WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

10 कारण जिनकी वजह से एक Student को Mobile Phone खरीदना चाहिए

average life of smartphone – अगर आज के दौर की बात की जाए तो Mobile Phones हमारी बेसिक जरूरत बन चुके है. हमारे रोजमर्रा के कार्यों में Moble Phone एक महत्वपूर्ण tool बन कर उभरा है. इसलिए बडों से लेकर बच्चों तक Mobile Phones की आवश्यकता होती जा रही हैइसी कडी में हम बात कर रहे कि क्या Students को Smartphone रखना चाहिए? हर माता-पिता के लिए ये प्रश्न चिंता का विषय बन जाता है, जब उनके बच्चे उनसे Smartphone की मांग करते है. इस Lesson में हमने इसी बात पर चर्चा की है कि Students को एक Smartphone क्यों रखना चाहिए? और 10 ऐसे कारण गिनाए है जिससे हर माता-पिता अपने पढने वाले बच्चों को Smartphone दिलवाने से नही कतराएंगे तो आइए जानते है कि Students को Smart Phones क्यों रखने चाहिए?

10 Reasons Students should have a Smartphone?

  • To Detect Location
  • Taking and Sharing Notes
  • To Calculate
  • To Search Information
  • Access Library Online
  • Stay Connected with Family and Friends
  • Entertain Yourself
  • Taking Memories in Photos and Videos
  • Stay Update with Latest Trends
  • Cheap to Buy

#1 To Detect Location

  • हर माता-पिता अपने बच्चों को अपने पास सुरक्षित देखना चाहते है. उन्हें हर वक्त अपने बच्चों की फिकर रहती है.
  • Smartphone के इस्तेमाल से वे अपने बच्चों की करेंट लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते है. और बच्चे भी अपने माता-पिता की वर्तमान लोकेशन को पता कर सकते है.
  • इसके अलावा अपने मित्रों के बारे में भी आप आसानी से Smartphone में GPS का उपयोग कर उनकी लोकेशन का पता लगा सकते है. और उन तक आसानी से पहुँच सकते हों.
  • आजकल सोशल मीडिया एप्स और इंस्टैंटिंग मैसेंजिंग एप्स में भी लोकेशन शेयर करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. जिसके द्वारा एक टच में आप अपनी लोकेशन कहीं भी शेयर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आप वाट्सएप में खुद की लोकेशन शेयर करने के बारे में नीचे दिए गए ट्युटोरियल से जान सकते हैं.

इसे भी पढ़ेवाट्सएप में खुद की लोकेशन शेयर करने का तरीका

#2 Taking and Sharing Notes

आपके पास किसी खास विषय के Notes है और आपके किसी दोस्त को उनकी तुरंत आवश्यकता है. इस कार्य को Smartphone मिनटों में कर सकता है.

जी हां! आपने सही पढ़ा है.

आप अपने Notes आसानी से अपने दोस्त को भेज सकते हैं और उससे Notes प्राप्त भी कर सकते हैं. इसके लिए Smartphone आपको कई Tools उपलब्ध करवाता है. कुछ के नाम नीचे शेयर कर रहे हैं.

#3 To Calculate

  • Smartphone से आप गणित के छोटे से लेकर जटिल समीकरणों को आसानी से हल कर सकते हैं.
  • आप Basic Calculation से लेकर विभिन्न प्रकार की Units को Convert भी कर सकते है. जैसे; Heights, Length, Currency, Weight आदि.
  • इसके अलावा साइंटिफिक कैलकुलेशन करने की सुविधा भी आधुनिक स्मार्टफोंस में मिल जाती है. कॉमर्स जैसे विषय की पढ़ाई करने के लिए मोबाइल कैलकुलेटर बहुत ही फायदेमंद डिवाइस साबित हो सकता है.

#4 To Search Information and Attending Classes

आपका स्मार्टफोन सूचना का खजाना है.

जी हां!

आप स्मार्टफोन पर एक टच करके दुनियाभर में मौजूद डिजिटल नॉलेज को सैकण्ड़ों में एक्सेस कर सकते हैं.

मान लिजिए आपको किसी खास टॉपिक पर एक रिपोर्ट तैयार करनी है. इसके लिए जरूरी सूचनाए आप अपने Smartphone के जरीए ही खोज सकते हैं और अपनी Report तैयार कर सकते हैं.

इसके अलावा आप किसी भी चीज के बारे जानकारी Smartphone में Internet के माध्यम से खोज सकते है. बस आपका स्मार्टफोन इंटरनेट से जुड़ा हुआ होना चाहिए.

इंटरनेट से जानकारी सर्च करने का तरीका नही आता है या फिर आपको कहीं दिक्कत आती है तो आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जानकारी सर्च करना सीख सकते हैं.

इसे पढ़े – इंटरनेट से जानकारी सर्च कैसे करते हैं?

सिर्फ जानकारी ही नही. यदि आप ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं तब सारी क्लासे आप स्मार्टफोन से ही अटैंड कर सकते हैं. आपका स्मार्टफोन ही क्लासरूम बन जाएगा.

#5 Access Library Online

आपके Smartphone में कई लाख किताबे हैं.

चौंकिए मत आपने सही पढ़ा है.

आपके Smartphone में लाखों किताबे हैं, जिन्हे आप कभी भी कहीं भी पढ सकते हैं. आप अपने Smartphone में अपने मन पसंद लेखक की सभी बुक्स को ऑनलाइन पढ़ सकते हैं.

बुक्स के अलावा आप Newspaper या कोई Magazine भी आसानी से पढ़ सकते हैं. दुनिया के बेस्ट लेखकों की किताबे अपने Smartphone के माध्यम से आप Online पढ़ सकते हैं. आपका Smartphone एक चलता फिरता पुस्तकाल्य है.

#6 Stay Connected with Family and Friends

Smartphone हमे अपने प्रियजनों से हर वक्त जोडे रखता है. आप किसी भी वक्त अपने मित्र को कोई संदेश, फोटो, या फिर कोई अन्य चीज आसानी से भेज सकते हैं. अपने माता-पिता से बात कर सकते हैं. और उन्हे अपने बारे में बता सकते है.

इसे पढ़े – वाट्सएप से वीडियो कॉलिंग कैसे करें?

#7 Entertain Yourself

आज आपका मन उदास है. तो कोई बात नही आपका Smartphone है ना हँसाने के लिए. आज Smartphone आपका मनोरंजन करेगा. आप इसमें Movies, Comedy Videos, Photos आदि देख सकते हैं.

साथ में आप चुटकुले, शायरी, कविताएँ भी इसके द्वारा पढ़ सकते हैं. Smartphone आपका फुल मनोरंजन कर सकता है.

#8 Taking Memories in Photos and Videos

आपके छोटे भाई का जन्मदिन हैं, और आप उसके जश्न के फोटो लेना चाहते है. तो आपका Smartphone आपका कैमरा भी है.

आप इसके जरीए फोटो भी आसानी खींच सकते हैं और उन्हें बाद के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं. इसके जरिए आप वीडियोज भी बना सकते हैं. आप Smartphone में अपने किसी भी प्रोग्राम के फोटो ले सकते हैं और उन्हें बाद में कभी देख सकते हैं.

#9 Stay Update with Latest Trends

इंटरनेट चालु करते हीं आपके सामने विभिन्न प्रकार की खबरे स्वत: आने लगती है. और कुछ देर तो नोटिफिकेशन का घंटा लगातार ही बजता रहता है यानि आप बस इंटरनेट चालु करिए और दुनिया में क्या चल रहा है, क्या नया हो रहा है, कौन क्या कर रहा है सारी जानकारी मिनटों में आपके सामने आ जाती है इसके अलावा कुछ खास टूल्स की मदद से आप तुरंत पता लगा सकते हैं कि दुनिया में इस समय क्या पसंद किया जा रहा है. ऐसे ही कुछ खास टूल्स के नाम नीचे बताए जा रहे हैं.

  • Google Trends
  • Twitter Trends
  • YouTube’s Trending Videos
  • Facebook Trending Story

#10 Cheap to Buy

Smartphone खरीदने का एक कारण इसका सस्ता होना भी है. आप एक Smartphone लगभग दो हजार रूपये में खरीद सकते हैं. और इससे मिलने वाली ढेरों सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते है.

इसे भी पढ़े – स्टुडेंट्स के लिए बेस्ट स्मार्टफोन

आपने क्या सीखा?

इस लेख में हमने आपको बताया कि Students को एक Smartphone क्यों रखना चाहिए?इस डिजिटल युग में घर के अलावा स्कूल से ही स्टुडेंट्स को सेलफोन अथवा स्मार्टफोन ले जाने की इजाजत दे देनी चाहिए. लेकिन, इसका उपयोग पर अभिभावक और अध्यापक को निगरानी जरूर रखनी चाहिए हमने आपको ऐसे 10 कारण गिनाए जिन वजहों से स्टुडेंट्स को स्मार्टफोन रखना चाहिए इस लेख में सुरक्षा से लेकर शिक्षा और आपके सामाजिक जीवन में Smartphone के उपयोग के बारे में बताया है. हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

#BeDigital

1 thought on “10 कारण जिनकी वजह से एक Student को Mobile Phone खरीदना चाहिए”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel