भारत एक घनी आबादि वाला देश है. जिसके निवासी अधिकतर ग्रामीण इलाकों में अपना गुजर बसर करते है. इनको बुनियादि सेवाएं मुहैया कराने के लिए सरकारों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पडता है.
इन सुविधाओं में बैंकिंग सेवा भी शामिल है. बैंक शाखाएं हर जगह नहीं हो सकती है. इसलिए सुदूर रहने वाले बैंकिंग सेवाओं से या तो वंचित रहते है या फिर उन्हे इसके लिए तहसील मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालों तक का सफर करना पडता है.
इन सभी समस्याओं का समाधान निकाला AePS यानि आधार आधारित भुगतान प्रणाली. इसके द्वारा सुदूर इलाकों तक भी बैंकों की पहुँच सुनिश्चित हो पाई है.
इस लेख में हम AePS क्या हैं (What is AePS in Hindi?) तथा इसका उपयोग कैसे करते है? आदि के बारे में पूरी जानकारी दे रहे है. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस लेख को निम्न भागों में बांटा है.
Table of Content
AePS क्या है – What is AePS?
AePS एक आधार-आधारित भुगतान प्रणाली है. जिसके द्वारा अंतर-वित्तिय बैंकिंग लेनदेन समावेशन आसानी से हो पाता हैं. इसे NPCI (National Payment Corporation of India) ने भारतीय रिजर्व बैंक तथा सदस्य बैंकों की सलाह से विकसित किया हैं. जिसका उद्देश्य बैंकिंग़ से वंचित इलाकों में बैंकिंग सेवाएं मुहैया कराना हैं.
इस सिस्टम के द्वारा लेनदेन बहुत आसान हो गया है. अब ग्राहकों को पैसा निकालने के लिए और जमा कराने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है. और ना उन्हे बैंक पासबुक/डेबिट कार्ड आदि साथ रखने का झंझट है. बस आधार नंबर से उनके बेसिक बैंकिंग काम घर या फिर घर के नजदीक ही पूरे हो जाते हैं.
जिन क्षेत्रों में बैंक शाखाएं नहीं होती है. उन क्षेत्रों के लोगों के लिए यह Aadhaar-Based Payment System एक वरदान साबित हुआ है. क्योंकि, अब बैंक इनके पास ही आ गये हैं. इन्हे बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं हैं.
दरअसल, NePS का उपयोग एक बैंक मित्र (Bank Correspondent – BC) की सहायता से किया जाता है. Bank BC के पास Micro ATM/ PoS मशीन होती है जिसके साथ बायोमैट्रिक डिवाइस जुडा रहता है.
ग्राहक अपनी आधार संख्या दर्ज करता है और जमा/निकासी रकम बताकर अगुंठा से या फिर आंख की पुतली का फोटू से पहचान को प्रमाणित करता है. पहचान की पुष्टि हो जाने के बाद लेनदेन पूरा हो जाता है.
विडियो देंखे
AePS के द्वारा उपलब्ध सेवाएं
AePS द्वारा ग्राहकों को वित्तिय तथा गैर-वित्तिय दोनों प्रकार की सेवाएं मुहैया कराई जाती है. जिनका विवरण इस प्रकार है.
- नगद निकासी
- नगद जमा
- अंतर बैंक फंड ट्रांसफर
- खाते का मिनि विवरण
- बैलेंस पूछताछ
मनी ट्रांसफर का कार्य संबंधित बैंक का BC ही कर सकता है. शेष सेवाएं किसी भी बैंक मित्र द्वारा ली जा सकती हैं. इसलिए AePS से एक चलता-फिरता बैंकिंग सिस्टम तैयार हो गया है. अब कहीं भी बैंकिंग़ कर सकते हैं. जिसे अंग्रेजी में ‘Banking on the Go’ कहा जाता हैं.
AePS के फायदें – Advantages of AePS
AePS का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ है कि इससे बैंकिगं से वंचित सुदूर इलाकों (Remote Areas) तक भी बैंकों की पहुँच सुनिश्चित हो गई हैं. यह भारत सरकार तथा संबंधित संस्थाओं के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं.
इस पेमेंट सिस्टम के निम्न फायदें है.
- गाहकों को घर बैठे-बैठे बैंकिंग सेवाएं मिल रही है
- वे पैसा जमा कराने तथा निकालने के लिए शहरों तथा तहसील/जिला मुख्यालयों में उपलब्ध बैंकों की शाखाओं में जाने से बच रहे हैं
- वित्तिय लेनदेन करने के लिए पासबुक, डेबिट कार्ड आदि साथ लाने की जरुरत खत्म
- खाते की जानकारी (खाता नंबर, खाताधारक का नाम, बैंक का नाम) आदि याद रखने का झंझंट से आजादी
- हस्ताक्षर किये बिना और अगुंठा लगाए बिना ही लेनदेन संभव. और पर्ची भरने की भी कोई आवश्यकता नहीं
- केवल आधार संख्या और फिंगरप्रिंट से लेनदेन की सुविधा
- एक सुरक्षित और तेज भुगतान प्रणाली है
- मुफ्त सुविधा
- अंतर बैंकिये लेनदेन संभव (एक बैंक से दूसरे बैंक में फंड ट्रांसफर करना)
- विभिन्न सरकार योजनाओं यथा नरेगा, सामाजित सुरक्षा पेंशन आदि का त्वरित भुगतान
ध्यान दें
आधार-आधारित भुगतान प्रणाली ग्राहकों के लिए मुफ्त है. मगर कुछ बैंक शुलक भी वसूल करते है. जिसके बारे में आप अधिक जानकारी बैंक मित्र से ले सकते हैं.
AePS से लेनदे करने के लिए आवश्यक चीजें
Aadhaar-Based Payment System किसी प्रकार का कागज या डेबिट कार्ड/एटीएम कार्ड की मांग नहीं करता है. मगर, ग्राहक का बैंक खाता आधार से जुड़ा रहना इसकी बुनियादी जरूरत है. नहीं तो ग्राहक के लिए यह प्रणाली बेकार है.
AePS लेनेदे के लिए निम्न बुनियादी चीजों की जरूरत पड़ती हैं.
- आधार संख्या
- खाताधारक का फिंगरप्रिंट या आंख की पुतली का फोटू
- बैंक या IIN (Issuer Identification Number)
- बैंक मित्र या BC – Bank Correspondent
- Micro ATM/PoS मशीन बायोमैट्रिक डिवाइस के साथ
इसका मतलब यह है कि आप सिर्फ आधार संख्या से पूरा लेनदेन कर कर सकते है. खाता संख्या, खाताधारक का नाम, बैंका शाखा का नाम आदि फालतु की जानकारी याद रखने की कोई जरुरत नहीं हैं.
AePS का उपयोग कैसे करें – How to Use AePS?
- अपने नजदीकि बैंक मित्र के पास जाएं या फिर उसे अपने घर भी बुला सकते है (अगर ऐसा करना संभव है तब).
- बैंक मित्र के पास मौजूद मशिन में अपनी आधार संख्या दर्ज कीजिए या फिर बैंक मित्र को अपना आधार कार्ड पकड़ा दीजिए वे दर्ज कर देगा.
- इसके बाद लेनदेन का प्रकार का चुनिए:
- नगद निकासी
- नगद जमा
- फंड ट्रांसफर
- बैलेंस पूछताछ
- मिनि विवरण
- अब अपना बैंक का चुनाव कीजिए या फिर बैंक मित्र से करवा लिजिए.
- लेनदेन की राशि दर्ज कीजिए.
- अपना फिंगरप्रिंट लगाकर या फिर पुतली का फोटू खिंचाकर पहचान की पुष्टि करा लिजिए.
- पहचान पुष्टि होने के पश्चात लेनदे पूरा हो जाएग. अपनी रिसिप्ट लेना ना भूलें.
AePS कितना सुरक्षित हैं – Is AePS Secure?
AePS शत-प्रतिशत सुरक्षित भुगतान प्रणाली हैं. इसके सुरक्षित होने के पीछे दो कारण है.
- बैंक खाता की जानकारी की जरुरत नहीं
- आधार से प्रमाणिकरण
बैंक खाता की जानकारी की जरूरत नहीं
इस पेमेंट सिस्टम के द्वारा बैंकिंग लेनदेन करने के लिए ग्राहक को अपने खाता से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी का विवरण दर्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैं.
इसलिए तीसरे इंसान को मालूम ही नहीं चलता कि लेनदेन किस खाता से हो रहा हैं. जब खाते की जानकारी नहीं होगी तो उसके साथ कैसा खतरा?
आधार से प्रमाणिकरण
आधार कार्ड इस भुगतान प्रणाली का केंद्र बिंदु है. क्योंकि यह पूरी भुगतान प्रणालि केवल आधार पर निर्भर है. इस सिस्टम का आधार ही आधार हैं.
आधार कार्ड एक विशिष्ट पहचान पत्र है. जिसमें व्यक्ति की अन्य जानकारी के साथ अंगुलियों के निशान तथा पूतली का फोटू मौजूद रहता है. इस जानकारी को बायोमैट्रिक डेटा कहते हैं. अन्य व्यक्ति से इसका मिलान नहीं हो सकता है.
जब AePS से लेनदेन होता है तो ग्राहक आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद इसकी पुष्टि फिंगरप्रिंट या पुतली से करता है. इस डेटा का मिलान UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के डेटा सेंटरों में मौजूद डेटा से होता है. यदि डेटा मिल जाता है तो लेनदेन पूरा हो जाता है. अन्यथा असफल हो जाता है.
इसलिए यह प्रणाली 100% सुरक्षित साबित हुई है.
आपने क्या सीखा?
इस लेख में हमने आपको AePS के बारे में पूरी जानकारी दी है. आपने जाना कि AePS क्या होता है? इसके फायदे और उपलब्ध सेवाएं क्या हैं? तथा इसका उपयोग करने का तरिका भी आपने जाना है. हमे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.
#BeDigital
आधार कार्ड से 10000 रू. से अधिक रूपये निकाल सकते हैं क्या❓
Mera khata Canara Bank moth jila Jhansi mein hi mein uska khata dharak hun dinank 21-6-2021 ko20,000 rupaye khate Gaye iske bad 22-6-2021 ko 20000 rupaye ka transaction hua jab ki maine koi Atm fingerprint ka upyog nahin kiya is apps se farji tarike se paise ratri mein nikale ja rahe hain mujhe mere abhi tak 40,000 rupaye prapt nahin hue hain sar is apps ko use karne Wale ki transaction ID number se a detail nikaalne ka Tarika bataen ki apps kiske naam se chal raha hai end farji Paisa kis khate mein pahunch raha hai
दिलिप जी, इस मामले में आप या तो AePS सेवा प्रदाता से संपर्क कीजिए या फिर बैंक से संपर्क कीजिए. वे ही इस मामले को सुलझा सकते हैं.
Maine aeps (bc)point par jakar atm se 6000 cash withdrawal kiya lekin paisa account se deduct ho gya lekin bc point wala keh raha h transaction ruk gya h or ye mere khate me refund ho jayega lekin abhi tak nahi hua 9 month ho gye please suggest sir
राजेश जी, इस मामले को AePS और बैंक वाले ही सुलझा सकते हैं. इसलिए, इन दोनों पार्टियों से संपर्क में रहिए.
Mai divyapay use karta hu, aaj maine jab aeps tranjection kiya to mere bank account me paisa nhi pahucha,jab maine chek kiya to likha tha ki aeps redeem
आशीष जी, आप AePS मशीन वालों से संपर्क कीजिए.
Hone Apna paisa aeps ke madhyam se nikala hmare account se paisa kat gaya lekin paisa nikalne wala ne bola ki uske pas paisa add nahi hua jiske karan usne mughe paisa nahi diya iska kay maatlab hai
सोनु जी, कभी-कभी ट्रांजेक्शन होने में देरी हो जाती है या फिर कोई तकनीकि खामि के चलते मशीन में दिखाई नही देता है. लेकिन, इस तरह की कमी आने पर आप मशीन वाले से ही पूछताछ करें और थोडा इंतजार करें.
AEPS CW txn chagrge free hai fir kew kata mere account se
Sir ji paynearboy chalate hai magar hamara account servings hai to hamara sal ka trajection 5 lakh se jyada ho jayenga to kya hamara itr bharna padenga eske bareme bataea pls
मुकेश जी, ITR भरना हमेशा ही समझदारी भरा काम है. चाहे फिर आप व्यक्तिगत इनकम टैक्स रिटर्न भरे या फिर बिजनेस के लिए. इसे फाइल करने का कोई नुकसान नही बल्कि कई फायदें ही होते है. जिनके बारे में आप किसी सीए या फिर ITR Experts से जान सकते है.
सर मुझे अगर ये ID लेनी है तो मुझे क्या करना पडेगा। ।
बलदेव जी, इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको संबंधित बैंक से संपर्क करना पड़ेगा. मतलब, आप जिस बैंक से इस सुविधा को चालु करवाना चाहते है उसे बैंक में जाकर चालु करवा लिजिए. इसके बाद सभी बैंक्स से पैसा निकाल पाएंगे.
ध्यान रखें.
यह सुविधा आम नागरिक को नहीं मिलती है. आपके पास ई-मित्र, कियोस्क सेंटर अथवा नागरिक सेवा केंद्र, रिचार्ज शॉप जैसा काम होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए बैंक से पुछे.
Sir hamare pas ye service Hai Kya iske liye hame bank se koi permission Leni padti Hai please bataye
राजेश जी, इस सर्विस को एक्टिव केवल बैंक ही करते है. क्योंकि पैसा तो आपको बैंक से ही निकालना है. इसलिए, बैंक से सम्पर्क जरूर करें.
sir ye sub kaise liya jayega, khan se or kaise shuru kren, plese call me 98xxxxxx05,98xxxxxx09
दिनेश जी, यह सिस्टम आपको बैंक तथा AePS उपलब्ध करवाने वाली अन्य फाइनेस कंपनियों से मिलता है. अधिकतर यह मशीन बिंक एजेंट्स यानि BC को मिलती है. इसलिए, आप बैंक से संपर्क करें.
Aeps से 10000 की राशि निकासी पर अधिकतम कितना रुपया कमिशन बैंक देती है?
लोकेश जी, इस बात के बारे में सारी जानकारी आपको संबंधित बैंक तथा AePS कंपनी से मिल सकती है.
Sir aeps se transfer Karen par pement success ho Jaya he or rupe Cass out bollet me nahi aate he kabhi kabhi or castumar ke account se pese bhi kat Kate he eska kya solution he Khan complete kare please tell me ESA mere sat bhot bar ho Chuka he Mene customer Ko Ghar se pese dene pad rage he Mene trangeksan pending ki request bhi bhej di he par koti solusan nahi huaa Abhi tak 7 din se Jada Ho Gaye he nahi pese customer ke account me refund hote he my contact number 84xx1xxx76
महेश चंद जी, इस बात की शिकायत आप मशीन बनाने वाली कंपनी से कीजिए. यानि आपने जहां से मशीन ली है जो इसे ऑपरेट करते है. उनसे शिकायत कीजिए. और बैंक में भी शिकायत डाल दीजिए.
Sir MERA BOI MAI ACCOUNT HAI MAI AEPS KE THROUGH EK DIN MAI KITNA PESA NIKAL SAKTA HU
धीरज जी, यह आपके खाते की सीमा पर निर्भर करता है. जिसे बैंक द्वारा निर्धारित किया जाता है. आप BOI की ब्रांच अथवा वेबसाइट पर जाकर इस लिमिट का पता कर सकते है. वैसे आमतौर पर यह लिमिट 50,000 रोजाना होती है.
Balance ki jankari kewal acc.holder k mobile pr hi aani chahiyay miscall alert se na ki agent ko . Not safe for senior citizen and innocent people if the agent is of not good quality of conduct. . Thanks
योगेश जी, आपके कीमती विचारों के लिए शुर्किया.
Sir mere dadaji ke 2000 rupye koyi AEPS chalne wale hi sayad utha liye he jese ki meredada ji mere gaw me hi ak online AEPS karne wale ke pas Apne pension Ko उठाने गए थे लेकिन वे अपने अंगूठे को morpho me diye the Lekin Sarwar uska down ho gya tha tab mere Dada ji Ko bole ki Abhi nahi hoga or jab mere Dada ji chale Gaye mere Dada ji ne jam apna bank passbook updet karaya to usme jo date- 08/04/2020, 2000 pension tha o uthaya huwa tha to aap please Bata sakte he ki ye information kiska he—– 08/04/2020 ,, 004626819161384408 AEPS OFFUS issuer WD
899481105212
AT 10521 DAU , RURAL BANKING GIT, MUMBAI
PLEASE MAY YOU GIVE ME SOME INFORMATION 😔😔😔😔😔 AND THANK YOU
अंसारी जी, आपकी घटना को सुनकर बहुत दु:ख हुआ. इस धरती पर ऐसे भी लोग रहते है!
खैर, अंसारी जी आप उसी ऑपरेटर के पास जाइए अगर वो आपकी बात मानता है तो ठीक है. नहीं तो उसके खिलाप शिकायत दर्ज करा दीजिए पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी के खिलाप. और एक शिकायत बैंक में भी दे दीजिए. बाकि हम किसी भी मशीन के बारे में कोई जानकारी नहीं निकाल सकते है.
Ek Bar angutha Lagane say pement nahi niklta Hai or sarve down hota Hai To uska payment nikal Jata Hai kya ?
राजकुमार जी, यह मशीन पहचान प्रमाणिक होने के बाद ही भुगतान देती है. इसलिए, जब भी आप पैसे निकाले तो आप इसे चलाने वाले से जानकारी जरुर कर लें.