WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Best Android Smartphones for Students Under 10000 in India – 10,000 में स्कूल/कॉलेज स्टुडेंट्स के लिए बढ़िया और सस्ते स्मार्टफोन

आज के समय में स्मार्टफोन मनोरंजन से लेकर सूचना प्राप्त करने तथा ज्ञान प्राप्त करने का एक बढ़िया माध्यम बन चुका है. इसलिए, मार्केट में अलग-अलग फीचर्स तथा कीमत में मोबाइल फोन देखने को मिल जाएंगे.

इन सैंकड़ों-हजारों स्मार्टफोन से अपने लिए बेस्ट मोबाइल फोन पसंद करना हमेशा से ही उलझन और थका देने वाला काम रहा है. खासकर, कम बजट यूजर्स के लिए तो कम दाम में बढ़िया फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन ढूँढ़ना किसी चुनौती से कम नही रहता है.

इन यूजर्स में सबसे पहला नाम आता है स्टुडेंट्स का. जिनके पास पॉकेट मनी के सिवाए आय का दूसरा स्रोत नहीं होने के कारण उन्हे सीमित दाम में ही काम चलाना पड़ता है. मगर, इनकी रिक्वायरमेंट बहुत हाई होती है.

इसलिए, स्टुडेंट्स की मदद करने के लिए इस बेस्ट स्मार्टफोन (best smartphones for students) लिस्ट को आपके लिए तैयार किया है. ताकि आप कम दाम में अपने लिए सस्ता मगर, फुल फीचर्स वाला फोन खरिद पाएं.

चलिए, जानते है आप 10,000 में कौनसा फोन खरिद सकते है? और इनमें क्या-क्या फीचर्स है?

Best Smartphone for Students Under 10,000 in India

  • Realme C3
  • Realme 5
  • Xiaomi Redmi 8
  • Samsung Galaxy M10
  • Honor 20i
  • Realme 5i
  • Vivo Z10
  • Realme 3
  • Redmi Note 7s
  • Samsung Galaxy M30

आइए, अब प्रत्येक बजट फोन के सभी फीचर्स तथा फुल सेप्सिफिकेशन के बारे में जानते हैं. और पता लगाते है कि इनमें से आपके लिए सबसे बेस्ट फोन कौनसा है?

#1 Realme C3

  • Brand – Realme
  • Screen Size – 6.52 Inch HD+
  • Camera – 12MP + 2MP with Rear Flash
  • Front Camera – 5MP
  • RAM – 4GB
  • ROM – 64GB Expandable Up to 256GB
  • OS – Android 10
  • Processor – Helio G70 Octa Core
  • Color – Frozen Blue
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 5000mAh
  • Price – ₹9,999 वर्तमान प्राइस चैक करें

लगभग ₹10,000 की कीमत में यह Realme का एक बेस्ट बजट स्मार्टफोन है. बता दें Realme C सीरिज के सभी स्मार्टफोन कम दाम में अच्छे फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किए गए है.

यह स्मार्टफोन अभी मार्केट में दोन शानदार कलर्स में उपलब्ध है. इस फोन में दी गई है 5000mAh की बैटरी जो इसे काफी ज्यादा लॉन्ग लास्टिंग बनाती है.

साथ ही स्लिम लुक वाले इस फोन का स्क्रीन साइज की बात करें तो आपको इसे एक हाथ से पकड़ने में थोड़ी मुश्किल होगी. क्योंकि 6.6 इंच स्क्रीन साइज है जिसमें एच डी वीडियो, गेमिंग का आनंद भरपूर मिलेगा.

#2 Realme 5

  • Brand – Realme
  • Screen Size – 6.50 Inch (720×1600)
  • Camera – 12MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Front Camera – 13MP
  • RAM – 3GB
  • ROM – 32GB Expandable up to 256GB
  • OS – Android 9 Pie
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 665
  • Color – Crystal Blue, Crystal Purple
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 5000mAh
  • Price – ₹9599 वर्तमान प्राइस चैक करें

₹10,000 की रेंज में Realme ने अपने इस ब्रेंड न्यू स्मार्टफोन को लॉन्च किया है.

इस प्राइस रेंज में आपको मार्केट में ऐसे स्मार्टफोन कम ही देखने को मिलेंगे. जिनमें Qual Camera मौजूद हो. लेकिन, मार्केट में प्रतियोगिता को कड़ी टक्कर देते हुए रियलमी ने 2019 अगस्त में इस मोबाइल को लॉन्च कर ही दिया.

जो न सिर्फ कैमरा के लिहाज से बढ़िया है वल्कि Aesthetic Design, ज्यादा बैटरी बैकअप फोन को बाकी मोबाइल से हटकर बनाती है.

साथ में लैटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है, फिंगरप्रिंट जैसे अन्य मूलभूत फीचर्स तो आपको मिले ही रहे है.

#3 Xiaomi Redmi 8

  • Brand – Xiaomi
  • Screen Size – 6.22 Inch
  • Camera – 12MP + 2MP
  • Front Camera – 8MP
  • RAM – 4GB
  • ROM – 64GB
  • OS – Android 9 Pie
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 439
  • Color – Sapphire Blue, Ruby Red, Emerald Green, Onxy Black
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 5000mAh
  • Price – ₹9,499 वर्तमान प्राइस चैक करें

सस्ते दाम में बेहतरीन फीचर्स के लिए मार्केट में मशहूर MI कंपनी ने इंडिया में इस सस्ते मोबाइल फोन को पिछले साल लॉन्च किया.

बेहतरनी बैटरी बैकअप और शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ फोन में प्रीमियम डिजाइन दिया गया है.

आज के नए स्मार्टफोन की तरह इसमें आकर्षक फीचर्स तो नहीं मिलेंगे. लेकिन, प्राइस पॉइंट के हिसाब से अन्य एंड्रॉइड फोन की तुलना में यह फोन अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है.

फोन में ओक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है जिससे आप एक बारी में कई सारी एप्लीकेशन्स को स्मूथली रन कर पाएंगे.

फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है और अच्छी बात यह है कि फोन कई कलर्स में उपलब्ध है.

#4 Samsung Galaxy M10

  • Brand – Samsung
  • Screen Size – 6.22 Inch (720×1520)
  • Camera – 13MP + 5MP
  • Front Camera – 5MP
  • RAM – 2GB
  • ROM – 16GB
  • OS – Android 8.1 Oreo
  • Processor – Samsung Exynos 7 Octa 7870
  • Color – Charcoal Black, Ocean Blue
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 3400mAh
  • Price – ₹6,999 वर्तमान प्राइस चैक करें

सैमसंग हमेशा से ही शानदार क्वालिटी के महेंगे एंड्रॉइड मोबाइल्स लॉन्च करने के लिए जाना जाता है. लेकिन, कम कीमत में लॉन्च किया गया Samsung M10 मोबाइल फोन लोगों को इतना पसंद आया की कुछ ही दिनों में स्टॉक आउट हो गया.

अब तक फोन को खरिदने वाले यूजर्स फोन की बैटरी बैकअप और डिजाइन से संतुष्ट हुए है. लेकिन, मार्केट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोंस इस दाम में फिंगरप्रिंट सेंसर की अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा रहे है. यहां सैमसंग आपको निराश करेगा.

फोन में आपको Amoled Display दी गई है. जिससे स्क्रीन को 360 एंगल से देख पाएंगे. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल कैमरा तथा लॉन्ग लास्टिंग बैटरी बैकअप जो दिनभर के लिए काफी साबित हुआ है.

#5 Honor 20i

  • Brand – Honor
  • Screen Size – 6.21 Inch (1080×2340)
  • Camera – 24MP + 8MP + 2MP
  • Front Camera – 32MP
  • RAM – 4GB
  • ROM – 128GB
  • OS – Android 9 Pie
  • Processor – HiSilicon Kirin 710F
  • Color – Gradient Blue, Gradient Red, Magic Night Black
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 3400mAh
  • Price – वर्तमान प्राइस चैक करें

₹10,000 बजट में सेल्फी के दीवानों के लिए Honor के इस मोबाइल को परफेक्ट सेल्फी फोन हम कह सकते है. जिसमें 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ बैक में ट्रीपल कैमरा दिया गया है.

साथ ही फोन में दिए गए प्रीमियम डिजाइन के साथ Drop Notch Layout के साथ यह फुल स्कीन हैंडसेट ₹10,000 के बजट में अपना स्थान इस लिस्ट में रखने का हकदार है.

इस मोबाइल को लॉन्च करने के साथ ही Honor 20i ने मार्केट में बजट स्मार्टफोंस के बीच कड़ी टक्कर दी है.

फोन में मौजूद रैम, इंटरनल स्टोरेज, कैमरा जैसे अनेक फीचर्स के अलावा परफॉर्मेंस के आधार पर देंखे तो वह सभी स्पेसिफिकेशन जो हमें एक महेंगे फोन में मिलते हैं. वह हमको इस फोन में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है.

#6 Realme 5i

  • Brand – Realme
  • Screen Size – 6.52 Inch (720×1600)
  • Camera – 12MP + 8MP + 2MP + 2MP
  • Front Camera – 8MP
  • RAM – 4GB
  • ROM – 64GB Expandable up to 256GB
  • OS – Android 9
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 665
  • Color – Aqua Blue, Forest Green
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 5000mAh
  • Price – ₹10,999 वर्तमान प्राइस चैक करें

शानदार Day Light Camera तथा बैटरी बैकअप प्रदर्शन के साथ मार्केट में प्राइस और फीचरस के साथ इस समय दोनों चाईनीज कंपनी Mi और Realme एक दूसरे की प्रतिद्वंदी बन चुकी है. साल की शुरुआत में रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था.

फोन में आपको 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. जिसमें आप एच डी वीडियोज एवं शानदार गेम्स का लुत्फ उठा पाएंगे.

कैमरा की बात करें तो पीछे का कैमरा ऑटो फोकस के साथ उपलब्ध है. बड़ी संख्या में यूजर्स ने अब तक इस मोबाइल को पसंद किया है.

एक बात जो जो इस फोन में नेगेटिव लगी इसकी बैटरी अधिक होने के बावजूद भी फास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गई.

#7 Vivo Z10

  • Brand – Vivo
  • Screen Size – 6 Inch (720×1440)
  • Camera – 16MP
  • Front Camera – 24MP
  • RAM – 4GB
  • ROM – 32GB
  • OS – Android 7.1
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 450
  • Color – Champagne Gold, Matte Black, Infinite Red
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 3225mAh
  • Price – ₹10,990 वर्तमान प्राइस चैक करें

एमोलेट डिस्प्ले पैनल के साथ 360 Viewing Angle सपोर्ट के साथ विवो ने अपने एक नए ब्रांडेड स्मार्टफोन को लॉन्च किया है.

₹10,000 के दाम में फोन में काफी दमदार फीचर्स दिए गए है. 5000mAh की बैटरी के साथ 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सुविधा फोन में आपको मिल रही है.

फोन के डिजाइन की बात करें तो यह काफी स्लिम होने के साथ ही सभी बेसिक फीचर्स जो आज के स्मार्टफोन्स में मिलते वे सभी इन फोन में उपलब्ध करवाएं गए है.

वीवो ने इस फोन में बड़ी स्क्रीन के साथ पावरफुल चिपसेट भी दिया है. ताकि हेवी एप्लीकेशन और गेमिंग के दौरान फोन हैंग होने से बचा रहे. इस परफॉर्मेंस के साथ ही यह मोबाइल Top 10 Mobiles Under 10,000 की सूची में शामिल हो पाया है.

#8 Realme 3

  • Brand – Realme
  • Screen Size – 6.20 Inch (720×1520)
  • Camera – 13MP + 2MP
  • Front Camera – 13MP
  • RAM – 3GB
  • ROM – 32GB Expandable up to 256GB
  • OS – Android Pie
  • Processor – MediaTek Helio P70
  • Color – Black, Diamond Red, Dynamic Black, Radiant Blue
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 4230 mAh
  • Price – ₹8,999 वर्तमान प्राइस चैक करें

कुल मिलाकर बात करें तो कैमरा क्वालिटी, परफॉर्मेंस तथा स्पेसिफिकेशन हर लिहाज से यह स्मार्टफोन यूजर्स को काफी पसंद आया है.

इसे फोन का उपयोग करने वालों का कहना है कि मोबाइल की 6.3 इंच की HD IPS Display शानदार गेमिंग परफॉर्मेंस देती है. तथा काफी लम्बे समय तक हीट नहीं होता.

फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है एवं सेल्फी के दीवानों के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध करवाता है. और रियर कैमरा की क्वालिटी भी शानदार है.

इस मोबाइल के मार्केट में दो Variant उपलब्ध है. आप इसे 4GB एवं 6GB में लें सकते है. 4जीबी मॉडल में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. जबकि 6जीबी के साथ आपको 128जीबी स्टोरेज मिलेगा.

#9 Redmi Note 7s

  • Brand – Xiaomi
  • Screen Size – 6.3 Inch FHD (2340×1080)
  • Camera – 12MP + 2MP
  • Front Camera – 13MP
  • RAM – 3GB
  • ROM – 32GB Expandable up to 256GB
  • OS – Android 9 Pie
  • Processor – Qualcomm Snapdragon 660
  • Color – Onyx Black, Ruby Red, Sapphire Blue
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 4000mAh
  • Price – वर्तमान प्राइस चैक करें

Redmi का एक और बजट स्मार्टफोन जो अपनी कैमरा क्वालिटी के लिए पहचान बना चुका है. बता दें ₹10,000 के इस प्राइस रेंज वाले फोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है.

साथ ही फोन में 6.3 इंच की Full HD Display में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन भी शामिल है.

यह फोन भी दो वेरिएंट में आपको मिलेगा. एक 3जीबी और दूसरा 4जीबी रैम वाला. अन्य MI Smartphones कि तरह ही Redmi 7S MIUI पर चलता है.

#10 Samsung Galaxy M30

  • Brand – Samsung
  • Screen Size – 6.40 Inch (1080×2340)
  • Camera – 13MP + 5MP + 5MP
  • Front Camera – 16MP
  • RAM – 3GB
  • ROM – 32GB
  • OS – Android 8.1 Oreo
  • Processor – Samsung Exynos 7904
  • Color – Metallic Blue, Stainless Black
  • SIM Type – Dual SIM
  • Battery – 5000mAh
  • Price – वर्तमान प्राइस चैक करें

कम दाम में फीचर्स के साथ सैमसंग ने कुछ समय पहले Galaxy M30 स्मार्टफोन लॉन्च किया. जिसमें 5000mAh की बैटरी के साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है.

इसका मतलब है कि ज्यादा बटरी बैकअप के साथ-साथ आपको चार्जिंग में कम समय देना पड़ेगा.

यही नहीं फोन में 6.4 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर कार्य करता है. जिसे आप एंड्रॉइड 10 में अपग्रेड भी कर पाएंगे.

यदि आप सैमसंग ब्रांड हमेशा से ही पसंद करते आए हैं और बजट फोन को ढूँढ़ रहे है तो यह फोन आपके लिए ही बना है.

हमारी राय

आपने जिन 10 बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में जानकारी ली वे अपने-अपने हिसाब से सभी सही मोबाइल फोन है और कुछ ना कुछ विशेष आपको दें रहे है.

इसलिए, अभी भी आपको सही फोन चुनने में दिक्कत आ रही होगी. इस दुविधा को दूर करने के लिए हमने 10 फोन्स में से केवल एक फोन चुना है जो हमें इस बटज और फीचर्स के अनुसार सबसे बढ़िया लगा.

Samsung Galaxy M30

  • पहला कारण सैमसंग का भरोसा
  • यहां उपलब्ध स्मार्टफोन में से केवल सैमसंग ही Android 10 (इसकी अपडेट मिलेगी) पर चलता है  
  • बैटरी भी आपको 5000mAh मिलेगी जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सुविधा को जोड़ा गया है जो स्टुडेंट्स के लिए उपयोगी साबित होगी
  • और इसके साथ 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज दिया गया है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का एप प्रींस्टॉल दिया गया है

अंतिम बात

इस मोबाइल गाइड में आपने स्टुडेंट्स के लिए बेस्ट स्टुडेंट्स स्मार्टफोन के बारे में जानकारी ली है. हमे उम्मीद है कि यह गाइड आपको पसंद आएगी और आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

इन सस्ते और बजट में फिट बैठने वाले स्मार्टफोन्स के बारे में अपने दोस्तों को बताने के लिए इस गाइड को उन्हे शेयर करें तथा कुछ सवाल पूछना है तो कमेंट जरूर करें.  

एक घोषणा – इस गाइड में जिन स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दी गई है. वह विभिन्न स्रोतों से इकट्ठा की गई है. और इसे ठीक प्रकार से छानबीन तथा जांचने के बाद ही प्रकाशित किया गया है. फिर भी मानवीय भूल तथा कुछ तकनिकी खामी हो सकती है.

प्रोडक्ट के फीचर्स, कीमत, कलर आदि में बदलाव संभव है.

इसलिए, स्टुडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वह किसी भी स्मार्टफोन को खरिदने से पहले कंपनी और सेलर से प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी का मिलान कर लें और कंफर्म होने के बाद ही खरिदें.  

1 thought on “Best Android Smartphones for Students Under 10000 in India – 10,000 में स्कूल/कॉलेज स्टुडेंट्स के लिए बढ़िया और सस्ते स्मार्टफोन”

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel