपयोग नही करने चाहिए.
- आपको ये बात थोड़ी अजीब लग सकती है. मगर, सुरक्षा के साथ कोई समझौता नही होना चाहिए. इसलिए, सही शब्दों कि स्थान पर आपको Misspell और Unmeaning full शब्दों का उपयोग करना चाहिए.
- इस छोटी सी Tricks से भी आप एक सुरक्षित और मजबूत पासवर्ड बनाने में कामयाब हो सकते हैं. और अपने अकाउंट को Hack होने से बचा सकते हैं.
#5 नया अकाउंट नया पासवर्ड – Make a Unique Password for Each Site
डिजिटल संसार में हमे अलग-अलग वेबसाइट्स पर अलग अकाउंट बनाना पडता है यहाँ तक तो ठीक है.
लेकिन, हम भिन्न अकाउंट के लिए एक ही Password बना लेते हैं. यह गलती आप ही नही बल्कि ऑनलाइन दुनिया में नये-नये आने वाले ज्यादातर लोग इस गलती को कर लेते है.
यदि, आपके एक से ज्यादा अकाउंट हैं तो आपको प्रत्येक नये अकाउंट के लिए नया पासवर्ड ही बनाना चाहिए. यदि आप सभी अकाउंट के लिए एक ही पासवर्ड बनाते है तो एक अकाउंट के पासवर्ड पता लगने पर आपके सभी अकाउंट आसानी से हैक हो सकते है.
इसलिए, सुरक्षा का नियम याद रखें. आपको हमेशा अलग अकाउंट के लिए अलग ही पासवर्ड बनाना है.
#6 समय-समय पर बदलते रहे – Change it Frequently
हम आपसे एक सवाल करना चाहते है.
आपने अंतिम बार फेसबुक पासवर्ड कब बदला था?
🤔
याद नही आया.
खैर छोड़िए. आप इस दुनिया में अकेले नहीं है. अधिकतर लोग नही जानते हैं कि उन्होने अपना पासवर्ड कब बदला था.
क्या आपको याद आया?
आगे बढ़ते हैं. आप अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें. पासवर्ड निरंतर बदलते रहने से आप अधिक सुरक्षित रहते हैं.
#7 पासवर्ड को कही ना लिखें – Do Not Write it on Paper
अपने किसी भी पासवर्ड को कहीं भी लिखने से बचें.
इसे कोई भी देख सकता है. कागज पर लिखने के बजाय आपको पासवर्ड याद रखना चाहिए. आपको अपने पासवर्ड में उपयोग किए जाने वाले अक्षरों को कुछ Symbols के साथ बदलना चाहिए.
Symbols के साथ बदलने से अक्षर और सुदंर दिखाई देते हैं. और ये पासवर्ड को और अधिक Secure बनाते हैं. जैसे;
- a को @ से
- i को ! से
- s को $ से
- o को 0 से
- c को (
आप चाहे तो अपने लिए और भी Combinations बना सकते है. इससे आपका Password Strong और अनोखा बन जाएगा.
आपने क्या सीखा?
इस ट्युटोरियल में हमने आपकों ऑनलाइन संसार में सुरक्षित रहने के लिए एक Strong और Strong Password बनाने के बारे में बताया है.
आपने जाना कि कैसे आप खुद का अकाउंट सुरक्षित करने के लिए एक मजबूत और सुरक्षित पासवर्ड बना सकते हैं.
हमें उम्मीद है कि ये ट्युटोरियल आपके लिए उपयोगी रहा है. और आप इसे पढने के बाद अपने लिए भी एक Strong Password जरूर बनाएंगे.
#BeDigital
यह पोस्ट मुझे काफी अच्छा लगा, और इस पोस्ट से मुझे काफी अच्छी जानकारी मिली इस पोस्ट से मुझे कुछ नया सिखने को मिला आपको बहुत-बहुत धन्यवाद!
आपका पोस्ट बहुत ही अच्छा मुझे लगता है।