WhatsApp Telegram
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की पूरी जानकारी हिंदी में

आयकर विभाग ने Income Tax Return के लिए पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया हैं. इसलिए पैन कार्ड धारकों को अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक (Link Aadhaar with PAN) करना पड रहा हैं.

Aadhaar Card se PAN Card Link Kaise Kare Online and SMS
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कैसे करें?

इसके अलावा अन्य वित्तिय सेवाओं के लिए भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरूरी हो गया हैं. मसल,

  • 50,000 से अधिक लेन-देन क़े लिऐ पैन कार्ड की आवश्यकता होती हैं
  • ITR की ई-फिलिंग कर लिए
  • डुप्लिकेट पैन कार्ड को पकडना और उन्हे रद्द करना

यदि आपने अभी तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नही करवाया है तो जल्दी करवा लिजिए. क्योंकि इस काम के लिए भारतीय आयकर विभाग द्वारा 31-03-2019 अंतिम दिन तय किया गया हैं.

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने का तरीका नीचे बताया जा रहा हैं.

  1. आधार कार्ड से पैन कार्ड ऑनलाईन लिंक करवाना
  2. SMS द्वारा आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करवाना

ऑनलाईन आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कैसे करवायें – Link Online Aadhaar with PAN Card in Hindi?

Step: #1

सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फिलिंग वेबसाईट पर जाइए. इस वेबसाईट पर आप नीचे बने बटन पर क्लिक करके पहुँच सकते हैं. या फिर ब्राउजर में https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home इस एड्रेस को लिखिए और विजिट कीजिए.

Arrow Down

ई-फिलिंग वेबसाईट पर जाएं

Step: #2

वेबसाईट पर पहुँचने के बाद बाएं तरफ कोने में Link Aadhaar बटन पर क्लिक कीजिए.

Link Aadhaar with PAN
ई-फिलिंग वेबसाईट पर आधार-लिकिंग बटन

Step: #3

ऐसा करने पर आपके सामने लिंक आधार कार्ड फॉर्म खुल जाएगा.

Link Aadhaar with PAN Card Form Fill This Carefully
आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने का फॉर्म भरकर सबमिट करें

अब इस फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी भरीए.

  • 1 – इस फील्ड में अपनी पैन कार्ड संख्या लिखिए.
  • 2 – यहाँ पर आधार कार्ड संख्या लिखिए
  • 3 – आधार कार्ड में दर्ज नाम लिखिए (वर्तनी त्रुटि ना करें जैसा नाम आधार कार्ड में लिखा हुआ हूं-ब-हूं ऐसा ही लिखें)
  • 4 – अगर आपके आधार कार्ड में जन्म दिनांक का केवल वर्ष अंकित है तो इस बॉक्स को चैक ü करें. अन्यथा रहने दें.
  • 5 – इस बॉक्स को भी चैक करें.
  • 6 – कैप्चा कोड को सही तरीके से समझे और इसके नीचे बने बॉक्स में टाईप करें.
  • 7 – यदि आपको देखने में परेशानी होती हैं तो आप कैप्चा के स्थान पर OTP से वेरीफाई करवा सकते हैं. यदि ऐस करना चाहते तब इस बॉक्स को चैक करें. अन्यथा छोड दें.

सारी जानकारी एक बार दुबारा जांच लें और जांचने के बाद Link Aadhaar बटन पर क्लिक कर दें.

Step: #4

Link Aadhaar पर क्लिक करते ही आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से सफलतापूर्वक जुड गया हैं. ऐसा मैसेज दिखाए देगा.  

Aadhaar with PAN Linking Successfully Message
आपका आधार कार्ड सफलतापूर्वक लिंक हो गया हैं.

Video देंखे


SMS द्वारा आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक कैसे करवाये – Link Aadhaar with PAN through SMS in Hindi?

Step: #1

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन का मैसेज एप ओपन कीजिए. और उसमें कुछ इस फॉर्मेट में अपना मैसेज तैयार कीजिए.

UIDPAN <आधार संख्या> <पैन कार्ड संखया>

मान लिजिए आपका आधार कार्ड संख्या 1000 2000 3000 हैं और आपकी पैन संखा BUE345J89A ये है. तो आपका मैसेज कुछ इस प्रकार लिखा जाएगा.

UIDPAN 1000 2000 3000 BUE345J89A

Step: #2

सब इस मैसेज को 567678 अथवा 56161 पर भेज दीजिए. आपका पैन कार्ड की रिक्वेस्ट तुरंत भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) पर पहुँच जाएगी. और आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक कर दिया जाएगा.


आपने क्या सीखा?

इस Tutorial में हमने आपको आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करवाने की पूरी जानकारी दी हैं. आपने जाना कि आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करवाते हैं? हमे उम्मीद है कि यह Tutorial आपके लिए उपयोगी साबित होगा.  

#BeDigital

Leave a Comment

Join WhatsApp Channel