21वीं सदी में जानकारियों का आदान-प्रदान डिजिटली हो रहा है. जानकारियां डिजिटली संग्रहित, प्रस्तुत और लोगों तक सांझा की जा रही हैं.
अतः बदलते समय के साथ खुद को डिजिटल साक्षर बनाना समय की मांग बन चुका है
आज हम आपको कंप्यूटर साक्षरता से जुड़े एक कोर्स की जानकारी देने वाले हैं जिसका नाम है MSCIT.
यह IT Industry का महाराष्ट्र राज्य में अत्यंत प्रसिद्ध कोर्स है. जिसमें अब तक 90 लाख से भी अधिक लोग कोर्स के लिए आवेदन कर कंप्यूटर साक्षरता हासिल कर चुके हैं.
तो अगर आप कंप्यूटर सीखना चाहते हैं और खुद को डिजिटली Grow करना चाहते हैं तो आपको कंप्यूटर के इस कोर्स MSCIT के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
अक्सर Tutorialpandit पर हम आपको बेस्ट IT कोर्सेस, करियर की जानकारी प्रदान करते हैं. और कंप्यूटर के इन्हीं बेहतरीन Courses में से MSCIT भी एक है.
तो आइए सबसे पहले हम यह जानते है MSCIT की फुल फॉर्म क्या है?
MSCIT Full Form in Hindi
The Maharashtra State Certificate in Information Technology (MSCIT)
जिसे हिंदी में “सूचान प्रौद्योगिकी में महाराष्ट्र राज्य प्रमाण पत्र” कहा जाता है.
MSCIT क्या है?
यह एक डिजिटल लिटरेसी कोर्स है जो MSCIT महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (MKCL) की एक पहल है. जिसकी शुरुआत वर्ष 2001 में पहली बार की गई थी. यह भारत के सबसे लोकप्रिय आईटी कोर्स में से एक माना जाता है.
बेहतरीन शिक्षण की वजह से वर्षों से छात्रों के बीच यह एक भरोसेमंद कोर्स रहा है.
हालांकि, शुरुआत में MSCIT कोर्स स्टुडेंट्स द्वारा सिर्फ इसलिए भी किया जाता था कि यह सरकारी नौकरी के लिए आवश्यक था.
परंतु, बदलते समय के साथ कोर्स के पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव आया है. दैनिक कार्यों या जॉब के लिए जो स्टुडेंट्स कंप्यूटर में निपुणता चाहते हैं उनके लिए अब यह आवश्यक हो चुका है.
MSCIT Computer के क्षेत्र में छात्रों को बदलते समय के साथ अपडेटेड कोर्स मुहैया करवाता है. इस कोर्स की तुलना आप CCC Computer Course से कर सकते हैं जो एक देशव्यापी डिजिटल साक्षरता कोर्स है.
MSCIT कोर्स की जानकारी?
MSCIT Course को करने हेतु आपके पास दो विकल्प हैं. आप या तो IT जागरूकता बढ़ाने के लिए इस कोर्स को कर सकते हैं. या फिर आप जॉब करने के लिए इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं.
आइए पहले बात करते हैं IT Awareness की:
#1 IT Awareness Mode
IT Awareness के पाठ्यक्रम में निम्न श्रेणी के अंतर्गत आने वाले लोग हिस्सा ले सकते हैं.
- स्कूली स्टुडेंट्स
- शिक्षक
- सरकारी तथा अर्ध सरकारी कर्मचारी
- ग्रहणी
- वरिष्ठ नागरिक
या फिर वह व्यक्ति जो कंप्यूटर के क्षेत्र में कुछ बेसिक जानकारी प्राप्त करने का इच्छुक हो!
IT Awareness Syllabus
इस Mode में कुल 50 सत्र (Sessions) होंगे जिन सेशंस के अंदर निम्नलिखित विषय पढ़ाए जाएंगे.
Session 01-05: इस सत्र में छात्रों को कंप्यूटर की मूलभूत जानकारियां तथा कंप्यूटर गेम्स से अवगत कराया जाता है.
Session 06 to 40: दूसरे सत्र में छात्रों को ऑफिस स्किल्स दी जाती हैं जो उन्हें अपने दैनिक जीवन के क्रियाकलापों को करने में मदद करती है.
Session 41 to 50: तीसरे तथा अंतिम सेशन में कुछ प्रभावी मॉड्यूल दिए गए हैं. जिसमें आपको शुरुआत से प्रोग्रामिंग के बेसिक से लेकर बेसिक फ्रीलांसिंग कार्यों से जुड़ी जानकारी दी जाती है.
इन सत्र में पढ़ाए गई विषयों के बाद कोर्स के अंत में आपसे Basic Office Skills, क्वेश्चंस या असाइनमेंट पूछे जाते हैं जो सामान्यतः आसान होते हैं.
इसके अलावा इस कोर्स में छात्रों के पास एडीशनल सब्जेक्ट के तौर पर किसी टॉपिक्स से जुड़ी गहन जानकारी प्राप्त करने हेतु कुछ टॉपिक्स दिए गए होते हैं. छात्र अपनी मर्जी से किसी भी टॉपिक को डिटेल से सीख समझ सकता है.
Optional Subjects (ऐच्छिक विषय)
- Basics of Programming
- Scratch Programming Basics
- Scratch Programming 01
- Scratch Programming 02
- Scratch Programming 03
- Scratch Programming 04
- Scratch Programming 05
- Scratch Programming 06
- Scratch Programming 07
- Scratch Programming 08
- Scratch Programming 09
- Scratch Programming 10
- Photo Retouching and Editing
- Photo Background Remover
- World of Graphic Design
- Certificate Designer
- Newspaper Advertisement Designer
- Business Card Designer
- Corporate Gift: T-Shirt Designer
- Corporate Gift: Mug Designer
- Social Media Promotional Creatives
- Brochure Designer
- Job Readiness
अगर आप जॉब की तैयारी करने हेतु कंप्यूटर में आवश्यक कौशल प्राप्त करना चाहते हैं. तो आप MSCIT के दूसरे Mode (Job Readiness Mode) का चयन कर सकते हैं. यह कोर्स कोई भी वह व्यक्ति कर सकता है जो सरकारी या निजी जॉब पाना चाहता हो.
#2 Job Readiness Mode Course कौन कौन कर सकता है?
- वे लोग जो अपनी पहली नौकरी ढूंढ रहे हैं
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र
- वे जो अपने कौशल को बढ़ाकर जॉब में अपना प्रमोशन पाना चाहते हैं
- या फिर वे लोग जो फ्रीलांसिंग की शुरुआत करना चाहते हैं
इस कोर्स में कुल 50 सेशन कराए जाएंगे. जिनमें प्रत्येक सेशन के अंतर्गत निम्नलिखित टॉपिक्स पर जानकारी थ्योरी एवं प्रैक्टिकल के रूप में मिलेगी.
Sessions 01 to 05: पहले सत्र में जॉब प्राप्त करने से जुड़ी बेसिक जानकारी पर फोकस किया जाता है. जिसमें Job Readiness को समझना विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर देखना तथा Job Roles, Job Readiness Toolkit इत्यादि की जानकारी मिलेगी.
Session 06 to 40: इस सत्र में जॉब प्राप्त करने हेतु सभी आवश्यक ऑफिस स्किल्स तथा हमारे दैनिक जीवन में काम आने वाली स्किल्स आवेदकों को दी जाती है.
Session 41 to 50: तीसरे सत्र में दिए गए 10 modules जॉब प्राप्त करने हेतु विभिन्न सेक्टर्स की जानकारी देते हैं.
कोर्स के खत्म होने के पश्चात परीक्षा हेतु टेस्ट में ऑफिस स्किल्स से जुड़े मध्यम एवम् जटिल प्रश्न पूछे जाते हैं.
Optional Subjects (ऐच्छिक विषय)
- Book Cover Designer
- Excel Template Designer
- Photo Retouching and Editing
- Data Organiser in Excel
- Photo Background Remover
- Excel Workbook Manager
- Corporate Gift: T-Shirt Designer
- Basic Dashboard Creator in Excel
- Business Card Designer
- Data Analyzer in Excel using Pivot Table
- Chart Creator in Excel
- Basic Financial Analyzer in Excel
- Scenario Manager in Excel
- Excel Form Creator
- Brochure Designer
- Digital Tracing (Vector)
- Certificate Designer
- Wedding Invitation Designer
- Social Media Promotional’ s Designer and Marketer
- Flyer Designer
- Corporate Gift: Mug Designer
- Corporate Event Invitation Card Designer
- Web Banner Designer
- Magazine Cover Designer
- Slideshows & Promo Videos Creator
- Poster Designer
- Data Entry Operator
- Newspaper Advertisement Designer
- Web Design Assistant (Wix)
- World of Graphic Design
- Social Media Promotional Creatives
- Basics of Programming
- SCRATCH Programming (Basics)
- 3D Modelling Product Design
- 3D UV Texturing and Mapping Artist
- Studio Lighting
MSCIT कोर्स करने हेतु योग्यता?
MS CIT कोर्स करने हेतु कुछ विशेष क्वालीफिकेशंस की आवश्यकता नहीं होती. लेकिन अगर आपको Information Technology को सीखने समझने में बेहद रूचि है तो फिर आप MSCIT के किसी भी कोर्स को कर सकते हैं.
आपके पास कम से कम 10वीं पास सर्टिफिकेट होना चाहिए. हालांकि यह अत्यंत आवश्यक नहीं है कई बार इस कोर्स के बिना भी आपको एडमिशन मिल जाता है.
MSCIT कोर्स की अवधि – Duration of MSCIT Course
कोर्स के पाठ्यक्रम के अनुसार इसकी अवधि को घंटों के अनुसार बांटा गया है जो कि निम्नलिखित है-
- eLearning of Classroom Content 50 (1 Hour Per Day)
- eLearning of Lab Content on Computer and Smart phone 50 (1 Hour Per Day)
- Book Reading, Self-Study, Revision and Practice 44 Hours
इस प्रकार इस समय का कुल योग निकाला जाए तो इस कोर्स की संपूर्ण अवधि 144 घंटे होती है.
कोर्स की फीस – Fees of MSCIT Course
फीस का भुगतान करने के दो विकल्प हैं या तो एक बारी में पूरा नगद जमा कर सकते हैं या फिर कोर्स की फीस को किस्तों में भरा जा सकता है.
Mumbai Metropolitan Region Development Authority (MMRDA) के अन्तर्गत पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए:
- Single Instalment Total fee – 4500/
- Two Instalments 2350 + 2350
इसके अलावा महाराष्ट्र के अलावा एमएससीआईटी कोर्स में हिस्सा लेने वाले छात्रों के लिए फीस का विवरण इस प्रकार है:
- Single Instalment – 4000
- Two Instalments – 2100 + 2100
MSCIT Course Full Syllabus in Hindi
यह कोर्स विभिन्न उम्र के लोगों के लिए है जहां से वे डिजिटल प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं. एक छात्र से लेकर नौकरी पेशा या फिर बुजुर्ग व्यक्ति भी इस कोर्स में भाग लेकर डिजिटली स्किल्स सीख सकते हैं.
MSCIT के कोर्सेज में दिए गए मॉडल्स से 200 से ज्यादा Skills सीखी जा सकती है, जिनमें से प्रमुख Skills नीचे दी गई है.
#1 Typing Skills
MSCIT आपको साइंटिफिक तरीकों से इंग्लिश, हिंदी, मराठी में बिना अशुद्धि के तेजी से टाइपिंग करने का प्रशिक्षण देता है. जिससे आप कंप्यूटर पर बिना कीबोर्ड को देखे तेजी से टाइप करने का हुनर सीख पाते हैं.
#2 21st Century Job Skills
21वीं सदी में मशीन इंसानी कार्यों को सफलतापूर्वक कर रही हैं! अतः ऑफिस में या वर्क प्लेस में अपने कार्यों को और अधिक शीघ्रता से और प्रभावी तरीके से करने के लिए आपको Office Automation Tools की जानकारी मिलती है.
#3 21st Century Daily Life Skills Websites and Apps
खुद की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और जीवन को और आसान बनाने के लिए मोबाइल में मौजूद Application/Websites का इस्तेमाल करना सीखना.
#4 21st Century Citizenship Skills
अधिक उम्र के लोगों को एमएससीआईटी वह Skill देता है जिससे वे विभिन्न Government Services/Schemes सीख सके.
#5 21st Century Study Skills
21वीं सदी में गूगल, यूट्यूब ने जानकारियां हासिल करने का तरीका ही बदल दिया है. एक छात्र के तौर पर कैसे आप इंटरनेट का इस्तेमाल बेहतर शिक्षा के लिए कर सकते हैं? वह कौशल एमएससीआईटी देता है.
#6 IT Concepts and General Awareness
रोजाना आईटी क्षेत्र में नए नए अविष्कार एवं खोजें हो रही हैं! तो अगर आप आईटी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते तो यहां से आप उचित कौशल सीखने की शुरुआत कर सकते हैं.
#7 Go Green
Computer, Mobile जैसे गैजेट आज हमारे जीवन का अभिन्न अंग हो चुके हैं. लेकिन कैसे इनका उपयोग करते हुए एक Eco फ्रेंडली वातावरण बनाया जा सकता है यह भी जानकारियां मिलती है.
#8 Netiquettes
साइबर वर्ल्ड में कैसे आप ऑनलाइन इंटरनेट पर अच्छा व्यवहार कर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ा सकते हैं वह Skill भी आपको इस कोर्स में मिलती हैं.
#9 Cybersecurity Skills
इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं तो जोखिम की संभावनाएं बनी रहती हैं तो Cyber Security और Safety Tips की प्रैक्टिस आपको इस कोर्स में मिलती है.
MSCIT कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन कैसे लें?
MSCIT कोर्स को करके अब आप लॉकडाउन में घर बैठे डिजिटल साक्षर बन सकते हैं. क्योंकि MSCIT कोचिंग सेंटर के साथ-साथ ऑनलाइन टीचिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराता है. आइए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कैसे आप MSCIT के ऑनलाइन कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.
MSCIT में ऑनलाइन एडमिशन लेने का तरीका?
Step: #1 – mkcl.org/join पर जाएं
सबसे पहले आपको MKCL की वेबसाइट पर जाना हैं. इस वेबसाइट पर आने के बाद यहां आपको Online Enrollment की जानकारी मिल जाएगी तो यहां से ऑनलाइन एडमिशन लेने के लिए आप Enroll Now के बटन पर क्लिक करे.
Step: #2 – अपनी जानकारी भरें
अब एक नया पेज ओपन होगा यहां दिए गए पेज में आपको नीचे दी गई जानकारियां भरनी होंगी.
- नाम
- जन्मतिथि डालें
- लिंग का चयन करें
- मोबाइल नंबर दर्ज करें.
उसके बाद आपको अपनी Contact Information भरनी होगी.
अब अंत में Exam Sheet और नियम & शर्तों को मानते हुए चेक बॉक्स पर Tick करें.
Step: #3 – OTP भरें
अब Send OTP बटन पर क्लिक करें अब आपके नंबर पर एक OTP जाएगा उस ओटीपी को नीचे दर्ज करके Proceed के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े.
Step: #4 – सेंटर चुने
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा यहां आपको अपनी इंक्वायरी ID मिल जाएगी. अब आपके सामने तीन ऑप्शन दिए गए हैं आप इनमें से कोई भी ऑप्शन को चुन सकते हैं
और फिर Find Center के बटन पर क्लिक करें. उसके बाद Select A Center के बटन पर क्लिक करें अब साल सारी जानकारियां देखने के बाद अगले स्टेप में आपको कोर्स की पेमेंट पे करनी है तो Proceed के बटन पर क्लिक करें
Step: #5 – पेमेंट करें
अब यहां आपको Universal Payment System स्क्रीन पर दिखाई देगा तो आप सबमिट के बटन पर क्लिक करें. अब Pay Now के बटन पर क्लिक करें.
अब कोई भी ऑनलाइन पेमेंट मोड़ सेलेक्ट करें. और Payment करने के बाद आपको मैसेज में एक Learner Code मिलेगा जिस कोड के जरिए आप MSCIT के ऐप में Login कर कोर्स को Access कर सकते है.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में हमने आपको MSCIT Computer Course के बारे में पूरी जानकारी दी हैं. और आपको बताया है कि कैसे आप इस कोर्स में ऑनलाइन एडमिशन लेकर खुद को डिजिटल साक्षर बना सकते हैं.
आपने जाना कि MSCIT कोर्स क्या होता है, इस कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाता है, किन सरकारी जॉब्स के लिए यह कोर्स मान्य है.
साथ ही MSCIT कोर्स का सिलेबस एवं इस कोर्स की फीस के बारे में भी आपने जाना है.
हमे उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आएगा और आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
Kam se Kam kitna samay me yah course khatam ho sakta hai
रोहित जी, यह कोर्स 3 महिने का होता है.
Hame bhi sikhna hai per online without fees kya ye possible hai
This is really a great piece of information, Thanks for sharing this post with us.