WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

WhatsApp पर डॉक्युमेंट फाइल भेजने की पूरी जानकारी हिंदी में

इस Tutorial में हम आपको WhatsApp पर Documents Send करने की पूरी जानकारी देंगे. आप जानेंग़े कि WhatsApp पर Document Send कैसे करें – How to Share Documents on WhatsApp in Hindi? Document Share करने के लिए क्या-क्या चाहिए WhatsApp पर Attachment के रूप में हम डॉक्युमेंट भी शेयर कर सकते हैं. और जिस तरह हम अपने दोस्तों के साथ अपनी फोटों, विडियों आदि शेयर करते हैं. ठीक उसी प्रकार हम डॉक्युमेंट भी शेयर कर सकते हैं WhatsApp का Document Share Feature हमारे लिए बहुत काम का साबित हो सकता हैं. इसके द्वारा हम इंटरनेट के माध्यम से सुरक्षित और तेज तरीके से एक-दूसरे को दस्तावेज, फाईल, नोट्स भेज एवं पाप्त कर सकते हैं.

WhatsApp पर Document Share से पहले ध्यान रखें

  • दोनों व्यक्तियों के पास चालु वाट्सएप अकाउंट होना चाहिए.
  • जिस डॉक्युमेंट/फाईल को भेजना चाहते हैं वह फाईल मोबाईल फोन में होनी चाहिए.
  • चालु इंटरनेट डाटा पैक होना चाहिए.

WhatsApp पर Document Send करने का Step-by-Step तरीका

Step: #1

आपके फोन में इंस्टॉल वाट्सएप को लॉच कीजिए. इसे लॉच करने के लिए बस इसके ऊपर हल्के से टैप कीजिए.

Launch WhatsApp in Hindi

Step: #2

अब आपके सामने वाट्सएप खुल गया हैं. यहाँ से आप जिस व्यक्ति को डॉक्युमेंट भेजना चाहते हैं. उसके ऊपर टैप करके उसे चुनिए.

Select a Chat to Share Document with in Hindi

Step: #3

अब Text Bar में मौजूद Paper Clip Icon पर टैप कीजिए. ऐसा करने पर आपके सामने WhatsApp Attachment विकल्प खुल जायेगा. से यहाँ से आप Document पर टैप कीजिए.

Tap on Paper Clip Icon to Select Documents in Hindi

Step:#4

अब आप जिस डॉक्युमेंट/फाईल को शेयर करना चाहते हैं उसके ऊपर टैप करके उसे चुनिए और Send बटन पर टैप करके फाईल को भेज दीजिए.

Select a Document to Share in Hindi

बधाई हो! आपकी फाईल शेयर हो चुकि हैं. जिसे आप Conversation में देख सकते हैं.

आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको WhatsApp पर चैट करने का तरीका बताया हैं. और साथ में WhatsApp Chat Interface यानि WhatsApp Chat Layout की पूरी जानकारी दी हैं. और WhatsApp Chat में मौजूद आइकन और बटन के नाम और उनका उपयोग के बारे में भी आपने जाना हैं. हमे उम्मीद हैं कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.

WhatsApp पर Document Send कैसे करे? – Quick Guide

  • WhatsApp Launch करें.
  • Chat का चुनाव कीजिए
  • अपना Document Select कीजिए
  • और भेज दीजिए
  • बस हो गया

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel