Linkedin App से पैसे कैसे कमाए 2023 – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर । आज हम एक ऐसे सोशल प्लेटफार्म के बारे में, जिससे आप खूब पैसा कमा सकते हैं । ज्यादातर लोग इस प्लेटफार्म को जॉब के सिलसिले में विजिट करते हैं । अभी तक आप समझ ही गए होंगे कि आज हम आपको बताएंगे कि Linkedin से पैसे कैसे कमाए । चलिए शुरू करते हैं ।
Linkedin क्या है ?
LinkedIn एक सोशल प्लेटफॉर्म है, जहां पर आपको ज्यादातर प्रोफेशनल लोग ही मिलेंगे । इस प्लेटफार्म पर आपको बड़े-बड़े सीईओएस, मैनेजर और बड़े-बड़े पोस्ट पर काम करने वाले आसानी से मिल जाएंगे । नए स्टार्टअप्स के बिजनेस ओनर्स भी आपको यहां मिल जाएंगे ।
LinkedIn अकाउंट बनाने के फायदे
अब आपके मन में यह सवाल आएगा कि आपको Linkedin पर अकाउंट बनाने से क्या फायदा होगा । अगर आप अभी से Linkedin पर एक्टिव रहेंगे, तो आपको बहुत सारे फायदे होंगे । जैसे –
- आपकी नेटवर्किंग का बढ़ना
- ज्यादा से ज्यादा जॉब के मौके मिलना
- कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी होना
LinkedIn से पैसे कैसे कमाए
अब हम आपको बताएंगे कि Linkedin से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं । बताए गए सारे 10 तरीके बिल्कुल genuine हैं । अगर आप इन में से किसी एक तरीके पर भी अच्छे से काम करते हैं और उसको अप्लाई करते हैं तो आप आसानी से Linkedin से पैसे कमाए सकते हैं । चलिए जानते हैं वह 10 तरीके जिनसे Linkedin से पैसे कमाए जा सकते हैं ।
खुद का Brand बनाकर
दोस्तों, आप Linkedin पर अपनी खुद की ऑडियंस या फॉलोइंग बढ़ाकर खुद को एक ब्रांड के रूप में पहचान दिलवा सकते हैं । आप अपने फॉलोअर्स organically भी बढ़ा सकते हैं ।इससे आपको यह फायदा होगा कि आप लिंक्डइन पर एक इनफ्लुएंसर के तौर पर उभर कर आएंगे, जिससे बहुत सारी कंपनी या बड़े लोग आपको जल्दी संपर्क करेंगे और आपको काम करने के ज्यादा मौके मिलेंगे ।
Affiliate Links
यह तरीका डायरेक्टली पिछले तरीके से कनेक्टेड है । अगर आपके पास खुद की अच्छी खासी फॉलोइंग है तो आसानी से Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते हैं ।इसके लिए आपको अपने Niche से रिलेटेड बिज़नेस करने वाली कंपनी के साथ टाई-अप करना होगा । इसके बाद जो प्रोडक्ट्स डिमांड में हैं, उनकी Affiliate links आपको उन companies से लेकर अपनी ऑडियंस तक पहुंचाना है । इससे उस बिजनेस कंपनी और आपको, दोनों को फायदा होगा ।
Sponsored Content
अगर कोई भी कंपनी आपकी ऑडियंस पर अपना प्रचार करना चाहती है या फिर आपके द्वारा अपना ऐड चलवाना चाहती है, तो आप उससे स्पॉन्सरशिप के पैसे ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं । बस आपको ध्यान यही रखना है कि आपका ऐड आपके niche से संबंधित ही होना चाहिए । तभी जाकर आपको, आपकी कंपनी और आपकी फॉलोइंग, तीनों को फायदा होगा ।
Job पाकर
आज की डेट में LinkedIn जॉब पाने के लिए ही जाना जाता है । अगर आपकी किसी skill में महारत हासिल है और आपको पूरा विश्वास है कि आप इस स्किल से संबंधित niche में अच्छे से काम कर सकते हैं, तो आप LinkedIn पर अपनी अच्छी सी प्रोफाइल बनाकर जॉब रिक्रूटर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं । कोरोना महामारी के बाद से पूरा इंडिया डिजिटली शिफ्ट हो गया है जिसका असर कॉरपोरेट सेक्टर पर भी देखा जा सकता है । इसलिए आज के टाइम में आप आसानी से Linkedin पर अपने skill के मुताबिक जॉब ढूंढकर पैसे कमा सकते हैं ।
अपने प्रोडक्ट्स बेचकर
आप LinkedIn पर अपना बिजनेस पेज बनाकर अपने फिजिकल या डिजिटल प्रोडक्ट्स, दोनों को आसानी से बेच सकते हैं और LinkedIn से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको LinkedIn पर अपनी डिजिटल शॉप यानी business page को अच्छे से बनाना होगा और सारे प्रोडक्ट्स की कैटेगरी डिफाइन करके उनकी लिस्टिंग करनी होगी ।
Freelancer बनें और अपनी service provide करें
आप Linkedin से पैसे कमाने के लिए Fiverr, Upwork की तरह ही अपने आप को एक Freelancer के तौर पर दर्शा सकते हैं और clients ढूंढ सकते हैं । बाद में, आप उनसे अपनी सर्विस का चार्ज लेकर पैसे कमा सकते हैं । आपको Linkedin पर एक सुविधा और फायदा यही मिलता है कि आप को यहां पर आसानी से प्रोफेशनल्स और बिजनेस कंपनी के कांटेक्ट मिल जाते हैं ।
कोर्सेज बेचकर
आपको Linkedin पर बहुत से ऐसे लोग मिल जाएंगे, जो इस प्लेटफार्म पर कुछ नया सीखने या फिर अपने आप को अपग्रेड करने आए हैं । इसलिए, आप यहां पर मोस्ट डिमांडेड कोर्स आसानी से बेच सकते हैं । अगर आपके कनेक्शंस, नेटवर्क या पर फॉलोअर्स अच्छी संख्या में है, तो आपके लिए यह काम और भी आसान हो जाता है । इस तरीके की मदद से courses बेचकर Linkedin पर पैसे कमाए जा सकते हैं ।
Linkedin पर विभिन्न ग्रुप में जुड़े या नया ग्रुप बनाएं
Linkedin पर आप कुछ ऐसी communities या groups को ज्वाइन करें, जो आपके बिजनेस या niche से संबंधित हो । या फिर आप अपना खुद का एक ग्रुप लिंकडइन पर बना सकते हैं । इससे आपको यह फायदा होगा कि आप सेम माइंडसेट वाले लोगों से संपर्क में रहेंगे और बहुत सारा अनुभव प्राप्त करेंगे । आपको इस ग्रुप में रहकर यह भी पता चलेगा कि कैसे अपनी niche में सफलता पाएं और ज्यादा से ज्यादा काम ढूंढे । इससे आपको काम मिलने की संभावनाएं ज्यादा हो जाएंगी और आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं ।
Linkedin Advertising
ऊपर बताए गए सारे तरीके फ्री हैं लेकिन उनमें मेहनत ज्यादा है और आपको ज्यादा समय भी देना पड़ सकता है । इस तरीके में आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा । Linkedin Advertising के जरिए आप 2 तरीकों से पैसे कमा सकते हैं । पहला है कि आप Linkedin Advertising की स्किल को सीखें और फिर इस सर्विस को एक freelancer के रूप में दूसरे लोगों को दें ।
दूसरे तरीके में आप Linkedin Advertising के जरिए आप अपनी सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं, जिससे आपको काम के लिए बहुत सारे ऑफर आ सकते हैं ।
Blog या YouTube channel पर traffic लेकर
अगर आपके फॉलोअर्स ज्यादा है और आप आपकी प्रोफाइल और पोस्ट पर अच्छे खासे व्यूज़ आते हैं, तो आप इसका फायदा अपने ब्लॉग या पर यूट्यूब चैनल को भी पहुंचा सकते हैं । आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल के लिंक को ऐड करके Linkedin के ट्रैफिक को ट्रांसफर कर सकते हैं । इससे आपकी adsense earning भी आसानी से हो जाएगी ।
आपने क्या सीखा
दोस्तों आज आपने इस आर्टिकल में सीखा कि Linkedin से पैसे कैसे कमाए । इसके लिए हमने आपको 10 तरीके बताए है, जिनमें से केवल एक में पैसा लगाना पड़ेगा । बाकी 9 तरीके बिल्कुल फ्री हैं, जिनमें सिर्फ और सिर्फ आपकी मेहनत की जरूरत है ।आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा । अगर अच्छा लगा हो तो शेयर करना ना भूलें । इसी प्रकार आर्टिकल आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते है।